स्पेस से कैसा दिखता है महाकुंभ? देखें तस्वीरें

ISRO के इस तस्वीर में महाकुंभ वाली जगहों पर बनाए गए विशाल बुनियादी ढांचे को देखा जा सकता है. कुंभ मेले से पहले और कुंभ के दौरान की स्थिति इन तस्वीरों में देखी जा सकती है.

17 जनवरी की सैटेलाइट तस्वीरों में संगम के पास स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिख रही है. इसमें संगम के किनारे हजारों लाल, सफेद और पीले रंग के टेंट भी दिख रहे हैं. साथ ही श्रद्धालुओं को ले जाने वाली कई नावें भी देखी जा सकती हैं

प्रयागराज के शिवालय पार्क में कुंभ मेले को लेकर बनाए गए इंफ्रास्ट्रक्चर को इन तस्वीरों में देखा जा सकता है. 6 अप्रैल 2024 को इस पार्क में खाली मैदान दिखाई देता था और 22 दिसंबर 2024 तक शिवालय पार्क में भारत के नक्शे के रूप में बनाया गया सुंदर दृश्य दिखाई देता है.

बीते दिनों महाकुंभ मेला क्षेत्र में गीता प्रेस कैंप की रसोई से भीषण आग लग गई थी. आग तेजी से फैल गई और छह टेंट और 40 अस्थायी आश्रय नष्ट हो गए. तस्वीर में देख सकते हैं कि स्पेस से यह अग्निकांड कैसा नजर आ रहा था.

6 अप्रैल 2024 को खाली दिख रही जगह पर 22 दिसंबर 2024 को विस्तृत इंफ्रास्ट्रक्चर और टेंट बना देखा जा सकता है. वहीं 10 जनवरी 2025 को इस जगह पर टेंटों की संख्या और बढ़ गई.