scorecardresearch

लड़कियां ज्यादा फोन देखती हैं या लड़के? IIM रोहतक की हालिया स्टडी कुछ ऐसे ही दिलचस्प सवालों का जवाब देती है

आईआईएम रोहतक ने करीब 40 हजार लड़के-लड़कियों के बीच सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार की है

फोन चलाता एक युवक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फोन चलाता एक युवक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अपडेटेड 10 जनवरी , 2024

घर वाले अक्सर ही बच्चों को डपटते मिलते हैं कि "जब देखो तब फोन ही चलाता रहता है." इस बात को पुख्ता करती हुई एक रिपोर्ट जारी की है भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक ने. रिपोर्ट के मुताबिक युवा पीढ़ी हर रोज़ अपना एक-चौथाई से ज्यादा वक़्त फोन स्क्रीन के सामने खर्च कर रही है.

सर्वे के आधार पर दावा किया गया है कि लड़कों से ज्यादा लड़कियों का स्क्रीन टाइम है. यानी लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा समय तक फोन का इस्तेमाल कर रही हैं. आईआईएम रोहतक के सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक एक लड़के का स्क्रीन टाइम दिन भर में औसतन 6 घंटे 45 मिनट है, जबकि एक लड़की का स्क्रीन टाइम साढ़े 7 घंटे है.

18 से 25 साल के उम्र के लड़के-लड़कियों से सवाल-जवाब के जरिए ये सर्वे किया गया है. बीते साल अक्टूबर-नवंबर में संस्थान की एक टीम ने 38,896 लड़के-लड़कियों से सर्वे किया, जिसके आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है.

लड़के से ज्यादा लड़कियों का स्क्रीन टाइम
लड़के से ज्यादा लड़कियों का स्क्रीन टाइम

आईआईएम रोहतक के निदेशक प्रो. धीरज शर्मा का कहना है, "अलग-अलग क्षेत्रों, सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से आने वाले 18,521 लड़के और 14,375 लड़कियां अध्ययन में शामिल रहीं. ये लोग मुख्यत: युट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं."

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाम के वक्त 60.66 फीसदी युवा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. वे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. इन लोगों में 50 फीसदी से ज्यादा मनोरंजन से जुड़े कंटेंट के उपभोक्ता हैं. ये अपनी स्क्रीन टाइम का 31.27 प्रतिशत वक्त इंस्टाग्राम पर, 28.32 प्रतिशत व्हाट्सएप पर, 19.28 प्रतिशत स्नैपचैट पर और 17.20 प्रतिशत फेसबुक पर खर्च कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा वक्त लगा रहे हैं युवा
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा वक्त लगा रहे हैं युवा

ओटीटी प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल को लेकर भी आंकड़े जारी किए गए हैं, जिनके मुताबिक 32.03 फीसदी युवा यूट्यूब पर वीडियोज़ देखते हैं. प्रो. शर्मा की मानें तो मनोरंजन से संबंधित कंटेंट में सबसे अधिक 54.52 प्रतिशत दर्शक हैं, जबकि सोशल मीडिया पर देखे जाने वाले अन्य कंटेंट में पेशेवर 26.23 प्रतिशत दर्शक हैं. शिक्षा और समाचार संबंधी कंटेंट देखने वाले 14.28 प्रतिशत और राजनीतिक कंटेंट देखने वाले 4.97 प्रतिशत दर्शक हैं.

इस रिपोर्ट के जरिए फोन कॉल को लेकर भी एक दिलचस्प जानकारी मिलती है. मौजूदा दौर में युवा पीढ़ी नॉर्मल कॉल के बजाए व्हाट्सएप कॉल को तरजीह दे रही है. इसकी वजह है गोपनीयता. फोन कॉल की रिकॉर्डिंग और फिर उसके दुरुपयोग से बचने के लिए युवा एंड टू एंड एनक्रिप्टेड व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement