इस खूबसूरत मंदिर की वास्तुकला अद्भुत है. यह ऐसा पवित्र स्थल है जहां भक्त भगवान रंगनाथ की पूजा करने आते हैं. मार्च-अप्रैल में वार्षिक ब्रह्मोत्सवम के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
रंगजी मंदिर मथुरा से लगभग 11 किलोमीटर दूर वृंदावन में स्थित है. सड़क मार्ग के जरिये यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. निकटतम हवाईअड्डे आगरा और दिल्ली में हैं, इसलिए देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होती.
इस मंदिर का मुख्य देवता भगवान रंगनाथ है, जो भगवान विष्णु का एक रूप है। प्रतिमा, जिसमें भगवान विष्णु को सर्प आदिशेष पर लेटे हुए दर्शाया गया है, एक भव्य दृश्य है, जो भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त करने और दिव्य आभा में खुद को डुबोने के लिए आकर्षित करता है.