scorecardresearch

उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण बना किंग से किंग मेकर

उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में मौजूद 8 फीसदी से अधिक ब्राह्मण वोटर को खींचने के लिए पार्टियों ने मैदान में उतारे ब्राह्मण चेहरे.

बसपा कर रही भाईचारा सम्मेलन
बसपा कर रही भाईचारा सम्मेलन
अपडेटेड 9 फ़रवरी , 2012

उत्तर प्रदेश सियासत का एक ऐसा रणक्षेत्र है, जहां आंदोलनों के साथ नए सियासी समीकरण बनने और वक्त के साथ उनके सिर के बल खड़े होने में खास दिक्कत पेश नहीं आती. सूबे की राजनीति में 40 साल तक ब्राह्मणों का दबदबा कायम रहना, 1990 के दशक में उनका हाशिये पर जाना और इस सदी के दूसरे दशक के उत्तरार्द्ध में एक बार फिर से किंग मेकर बनकर उभरना उत्तर प्रदेश की इसी जाति आधारित राजनीति के दिलचस्प अध्याय हैं. बंबइया फिल्मों की तरह रोमांच और क्लाइमेक्स से भरी इस पटकथा का असली लेखक है-सूबे के 62 जिलों में 8 फीसदी से ज्यादा और इनमें से 31 जिलों में 12 फीसदी से ज्यादा ब्राह्मण वोट. इसी की खातिर नेता पंडित जी को हाथ दिखाएं न दिखाएं लेकिन सिर पर ब्राह्मण का हाथ जरूर चाहते हैं.

8 फरवरी 2012: तस्‍वीरों में इंडिया टुडे

ब्राह्मणों के आशीर्वाद के लिए पार्टियां अपनी-अपनी तरफ से ऐसे ब्राह्मण चेहरे पेश करने में लगी हैं, जो पंडितों को एकमुश्त न सही तो कम-से-कम फुटकर तौर पर ही अपनी ओर खींच सकें. लेकिन दिक्कत यह है कि इन चेहरों में पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसा विराट व्यक्तित्व या अटल बिहारी वाजपेयी जैसा चुंबकीय आकर्षण तो दूर, खुद को सर्वमान्य नेता कहलाने का दमखम भी नजर नहीं आता. जबकि प्रदेश के इतिहास पर नजर डालें तो यहां अब तक बने 19 मुख्यमंत्रियों में से सबसे अधिक 6 मुख्यमंत्री ब्राह्मण जाति से ही आए और ये सभी कांग्रेस के थे. इसके बाद 4 ठाकुर, 4 पिछड़े, 3 वैश्य, 1 कायस्थ और एक दलित मुख्यमंत्री बना. अगर कुल कार्यकाल पर नजर डालें तो 23 साल तक प्रदेश की कमान ब्राह्मण मुख्यमंत्रियों के हाथ में रही.

1 फरवरी 2012: तस्‍वीरों में इंडिया टुडे

लेकिन प्रदेश को पहला दलित मुख्यमंत्री देने वाली बसपा 2002 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही दलित-ब्राह्मण गठजोड़ पर पूरा जोर लगा रही है. पार्टी ने सतीश चंद्र मिश्र के तौर पर अपना ब्राह्मण चेहरा सामने किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के पास कलराज मिश्र और मुरली मनोहर जोशी जैसे ब्राह्मण चेहरे हैं. कांग्रेस के शो-केस में रीता बहुगुणा-जोशी, प्रमोद तिवारी पहले से ही हैं, अब जनार्दन द्विवेदी, शीला दीक्षित और हरियाणा से प्रचार के लिए बुलाए गए मांगेराम शर्मा जैसे अनसुने नाम भी आ गए हैं. वैसे, कई कांग्रेसी यही मानते हैं कि ब्राह्मणों का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व तो खुद नेहरू-गांधी परिवार करता है. समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों को लेकर बहुत हाय-तौबा मचाती नजर नहीं आती और अशोक वाजपेयी जैसे ब्राह्मण नेता पार्टी में कभी-कभार नजर आ जाते हैं.

ब्राह्मणों को रिझाने की बसपा की रणनीति को देखें तो पार्टी ने उत्तर प्रदेश में मायावती से पहले सतीश चंद्र मिश्र की सभाएं शुरू कराईं. 2002 में बसपा से ब्राह्मणों को जोड़ने का सेहरा सिर पर बांधे घूम रहे मिश्र ब्राह्मण भाईचारा सम्मेलनों में भाषण की शुरुआत कुछ इस अंदाज में करते हैं, ‘सभी ब्राह्मणों को चरण स्पर्श. जिस तरह त्रेता युग में शबरी और वाल्मीकि ने मिलकर रामराज को सफल किया, वैसे ही पिछली बार ब्राह्मण और दलितों ने मिलकर बसपा सरकार बनाई थी.’

25 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें इंडिया टुडे

आगे वह इसी पौराणिक आख्यान की पांडुलिपि पर जातिगत आंकड़ों की मजबूत जिल्द चढ़ाते हैं, ‘15 फीसदी ब्राह्मण और 23 फीसदी दलित इकट्ठा होकर कुछ भी कर सकते हैं.’ वैसे, ब्राह्मणों की 15 फीसदी आबादी का आंकड़ा कुछ अतिरंजित है, लेकिन आधिकारिक आंकड़ों के अभाव में सब अपने आंकड़े चला रहे हैं. बसपा ने 2007 में 80 और इस विधान सभा चुनाव में 74 ब्राह्मण उम्मीदवारों को हाथी पर सवार कराया है. ब्राह्मणों को टिकट देने में पार्टी भाजपा को चुनौती दे रही है. इतने बड़े पैमाने पर पंडितों को टिकट देने के बावजूद बसपा के ही कई नेताओं को लगता है कि दलित-ब्राह्मण का असहज गठजोड़ काठ की हांडी जैसा है, जिसे दुबारा चढ़ाना मुश्किल है.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बसपा के ब्राह्मण प्रेम को आड़े हाथों लेते हुए कहते हैं, ‘बसपा ने ब्राह्मणों को बेइज्जत कर निकाला है. रंगनाथ मिश्र, राकेशधर त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी आदि, पूरी कतार है, बसपा से बेइज्जत हुए ब्राह्मणों की. वह पार्टी कब से ब्राह्मणों की हितैषी हो गई.’ उनकी पार्टी किस तरह ब्राह्मणों को तरजीह दे रही है और कांग्रेस का ब्राह्मण चेहरा कौन है? इस सवाल पर तिवारी ने कहा, ‘कांग्रेस जात-पांत की बात नहीं करती. राहुल जी पार्टी का चेहरा हैं. नेहरू जी, इंदिरा जी और राजीव की छवि जनता राहुल जी में देखती है.’

विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता भले ही सीधे ब्राह्मण राजनीति या चेहरे को सामने लाने के सवाल पर कूटनीतिक जवाब दें, लेकिन हकीकत यह है कि पार्टी हर इलाके के लिए ब्राह्मण चेहरों की तलाश में है. राहुल गांधी ने जनवरी में जब बुंदेलखंड का दौरा किया तो मूल रूप से बांदा निवासी जनार्दन द्विवेदी को लगातार अपने साथ बनाए रखा और ब्राह्मण चेहरे के तौर पर पेश किया. बुंदेलखंड में झंसी, ललितपुर, जालौन, बांदा और चित्रकूट जिलों में ब्राह्मण वोटरों की संख्या 12 फीसदी से ज्यादा है. दलितों के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा वोट बैंक है.

18 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखिए इंडिया टुडे

वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का झंडा बुलंद करने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़, फैजाबाद, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, जौनपुर, वाराणसी, रविदास नगर, मिर्जापुर और सोनभद्र में ब्राह्मण मतदाताओं की औसत उपस्थिति 14 से 15 फीसदी के बीच बैठती है. भोले बाबा की नगरी बनारस में यह आंकड़ा 16 फीसदी तक है.

इन्हीं इलाकों में 2007 में बसपा को भी थोक में सीटें मिली थीं. कांग्रेस के सामने ब्राह्मण चेहरों को आगे लाने की चुनौती इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि बसपा की तुलना में उसके ब्राह्मण प्रत्याशी बहुत कम यानी महज 42 हैं. पार्टी ने इस बार जो टिकट वितरण किए उसमें मंडल राजनीति के मूल सिद्धांत उभरकर सामने आए और पिछड़ों को खूब टिकट मिले. लेकिन पार्टी नहीं चाहती कि पिछड़ों के चक्कर में ब्राह्मण पास न आएं. इसीलिए दिल्ली से शीला दीक्षित और हरियाणा से मांगेराम शर्मा को भी चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया है.

पार्टी के ब्राह्मण चेहरे के सवाल पर पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा-जोशी कहती हैं, ‘प्रमोद तिवारी हैं, मैं हूं और और नेहरू-गांधी परिवार तो खुद ब्राह्मण है. राहुल जी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं. ऐसे में अलग से ब्राह्मणों की बात ही नहीं उठती.’ लेकिन बाकी पार्टियों की तुलना में कांग्रेस से ब्राह्मणों को कम टिकट मिलने का असर पूछने पर उन्होंने कहा, ‘ब्राह्मण विवेकशील है. वह एकमुश्त कभी वोट नहीं करता. ब्राह्मणों का वोट हमेशा अलग-अलग जगह जाता है. इसलिए प्रत्याशियों की संख्या कोई बड़ा सवाल नहीं है.’ रीता खुद लखनऊ से चुनावी मैदान में हैं और मध्य उत्तर प्रदेश में कानपुर, रमाबार्ई नगर (कानपुर देहात) और लखनऊ में ब्राह्मण वोट क्रमशः 17, 13 और 13 फीसदी हैं.

11 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें इंडिया टुडे

नजर भाजपा की भी कमजोर नहीं है. मंदिर की राजनीति और संघ के स्वयं सेवकों के बल पर प्रदेश में सत्ता के शिखर तक पहुंचने के बाद बुरी तरह लुढ़की भाजपा के लिए भी ब्राह्मण वोटर अहम हैं. पार्टी ने 73 ब्राह्मण मैदान में उतारे हैं.

लेकिन इतने ब्राह्मण उतारने के बावजूद पार्टी को समझ नहीं आ रहा कि ब्राह्मण चेहरे के तौर पर किसे पेश करें. भाजपा ने बसपा की तरह सीधे ब्राह्मण सम्मेलन नहीं किया, लेकिन 1 जनवरी को कानपुर में चाणक्य सम्मेलन में मुरली मनोहर जोशी की मौजूदगी के जरिए पार्टी ने अपनी हसरतों के संकेत दिए. पार्टी का दूसरा ब्राह्मण चेहरा कलराज मिश्र हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के बाद भाजपा में कौन सबसे बड़ा ब्राह्मण चेहरा है, इस सवाल पर मिश्र ने कहा, ‘वाजपेयी जी पार्टी के शीर्ष नेता हैं. हम विकास की राजनीति करते हैं, न कि समुदाय विशेष की. पार्टी ने ब्राह्मण, ठाकुर, ओबीसी सहित सभी समुदायों को टिकट दिए हैं. हर समुदाय के सहयोग से ही भाजपा सत्ता में आएगी.’

लेकिन ब्राह्मणों का सहयोग कितना अहम है, यह भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में देखा, जिसमें उसकी 10 में से आधी सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आईं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, महामाया नगर, मथुरा और औरैया जिलों में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 12 फीसदी या इससे अधिक है. मथुरा में तो 17 फीसदी ब्राह्मण वोटर हैं. वैसे मजेदार बात यह है कि भाजपा अब भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम को ही प्रदेश में अपना सबसे बड़ा खेवनहार मान रही है. पार्टी के चुनाव घोषणापत्र पर अटल जी की तस्वीर है और होर्डिंग पर भी वही छाए हुए हैं. शायद इसकी एक वजह यह है कि पार्टी ब्राह्मणों में अटल जी की अपील और उनकी छवि को भुनाना चाहती है.

04 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें इंडिया टुडे

खराब स्वास्थ्य के कारण यह दिग्गज नेता मैदान में भले नजर न आए, लेकिन प्रचार का चुनावी झंडा उनके नाम के सहारे ही लहरा रहा है. उधर समाजवादी पार्टी 50 ब्राह्मणों को टिकट देने के बाद भी ब्राह्मण शब्द जुबान पर नहीं लाती. पार्टी की नेताओं की फेहरिस्त में मुलायम सिंह यादव के परिवार के अलावा आजम खान का नाम ही नजर आता है. पार्टी में अशोक वाजपेयी जैसे कुछ ब्राह्मण चेहरे हैं लेकिन प्रमुखता से वे नहीं दिखाई देते. उधर, 46 सीटों पर चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह से जब पूछा गया कि मुसलमानों को लेकर तो आप बहुत परेशान हैं, लेकिन ब्राह्मण चेहरा कहीं है? इस सवाल पर अजित सिंह ने कहा, ‘हमने कई ब्राह्मण प्रत्याशी उतारे हैं.’ मथुरा जैसे जिलों में रालोद को ब्राह्मणों के खासे समर्थन की जरूरत होगी.

28 दिसम्‍बर 2011: तस्‍वीरों में देखें इंडिया टुडे

फिलहाल यही दिख रहा है कि पार्टी के बड़े ब्राह्मण चेहरे जो काम नहीं कर पाएंगे, वह काम स्थानीय प्रत्याशी कर सकता है क्योंकि उत्तर प्रदेश सियासत के उस मोड़ पर है जहां, पार्टी के चुनाव चिन्ह से ज्यादा बड़ी छाप प्रत्याशी के नाम और काम की होगी. इतना साफ है कि 23 साल से सीएम की कुर्सी से दूर खड़ा ब्राह्मण अब खुद को किंग नहीं, किंग मेकर की भूमिका में देख रहा है.

Advertisement
Advertisement