अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के लिए प्रसिद्ध, श्री द्वारिकाधीश मंदिर हिन्दू भक्ति का एक महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है। भगवान कृष्ण को समर्पित, यह मंदिर भक्ति के सार को समेटे हुए है और इसके जीवंत त्योहारों, विशेषकर जन्माष्टमी के दौरान, विश्व भर से भक्तों को आकर्षित करता है।
शहर के किसी भी हिस्से से स्थानीय परिवहन के जरिये मंदिर तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. मथुरा आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों और श्रद्धालुओं के दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा एक प्रमुख साधन है, जो मथुरा से करीब 147 किलोमीटर दूर है.
यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है, जिन्हें यहाँ द्वारिकाधीश, द्वारका के राजा के रूप में जाना जाता है। मंदिर में भगवान कृष्ण की प्रतिमा दिव्य आभा से दमकती है, जो जीवन की यात्रा में उनकी भूमिका को एक रक्षक और मार्गदर्शक के रूप में प्रतीकित करती है।