Hindi News
15 मई का दिन बिहार कांग्रेस के लिए बड़ा खूब अफरा-तफरी भरा रहा. इसलिए नहीं कि इस रोज पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी बिहार आए और दरभंगा और पटना में उन्होंने दो कार्यक्रम किए. इसलिए भी नहीं कि दरभंगा में प्रशासन ने आखिर-आखिर तक आंबेडकर छात्रावास में राहुल गांधी को मीटिंग करने की इजाजत नहीं दी.
राहुल और कांग्रेस के दूसरे नेताओं को तीन किलोमीटर तक पैदल चल कर आयोजन स्थल पर पहुंचना पड़ा. बहरहाल, बिहार कांग्रेस के लिए 15 मई का दिन अफरा-तफरी भरा इसलिए था कि पार्टी ने एक दिन में राज्य भर के 75 जगहों पर इसी तरह की 75 मीटिंग करने की तैयारी की थी, इसके लिए देश भर से बड़े-बड़े नेता आमंत्रित थे.