यमुना तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर के बारे में पौराणिक मान्यता है कि यहां मांगी हर मुराद पूरी होती है. शिव की सर्वव्यापकता के प्रतीक इस मंदिर में एक शिवलिंग है. खासकर महाशिवरात्रि पर यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. मान्यता है कि वनगमन से पहले प्रभु राम ने यहां पर शिव की आराधना की थी.
प्रयागराज में यमुना तट के पास स्थित इस मंदिर में सावन माह में शिव भक्तों का खास जमावड़ा होता है. बस अड्डे से इसकी दूरी ज्यादा नहीं है और आसानी से किसी भी स्थानीय साधन से पहुंचा जा सकता है.
श्री मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शिव अपने विविध रूपों में विद्मान हैं और सृजन, संरक्षण और संहार वाले स्वरूपों में उनकी पूजा की जाती है. तांत्रिक क्रियाओं के रहस्य भी लोगों में खासी उत्सुकता जगाते हैं.