scorecardresearch

सुनील पाल से लेकर एक्टर मुश्ताक खान की किडनैपिंग तक, क्या है अपराधियों की ये नई मोडस ऑपरेंडी!

सितंबर से लेकर दिसंबर 2024 तक तीन ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें मशहूर हस्तियों को कार्यक्रम में बुलाने के बहाने किडनैप कर लिया गया

(बाएं) कॉमेडियन सुनील पाल और (दाएं) मुश्ताक खान
(बाएं) कॉमेडियन सुनील पाल और (दाएं) मुश्ताक खान
अपडेटेड 13 दिसंबर , 2024

सितंबर से लेकर दिसंबर 2024 तक, इन करीब चार महीनों में तीन ऐसी खबरें आई हैं जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों के लिए एक अनोखा भय पैदा करने वाली हैं. खासकर उन कलाकारों के लिए जिन्हें कार्यक्रमों में बुलाया जाता है और उसके बदले उन्हें भुगतान किया जाता है. लेकिन क्या हो कि कोई कलाकार किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे और उसे पता लगे कि असल में यह उसके अपहरण की साजिश थी, और उसे पेमेंट लेने के बजाय फिरौती की रकम देनी पड़ जाए!

सितंबर की ही बात है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पढ़े और जाने भी दो यारों (1983), साथ निभाना साथिया जैसी मशहूर टीवी सीरियल में काम कर चुके एक्टर राजेश पुरी को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली बुलाया गया, लेकिन जब वे पहुंचे तो पता चला कि उन्हें किडनैप कर लिया गया है. यह सबकुछ इतना सहज था कि पुरी को एक बार भी शक नहीं हुआ. कमोबेश इसी तरह के घटना के शिकार कॉमेडियन सुनील पाल भी हुए. अब इस सूची में मुश्ताक खान का भी नाम जुड़ चुका है.

मशहूर एक्टर और कॉमेडियन मुश्ताक खान
मशहूर एक्टर और कॉमेडियन मुश्ताक खान

कुछ दिन पहले ही सुनील पाल ने इवेंट में बुलाने के बहाने से अगवा करने की आपबीती सुनाई. इसके बाद स्त्री 2 (2024), वेलकम (2007) जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से छाप छोड़ने वाले एक्टर मुश्ताक खान भी सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें भी एक कार्यक्रम में बुलाने के बहाने किडनैप कर लिया गया.

इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में मुश्ताक के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने उनके साथ हुई घटना के बारे में बात की. शिवम ने बताया कि मुश्ताक को 20 नवंबर को मेरठ में एक अवॉर्ड शो के लिए बुलाया गया था. इसके लिए उन्हें एडवांस में पैसे भी दिए गए थे, जो उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए. इसके अलावा उन्हें फ्लाइट के टिकट भी भेजे गए. हवाई मार्ग से मुश्ताक जब दिल्ली पहुंचे तो उन्हें एक कार में बैठने के लिए कहा गया. उन्हें जल्द ही दिल्ली के बाहरी इलाके में ले जाया गया, जो बिजनौर के पास कहीं बताया जा रहा है.

शिवम के बयान के मुताबिक, कथित अपहरणकर्ताओं ने खान को करीब 12 घंटे तक प्रताड़ित किया और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. अगवा करने वाले लोगों ने आखिरकार अभिनेता और उनके बेटे के खाते से दो लाख रुपये से ज्यादा निकाल लिए. सुबह-सुबह जब खान ने भोर की अजान सुनी, तो उन्हें लगा कि पास में ही एक मस्जिद होगी. बचाव की आस लिए वे वहां से मस्जिद की ओर भागे. उन्होंने वहां के लोगों से मदद मांगी और पुलिस की मदद से घर वापस लौटे.

इंडिया टुडे से बातचीत में शिवम ने कहा, "मुश्ताक सर और उनका परिवार उनके साथ हुई घटना से पूरी तरह से हिल गया है. हालांकि, उन्हें हमेशा यकीन था कि वह खुद को संभालने के बाद एफआईआर दर्ज कराएंगे. कल मैं बिजनौर गया और एक आधिकारिक एफआईआर दर्ज कराई. हमारे पास फ्लाइट टिकट, बैंक खाते और यहां तक ​​कि हवाई अड्डे के पास सीसीटीवी फुटेज के सबूत हैं. वे (खान) पड़ोस को भी पहचानते हैं, यहां तक ​​कि वह घर भी जहां उन्हें रखा गया था. मुझे लगता है कि पुलिस टीम जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी."

यह वाकया हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल के साथ हुई घटना से काफी मिलता जुलता है. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिसंबर को सुनील पाल को मेरठ में अगवा कर लिया गया था. वे हरिद्वार में एक इवेंट का हिस्सा बनने मुंबई से दिल्ली आए थे. दिल्ली में इवेंट मैनेजर की भेजी कार उनका इंतजार कर रही थी. सुनील इस गाड़ी में मेरठ से होते हुए हरिद्वार जा रहे थे. इस दौरान वो मेरठ में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे, जहां पर तीन लोग उनके पास आए और उन्होंने खुद को सुनील पाल का फैन बताते हुए उनसे बातचीत शुरू कर दी. फिर एक लग्जरी कार दिखाने के बहाने उन्हें किडनैप कर लिया गया.

आरोपी करीब चार घंटे तक सुनील पाल की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें कार में ही मेरठ में इधर-उधर घुमाते रहे. इस दौरान उन्होंने सुनील पाल से फिरौती भी मांगी और फिरौती के लिए घर पर फोन करने के लिए दबाव बनाया. इतना ही नहीं, बदमाशों ने मेरठ के बेगम पुल पर आकाश गंगा ज्वेलर्स से चार लाख रुपये और जवाहर क्वार्टर एरिया में अक्षित ज्वेलर्स से 2.15 लाख रुपये के जेवर खरीदे और उनके बिल भी कॉमेडियन सुनील पाल के नाम पर बनवाए. उन्होंने सुनील पाल का ही आधार और पैन कार्ड की कॉपी यहां पर जमा की. सुनील पाल के मोबाइल से ही ज्वेलर्स को ऑनलाइन पेमेंट भी की और इसके बाद आरोपी, कॉमेडियन को मेरठ में छोड़कर फरार हो गए.

सुनील पाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्हें किसी बात को लेकर शंका ही नहीं हुई क्योंकि 'आयोजकों' ने उनके परफॉर्मेंस के लिए अग्रिम भुगतान कर दिया था. दिल्ली एयरपोर्ट से उन्हें लेने के लिए एक कार भी भेजी थी. हालांकि, मेरठ पहुंचने के बाद कुछ लोगों के समूह ने उन्हें दूसरी गाड़ी में बिठाया, जहां उन्होंने उन्हें जहर से भरा इंजेक्शन दिखाकर डरा दिया.

कथित तौर पर अपहरणकर्ताओं ने शुरू में पाल से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन बातचीत के बाद उनसे 7.5 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए. पाल ने दोस्तों की मदद से ये रुपये इंतजाम किए. अगवाकर्ताओं ने मुंबई वापस जाने के लिए फ्लाइट बुक करने वास्ते अभिनेता को 20,000 रुपये भी दिए. अभिनेता के सुरक्षित मुंबई लौटने के बाद सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई.

सुनील पाल की वायरल ऑडियो क्लिप!

किडनैपिंग के मामले के बाद सुनील पाल की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसको सुनकर लग रहा है कि सुनील पाल ने खुद अपना अपहरण करवाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑडियो क्लिप में सुनील पाल को किडनैपर से बातचीत करते सुना जा सकता था.

इसमें सुनील, किडनैपर्स से कहते हैं - किसी से कुछ कहा नहीं है…अरे जब कोई गले पड़ गया तो कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा न भाई. इसपर किडनैपर कहता है - हां, तो सर बात ये हैं ना जैसा आपने कहा हमने कर दिया, लेकिन फिर भी आप ऐसा कर रहे हो तो गलत है ना? फिर सुनील पाल कहते हैं - घबराओ मत… घबराओ मत…आप में से किसी का नाम मैंने नहीं लिया है. किसी का कुछ नहीं मिला है. मैंने बस यही बोला है और पुलिस में कोई कंप्लेंट नहीं करवाई है.

अब इस क्लिप के पीछे का सच उन्होंने बताया है. 

इंडिया टुडे के साथ वायरल ऑडियो क्लिप पर सुनील पाल ने बात की. कॉमेडियन ने कहा, "हां, लोगों ने मुझे भी वो क्लिप भेजी है. आरोपियों ने बहुत चालाकी से मुझसे ऐसे सवाल किए थे, जिससे मैं वो जवाब दूं. मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. मेरे परिवार की सुरक्षा को लेकर धमकाया जा रहा था. इसलिए मैंने अपहरण के बारे में चुप रहने का फैसला किया था. लेकिन अब इसका इस्तेमाल मेरे खिलाफ किया जा रहा है. मैंने लोगों को इस कॉल के बारे में नहीं बताया क्योंकि मैं डरा हुआ था. अगर किसी इंसान के सिर पर बंदूक रखी होगी तो वो कुछ भी करने को तैयार हो ही जाएगा न, मैंने भी वही किया था."

बहरहाल, सुनील पाल और मुश्ताक के अलावा अभिनेता राजेश पुरी ने भी सितंबर में ऐसी ही एक घटना साझा की थी और दावा किया कि वह उस स्थिति से बच निकले थे. पुरी को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हवाई मार्ग के जरिए दिल्ली बुलाया गया था.

वरिष्ठ एक्टर राजेश पुरी को सितंबर में कार्यक्रम में बुलाने के बहाने अगवा कर लिया गया
वरिष्ठ एक्टर राजेश पुरी को सितंबर में कार्यक्रम में बुलाने के बहाने अगवा कर लिया गया

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक साक्षात्कार में पुरी ने खुलासा किया कि कार्यक्रम के आयोजकों ने उन्हें 35,000 रुपये की अग्रिम राशि भी दी और वापसी की उड़ानें भी बुक कीं. हालांकि, उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से एक अलग मार्ग पर ले जाया गया. जब वे मेरठ की ओर बढ़ रहे थे, तो उन्हें एक नई कार में जाने के लिए कहा गया, जिस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी. पुरी को एहसास हुआ कि कुछ भयावह होने वाला है. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अपने कथित अपहरणकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए दिल्ली शहर में अपने मजबूत संबंधों की शेखी बघारनी पड़ी.

जब राजेश पुरी से पूछा गया कि क्या उन्हें दिल्ली आने से पहले इस कार्यक्रम में कुछ गड़बड़ नहीं लगी, तो उन्होंने कहा कि यह सब कुछ जायज लग रहा था, क्योंकि उन्हें बैनर के लिए खुद का एक छोटा सा वीडियो और तस्वीरें साझा करने के लिए कहा गया था.

पुरी ने बताया कि 'कार्यक्रम' के लिए उनके साथ आए लोगों ने उनसे तब खुलकर बात की, जब वे एक ढाबे में खाना खा रहे थे. अभिनेता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि लोगों ने वास्तव में उनसे कहा था कि यह 1-2 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहरण था, लेकिन वे उन्हें बेखौफ जाने दे रहे हैं. इसके कुछ घंटों बाद पुरी को छोड़ दिया गया और उनके जीजा ने उन्हें ड्रॉप पॉइंट से पिक किया.

बहरहाल, इन चौंकाने वाली घटनाओं से कई सवाल भी खड़े हुए हैं. क्या कोई गिरोह मशहूर हस्तियों को नुकसान पहुंचाने और उन्हें कार्यक्रम के बुलाने के बहाने ठगने के लिए काम कर रहा है? इन तीनों ही घटनाओं में मेरठ और बिजनौर का ही नाम क्यों आ रहा है? और क्या एक्टर्स को भविष्य में किसी कार्यक्रम में जाने के लिए और सचेत होने की जरूरत है?

Advertisement
Advertisement