क्या आगरा की ऐतिहासिक जूता मंडी बंद हो जाएगी?
UPDATED: Jun 11, 2024 18:52 IST
आगरा जूता बाजार में आयकर विभाग के अधिकारियों ने हरमिलाप ट्रेडर्स, बीके शूज और मंशू फुटवियर की दुकानों, घरों और करीब 1 दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. जयपुर हाउस स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के घर पर जब आयकर विभाग ने छापेमारी की तो अलग-अलग जगहों से 500 रुपये के नोटों की गड्डियां बरामद हुईं. लेकिन यह छापेमारी क्यों की गई? क्या है पर्ची सिस्टम? आगरा जूता बाजार के कारोबारी क्यों मुश्किल में हैं?
अन्य
Advertisement
Advertisement