पाइन लैब्स एक मर्चेंट प्लेटफॉर्म कंपनी है जिसने डेवलपर्स के लिए अपने एंड्रॉइड आधारित इन-स्टोर पेमेंट प्लेटफॉर्म के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (एपीआइ) शुरू करने की घोषणा की है. व्यापारियों एवं छोटे और मध्यम व्यवसायों के समाधान और उपयोग के लिए डेवलपर्स एपीआइ का उपयोग कर सकते हैं. एंड्रॉइड आधारित इन-स्टोर पेमेंट एपीआइ पाइन लैब्स डेवलपर पोर्टल पर रखे जाएंगे. पाइन लैब्स डेवलपर पोर्टल दुनिया भर के डेवलपर्स एवं विशेष रूप से भारत और अन्य एशियाई बाजारों के डेवलपर्स के लिए एक गंतव्य है. कंपनी ने डेवलपर्स के ऐप्स के लिए एक एप्लीकेशन स्टोर की भी घोषणा की है.
पाइन लैब्स के इन-स्टोर एंड्रॉइड एपीआई को एकीकृत करना आसान है और यह ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान, कस्टमर फीडबैक कैप्चर, यात्रा और टिकट करना, राइड शेयरिंग, फूड और ई-कॉमर्स डिलीवरी के क्षेत्रों में काम करने वाले डेवलपर्स के लिए बहुत सारे विकल्प देता है. एपीआई डेवलपर्स को तुरंत ग्राहकों के अनुकूल और ग्राहक-केंद्रित समाधान बनाने में मदद करेगा.
पाइन लैब्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विक्की बिंद्रा ने कहा, “एशिया पैसिफिक दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला डेवलपर क्षेत्र है. विश्लेषकों ने यह अनुमान लगाया है कि पांच वर्षों में यूनाइटेड स्टेट्स के मुकाबले भारत में डेवलपर समुदाय दुनिया में सबसे बड़ा होगा. हम चाहते हैं कि डेवलपर्स हमारे एपीआई का उपयोग करते हुए, दुनिया के इस हिस्से की फिनटेक चुनौतियां को हल करें. इसलिए, हमने डेवलपर समुदाय के लिए अपने इन-स्टोर और ऑनलाइन पेमेंट एपीआई की शुरुआत की है. ”
नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेस कंपनीस (एनएएसएससीओएम) के अनुसार, भारत में फिनटेक स्पेस में 900 से अधिक स्टार्ट-अप हैं और इनमें से लगभग आधे भुगतान या उधार स्पेस में हैं. बिंद्रा ने आगे कहा "हम एक ऐसे इकोसिस्टम के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं जो फिनटेक स्पेस में नए उत्पादों के सह-निर्माण को सहयोग करता है एवं व्यापारियों के ऑफ़लाइन और ऑनलाइन व्यवसायों को सशक्त बनाता है."
पाइन लैब्स के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, संजीव कुमार ने कहा, “स्मार्ट फोन और डिजिटल भुगतान के बढ़ावे के साथ, भुगतान सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवसायों के सबसे आवश्यक भाग के रूप में उभर रहा है. एक सहयोगी डेवलपर इकोसिस्टम एशिया में फिनटेक को जरूरी प्रोत्साहन प्रदान करेगा. हम चाहते हैं कि डेवलपर्स ‘प्लंब-एंड-प्ले’ करें एवं व्यापारियों के लिए एक आसान और सुरक्षित पेमेंट प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित नवीन समाधानों का निर्माण करें.”
पाइन लैब्स ने मई 2019 में ऑनलाइन भुगतान (पेमेंट गेटवे) एपीआई की शुरुआत की घोषणा की थी. ऑनलाइन पेमेंट एपीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, बैंक या ब्रांड ईएमआई, वॉलेट सहित दुसरे कई पेमेंट मोड द्वारा भुगतान स्वीकार करते हैं. यह इंटरनेट कॉमर्स के लिए एक सरल और अनुकूल विकल्प है. इन-स्टोर पेमेंट एंड्रॉइड एपीआई और ऑनलाइन पेमेंट एपीआई एक साथ लाखों डेवलपर्स को तेज़ी से अपने फिनटेक ऐप को बनाने और उसे मोनेटाइज करने में मदद करेंगे.
डेवलपर्स को कैसे होगा फायदाः
• उपयोग के विकास के लिए प्लंब-एंड-प्ले एपीआई आर्किटेक्चर
• सभी व्यापारियों के लिए निर्बाध भुगतान एकीकरण और वन-स्टॉप पेमेंट समाधान
• ओमनी-चैनल भुगतान समाधान का उपयोग करें
• मोबाइल और वेब दोनों प्लेटफार्म के लिए बनाएं
• ग्राहकों के अनुकूल एवं ग्राहक-केंद्रित समाधान बनाएं
• टेस्टिंग सैंडबॉक्स का लाभ उठाएं
***