Hindi News
मार्च की 31 तारीख यानी भारतीय सामानों पर अमेरिकी टैरिफ लगाए जाने से 2 दिन पहले अमेरिका में राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास ‘व्हाइट हाउस’ के बाहर भारी संख्या में पत्रकार जुटे थे. इन्हें ट्रंप सरकार की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट संबोधित कर रही थीं.
पत्रकारों से इसी बातचीत में कैरोलिन लेविट ने कहा, "भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100 फीसदी टैक्स वसूलता है. इतना ज्यादा टैक्स लेने की वजह से भारतीय बाजार में अमेरिकी सामान महंगे हो जाते हैं. इससे अमेरिका के सामानों का निर्यात लगभग असंभव हो जाता है.”