scorecardresearch

Hindi News

author
अपडेटेड 17 अक्टूबर 2025, 9:27 PM
Wax Museum built Ayodhya Ram temple.
इस संग्रहालय को दक्षिण भारतीय स्थापत्य शैली में बनाया गया है

अयोध्या में इस साल दीपोत्सव का रंग कुछ और गहरा होगा. लाखों दीयों की रोशनी के बीच चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर एक और आकर्षण उजाला बिखेरने को तैयार है, दुनिया का पहला रामायण-थीम आधारित वैक्स म्यूजियम. 6 करोड़ रुपये की लागत से बना यह संग्रहालय न सिर्फ भगवान राम के जीवन प्रसंगों को जीवंत करता है, बल्कि अयोध्या को एक नए सांस्कृतिक आकर्षण के रूप में स्थापित करने जा रहा है.

दीपोत्सव के मौके पर 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. 9,850 वर्ग फुट में फैला यह दो मंजिला वातानुकूलित संग्रहालय अयोध्या नगर निगम के सहयोग से तैयार हुआ है. इसमें रामायण के प्रमुख पात्रों- राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमान, विभीषण और रावण- की 50 जीवंत मोम मूर्तियां प्रदर्शित की गई हैं. हर मूर्ति, हर दृश्य एक प्रसंग कहता है, जैसे मानो समय पीछे लौट गया हो.

पूरी खबर पढें
Advertisement
 
Advertisement
 
Advertisement