भारत की 'हीरामंडी', जहां लैब में बनता है हीरा
UPDATED: Jun 21, 2024 18:27 IST
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी ओटीटी पर हिट रही. सीरीज में जिस हीरामंडी की बात की गई है वह पाकिस्तान के लाहौर शहर में है और वहां हीरे नहीं बल्कि तवायफें थीं. लेकिन भारत में भी एक हीरामंडी है. जहां हीरे सिर्फ बेचे ही नहीं जाते बल्कि बनाए भी जाते हैं. अब आप कहेंगे कि हीरे तो खदानों से निकलते हैं, फिर उन्हें बनाने की बात क्यों? ऐसा इसलिए है क्योंकि अब हीरे लैब में बनाए जाते हैं और बिल्कुल असली हीरे जैसे दिखते हैं.
अन्य
Advertisement
Advertisement