मां ललिता देवी मंदिर एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है और मान्यता है कि देवी ने पृथ्वी पर यहीं अवतार लिया था. बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस मंदिर में श्रद्धालु सुरक्षा और शक्ति का आशीर्वाद मांगने आते हैं. पौराणिक गाथाओं में वर्णित यह मंदिर हिंदू पूजा शैली की समृद्ध परंपरा का प्रतीक है. दैवीय कृपा और आशीर्वाद से जीवन की तमाम चुनौतियों से उबरने के लिए भक्त धार्मिक अनुष्ठान करते हैं.
नैमिषारण्य के सुरम्य वातावरण के बीच स्थित यह तीर्थस्थल लखनऊ से करीब 95 किलोमीटर दूर है. लखनऊ-दिल्ली रेलखंड के बीच स्थित नैमिषारण्य रेलवे स्टेशन पर उतरकर यहां तक बहुत आसानी से पहुंचा जा सकता है. हवाई यात्री कर रहे श्रद्धालु लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरकर बस और टैक्सी के जरिए यहां तक पहुंच सकते हैं.
शक्ति रूप में प्रतिष्ठापित मां ललिता देवी, जिन्हें अपने भक्तों का उद्धार और रक्षा करने वाली माना जाता है.