Hindi News
कहते हैं जियोपॉलिटिक्स में एक झटके में चीजें पूरी तरह बदल सकती हैं. जैसे नेताओं का दिया एक बयान ढीले पड़ते गठबंधनों को फिर से मजबूत कर सकता है तो खतरे की सोच को भी नए सिरे से बदल सकता है. और ठीक यही हुआ जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस पिछले हफ्ते (26-29 मार्च) अपने चार दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे.
मोहम्मद यूनुस ने वहां चीनी नेताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "पूर्वोत्तर भारत के सात राज्य, जिन्हें 'सेवेन सिस्टर' कहा जाता है, वो भारत का एक लैंडलॉक्ड (चारों तरफ जमीन से घिरा हुआ) इलाके हैं. उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. हम (बांग्लादेश) इस पूरे क्षेत्र के लिए महासागर के एकमात्र गार्डियन (संरक्षक) हैं."