तस्वीरों में देखिए, कैसी रही मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन की जिंदगी

विश्वविख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर को दिल से जुड़ी बीमारी के चलते अमेरिका में निधन हो गया. 16 दिसंबर की सुबह उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की. परिवार के मुताबिक, हुसैन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़ित थे. वे पिछले दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे. हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था, वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली. आइए तस्वीरों के जरिए इस महान तबला उस्ताद की जिंदगी पर एक सरसरी निगार डालते हैं. (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम/जाकिर हुसैन)

9 मार्च, 1951 को मुंबई में जन्मे जाकिर हुसैन प्रतिष्ठित तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा खान के सबसे बड़े बेटे थे. हुसैन ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए संगीत की दुनिया में एक खास मुकाम बनाया. (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

अपनी गजब की कलात्मकता के लिए मशहूर जाकिर हुसैन ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को वैश्विक श्रोताओं के साथ जोड़ा. हुसैन को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण और पद्म श्री (चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान) से सम्मानित किया गया. (दिग्गज कत्थक डांसर पंडित बिरजू महाराज के साथ जाकिर हुसैन/इंस्टाग्राम)

जाकिर ने संगीत के प्रति पूरी तरह समर्पित होने से पहले मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की. हालांकि, उन्होंने सात साल की उम्र में ही मंचों पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. (फोटो - पीटीआई)

जाकिर हुसैन के संगीत कार्यक्रम दुनिया भर के प्रतिष्ठित स्थानों पर आयोजित हुए, जिनमें रॉयल अल्बर्ट हॉल और कार्नेगी हॉल भी शामिल हैं. (बाएं से) जाकिर हुसैन, उनके गुरु जॉन मैकलॉघलिन और शंकर महादेवन)

जाकिर हुसैन ने अंग्रेजी गिटारवादक जॉन मैकलॉघलिन के साथ प्रसिद्ध फ्यूजन बैंड शक्ति में अहम भूमिका निभाई. (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम/शक्ति50टूर)

यह 1973 में जॉन मैकलॉघलिन, वायलिन वादक एल. शंकर और तालवादक टी.एच. 'विक्कु' विनायकराम के साथ उनका एक अहम प्रोजेक्ट था, जिसने भारतीय शास्त्रीय परंपराओं को जैज म्यूजिक के साथ मिलाकर संगीत को एक नया आयाम दिया. यह एक अद्भुत फ्यूजन शैली साबित हुआ. (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम/जाकिर हुसैन)

जाकिर हुसैन ने अपने करियर के दौरान कुल पांच ग्रैमी पुरस्कार जीते. इनमें इस साल के शुरू में 66वें ग्रैमी अवार्ड में हुसैन ने एक ही रात में तीन ग्रैमी अवार्ड हासिल किए. (फोटो - पीटीआई)

गौरतलब है कि जाकिर हुसैन उन कुछ भारतीय शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे जिन्होंने अमेरिका के व्हाइट हाउस में परफॉर्मेंस दी, और द ग्रेटफुल डेड जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बैंड के साथ कोलैब किया. (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/जाकिर हुसैन)

जाकिर हुसैन ने साल 1978 में कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया. उनकी दो बेटियां हैं - अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी. (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/जाकिर हुसैन)

संगीत में जलवा बिखेरने के अलावा जाकिर ने 1983 की फिल्म 'हीट एंड डस्ट' (जिसमें अभिनेता शशि कपूर ने भी अभिनय किया) और 1997 की फिल्म 'साज'में अभिनय भी किया. साज में उनके अपोजिट शबाना आजमी थीं. (फोटो साभार - पीटीआई)