scorecardresearch

भारत की 'हीरामंडी', जहां लैब में बनता है हीरा

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी ओटीटी पर हिट रही. सीरीज में जिस हीरामंडी की बात की गई है वह पाकिस्तान के लाहौर शहर में है और वहां हीरे नहीं बल्कि तवायफें थीं. लेकिन भारत में भी एक हीरामंडी है. जहां हीरे सिर्फ बेचे ही नहीं जाते बल्कि बनाए भी जाते हैं. अब आप कहेंगे कि हीरे तो खदानों से निकलते हैं, फिर उन्हें बनाने की बात क्यों? ऐसा इसलिए है क्योंकि अब हीरे लैब में बनाए जाते हैं और बिल्कुल असली हीरे जैसे दिखते हैं.

अन्य

Advertisement
Advertisement