महाशक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर

महत्व

देवी पार्वती के एक रूप में देवी कल्याणी देवी को समर्पित यह मंदिर दिव्य स्त्रीत्व, शक्ति और मातृत्व की गाथा दोहराता है. समृद्धि और कल्याण की कामना करने वाले उपासक इस मंदिर की ओर खिंचे चले आते हैं.

कैसे पहुँचें

यह अतिप्राचीन मंदिर तीर्थराज प्रयाग में कल्याणी देवी मोहल्ले में स्थित है. शहर के प्रमुख स्थलों से थोड़ी दूरी पर है और टैक्सी, ऑटो या रिक्शे से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

प्रमुख मूर्ति

देवी पार्वती का एक रूप ‘देवी कल्याणी देवी’ अपनी दिव्य शक्ति के लिए पूजनीय है. ऐसी मान्यता है कि दर्शन मात्र से जीवन की नई शुरूआत काफी सुखदायी होती है. मंदिर में वर्षभर लगातार देशभर से श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते रहते हैं.

फोटो
मंदिर अपने बाह्य हिस्से के सौंदर्य से ही आकर्षण जगाता है, यह प्रयागराज के आध्यात्मिक परिदृश्य में दिव्य ऊर्जा का प्रतीक है.
मंदिर का अग्रभाग भक्तों को दैवीय वातावरण का अनुभव कराता है.
इसका बाहरी हिस्सा श्रद्धालुओं को देवी की शक्ति का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता है.
यह मंदिर प्रयागराज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक महत्व को भी दर्शाता है.
मां कल्याणी देवी मंदिर देवी की दिव्य ऊर्जा से जगमगाता है.
बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति में मंदिर मां के जयकारों से गुंजायमान रहता है.
मंदिर का आंतरिक भाग प्रयागराज में दशकों से जारी भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है.
मां कल्याणी का दैवीय आशीर्वाद पाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त देवी मंदिर में जुटते हैं.
मां कल्याणी देवी मंदिर भक्तों को कृपा और सुरक्षा प्रदान करता है.
स्त्री शक्ति का दिव्य अवतार मां कल्याणी का मंदिर साहस और धैर्य की भावना से ओतप्रोत कर देता है.
मां की शरण में श्रद्धालु मानसिक झंझावातों से उबरकर आध्यामिक शांति के आगोश में समा जाते हैं.
यह मंदिर पूजा का केंद्र है, जहां भक्त प्रार्थना करते हैं और अनुष्ठान करते हैं.
कल्याणी देवी मंदिर देवी की दिव्य ऊर्जा से जगमगाता है, जो आस्था और भक्ति को प्रेरित करती है.
मार्ग
Select your City