scorecardresearch

अदम गोंडवी: सरजूपार की मोनालिसा खामोश है

अदम गोंडवी का असामयिक निधन बेहद दुखद समाचार है, क्योंकि  अभी उनकी उम्र कतई हमें छोड़कर जाने की नहीं थी. अब हमें उनकी रचनाओं के साथ जीना है. अदम गोंडवी से मेरी पहली मुलाकात नई दिल्ली के एक कवि सम्मेलन में हुई थी.

अदम गोंडवी
अदम गोंडवी
अपडेटेड 30 दिसंबर , 2011

अदम गोंडवी का असामयिक निधन बेहद दुखद समाचार है, क्योंकि अभी उनकी उम्र कतई हमें छोड़कर जाने की नहीं थी. अब हमें उनकी रचनाओं के साथ जीना है. अदम गोंडवी से मेरी पहली मुलाकात नई दिल्ली के एक कवि सम्मेलन में हुई थी. संभवतः '89 के अप्रैल में सुप्रसिद्घ रंगकर्मी सफदर हाशमी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यह सम्मेलन आयोजित किया गया था. वहां विष्णु नागर, इब्बार रब्बी, उदय प्रकाश, राजेश जोशी, मंगलेश डबराल समेत हमारे समय के एक बड़े कवि नागार्जुन भी उपस्थित थे.

28 दिसम्‍बर 2011: तस्‍वीरों में देखें इंडिया टुडे

वह पहली मुलाकात आज भी मेरे मन में ताजा है. वे एक आम गंवई किसान की तरह दिखते थे. उनमें गहरा जीवट और विश्वसनीयता थी. उनसे मिलते ही मुझे ऐसा लगा, मानो मैं उनसे पहले भी मिल चुका हूं. वह हमारे कस्बे, हमारे आसपास के जाने-पहचाने चेहरों जैसे लगते थे. साधारण कपड़ों में बिना किसी असहजता के उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया. वहां श्रोताओं में बहुत बड़ी संख्या दिल्ली विवि और जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों की थी.

21 दिसम्‍बर 2011: तस्‍वीरों में देखें इंडिया टुडे

अप्रैल की उस रात को मैं भूल नहीं सकता. कवि सम्मेलन सुबह पांच बजे तक चलता रहा. अदम गोंडवी से मिलते ही मुझे उनकी पंक्तियां याद आने लगी थीं. ऐसा कम ही होता है कि आप किसी कवि से मिलें और उसकी प्रिय रचनाएं, जो आपकी जबान पर रखी हैं, वे यकायक आपको याद आने लगें. अदम जब मंच पर आए तो देर तक दर्शक दीर्घा में तालियां बजती रहीं. ऐसी तालियां तब भी बजी थीं, जब नागार्जुन मंच पर आए थे.

कवि सम्मेलन जब शुरू हुआ तो श्रोता बार-बार अदम गोंडवी का नाम पुकारने लगे और उन्हें मंच पर बुलाने का आग्रह करने लगे. यह उनके प्रति लोगों का स्वाभाविक प्रेम था. जब वे कविता पढ़ने के लिए खड़े हुए तो श्रोताओं के बीच से उनकी प्रसिद्घ रचनाओं की मांग होने लगी. इससे यह जाहिर था कि लोगों को उनकी ज्यादातर रचनाएं मुंहजबानी याद थीं और उनकी रचनाएं लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी थीं. उत्तर भारत के जिस इलाके से वे आते थे, वहां की मिट्टी और वहां के साधारण लोगों के जीवन की गूंज उनकी रचनाओं में भरपूर थी.

14 दिसंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें इंडिया टुडे

07 दिसंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें इंडिया टुडे

वे बेहद साधारण लगने वाली हिंदी-उर्दू की मिली-जुली जबान में कविताएं लिखते थे. कहीं से भी उनकी रचनाएं वैसी नहीं थीं, जैसी हिंदी की खड़ी बोली की जातीय परंपरा है. फिर भी हिंदी में दुष्यंत कुमार ने गजलों की जो लोकप्रिय शुरुआत की थी और उसे एक बड़े पाठक वर्ग से जोड़ा था, उस धारा को अदम गोंडवी ने वर्ग संघर्ष से जोड़ दिया. अदम गोंडवी सामाजिक आलोचना के प्रखर कवि थे. उनकी रचनाओं में सत्ता से निरंतर मुठभेड़ दिखाई देती है. अगर हम उन्हें अपनी रचनाओं से शोषण के विरुद्घ लड़ने वाले एक योद्घा कवि के रूप में याद करें तो यह उनके प्रति सच्चा प्रेम होगा.

प्रतिदिन की राजनीतिक घटनाएं तत्काल ही उनकी कविताओं का विषय बन जाती थीं और उनमें उन सियासी हालात पर गंभीर टिप्पणी होती थी. उन्होंने लगातार जनांदोलनों और संघर्षों पर कविताएं लिखीं. वे लगातार जनांदोलनों में हिस्सा लेने वाले और उनके बीच से रचनाएं पैदा करने वाले कवि थे. उनकी कविताएं बड़ी आसानी से खेतों में काम करने वाले सीधे-सादे किसानों, अनपढ़ मजदूरों और देश की साधारण मिट्टी से बात करती थीं. वे सीधे लोगों के दिलों में उतर जातीं. उसमें कोई नाटकीयता, श्रृंगार और बनावट नहीं थी.

30 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें इंडिया टुडे

हमारे यहां जो एक खास कौमी जबान है, जिसमें हिंदी-उर्दू के शब्द मिले-जुले हैं, इसका उन्होंने बेहतरीन इस्तेमाल किया. यह ऐसी जबान है, जो पूरे अवध, गोंडा और उसके आसपास के इलाकों में एक जमाने में आम लोगों के बीच बोली जाती थी.

वे इतने लोकप्रिय कवि थे कि जैसे ही वे अपनी किसी रचना की पहली पंक्ति सुनाते तो श्रोता उनसे पहले ही कविता की दूसरी पंक्ति खुद-ब-खुद सुनाने लगते थे. इससे कविता का अद्भुत समां बंधता और कविता की एक दुर्लभ महफिल तैयार होती थी. ऐसी महफिलों का इन दिनों लोप होता जा रहा है.

23 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें इंडिया टुडे

16 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें इंडिया टुडे

मेरी यह दिली इच्छा है कि उनकी रचनाओं को किसी एक जगह संपादित करके प्रकाशित किया जाए. मुझे याद आ रहा है कि उनका एक संकलन मंगलेश डबराल ने संपादित करके छापा था. हम हिंदुस्तानी आज जैसे अंधेरे, अराजक और क्रूरता भरे दौर में जी रहे हैं और एक नए उपनिवेश की लूट का शिकार हो रहे हैं, ऐसे में अदम गोंडवी जैसे जन कवि का हमारे बीच से जाना बहुत तकलीफदेह नुकसान है. मैं उनकी स्मृति को नमन करता हूं.

-मनीषा पांडेय से बातचीत पर आधारित

Advertisement
Advertisement