Hindi News
अप्रैल की 2 तारीख को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत करीब 50 देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अमेरिका ने सबसे ज्यादा कंबोडिया पर 49 फीसद टैरिफ, जबकि ब्राजील, ब्रिटेन समेत 10 देशों पर सबसे कम 10 फीसद टैरिफ लगाया है.
ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए भारत पर 26 फीसद टैरिफ लगाने का ऐलान किया. हालांकि, जब ट्रंप के दफ्तर से नया एग्जिक्यूटिव ऑर्डर का एनेक्सर जारी हुआ तो इसमें भारत पर लगने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 27 फीसद कर दिया गया.