देवी पार्वती के एक रूप में देवी कल्याणी देवी को समर्पित यह मंदिर दिव्य स्त्रीत्व, शक्ति और मातृत्व की गाथा दोहराता है. समृद्धि और कल्याण की कामना करने वाले उपासक इस मंदिर की ओर खिंचे चले आते हैं.
यह अतिप्राचीन मंदिर तीर्थराज प्रयाग में कल्याणी देवी मोहल्ले में स्थित है. शहर के प्रमुख स्थलों से थोड़ी दूरी पर है और टैक्सी, ऑटो या रिक्शे से आसानी से पहुंचा जा सकता है.
देवी पार्वती का एक रूप ‘देवी कल्याणी देवी’ अपनी दिव्य शक्ति के लिए पूजनीय है. ऐसी मान्यता है कि दर्शन मात्र से जीवन की नई शुरूआत काफी सुखदायी होती है. मंदिर में वर्षभर लगातार देशभर से श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते रहते हैं.