Hindi News
जून के आखिरी दिनों से लेकर जुलाई के पहले हफ्ते तक में केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए अध्यक्ष की नियुक्ति की है. 3 जुलाई को पश्चिम बंगाल में भी नए अध्यक्ष के तौर पर राज्यसभा संसद समिक भट्टाचार्य के नाम की औपचारिक घोषणा होनी है.
इसके साथ ही यह संख्या 10 पर पहुंच जाएगी. 2 जुलाई को भट्टाचार्य ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा था. वे अकेले व्यक्ति हैं जिन्होंने इस पद के लिए पर्चा भरा है. पर्चा दाखिल करने के वक्त उनके साथ मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार भी थे. इससे साफ है कि उनके नाम की घोषणा की औपचारिकता ही बची है.