हनुमान भक्तों के लिए संकट मोचन हनुमान मंदिर यह एक प्रमुख उपासना स्थल है और एक संकटमोचक और एक भक्त के तौर पर भगवान हनुमान की महिमा को दर्शाता है. मान्यता है कि भगवान राम के प्रति उनके अटूट समर्पण रखने वाले हनुमान अपने भक्तों की बाधाओं को दूर करने में जरा-सी भी देर नहीं लगाते हैं.
वाराणसी की भीड़भाड़ और तमाम हलचलों से थोड़ा दूर दक्षिणी इलाके में स्थित इस मंदिर तक पहुंचने के लिए स्थानीय परिवहन साधनों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अपने भक्तों के सारे संकट हर लेने वाले भगवान हनुमान की मूर्ति एकदम दिव्य अनुभूति कराने वाली है. उनका एक हाथ अपने हृदय पर है और दूसरे से भक्तों को अभयदान देने की मुद्रा में है. माना जाता है कि यह वही जगह है कि जहां हनुमान ने तुलसीदास जी को दर्शन दिए थे.