Hindi News
15 अक्टूबर की शाम जब टिकट की सूची लेकर बिहार कांग्रेस के नेता दिल्ली से पटना उतरे तो वहां उनके कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद थी. मगर वह भीड़ उनके स्वागत के लिए मौजूद नहीं थी, उसने अपने नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाया, शोर-शराबा किया और आपस में ही उलझ गए. जमकर मारपीट हुई.
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के सामने चार बार विधायक रह चुके गोपाल मंडल धरने पर बैठे थे, वे उठाए नहीं उठ रहे थे, आखिर पुलिस की मदद लेनी पड़ी. वे टिकट लेने की जिद पर अड़े थे. ठीक उसी वक्त उनके ही गृह जिले के JDU सांसद अजय मंडल ने चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की अनुमति मांगी. उनकी शिकायत थी कि टिकट बंटवारे में उनकी राय नहीं ली जा रही.