अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के लिए ख्यात श्री द्वारिकाधीश मंदिर आस्था का एक प्रमुख केंद्र है. भगवान कृष्ण को समर्पित यह मंदिर भक्ति के सार को समाहित किए हुए है और यहां पूरे उल्लास के साथ मनाए जाने वाले त्योहारों के साथ एक सांस्कृतिक धरोहर बना हुआ है. खासकर जन्माष्टमी के दौरान यहां दुनियाभर से भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
उत्तर प्रदेश के मध्य में स्थित श्री कृष्ण जन्मस्थली मथुरा रेल और सड़क मार्ग के जरिये आसानी से पहुंचा जा सकता है. मथुरा से निकटतम हवाईअड्डा करीब 50 किमी दूर आगरा में है.
श्रीकृष्ण जन्मस्थान में भगवान कृष्ण को ही पूजा जाता है, जो भगवान विष्णु के अवतार के रूप में प्रतिष्ठापित है. उनकी दैवीय लीलाएं और भगवद गीता का ज्ञान इस आध्यात्मिक केंद्र की थाती हैं और लाखों लोगों को प्रेम, कर्तव्य परायणता और आस्था के लिए प्रेरित करती हैं.