लाखों दिलों की धड़कन कैटरीना कैफ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में आने से पहले कैटरीना लंदन मे मॉडलिंग किया करती थी.
2003 मे बूम फिल्म के साथ उन्होंने बॉलीवुड मे अपनी पारी की शुरुआत की और आज वो फिल्म जगत की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक है. टाइगर ज़िंदा है की सफलता के बाद कैटरीना इस समय सलमान के साथ अमेरिका मे 'द-बैंग टूर' में व्यस्त है.
रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप से लेकर सलमान खान से नजदीकयां, कैटरीना का हमेशा से ही विवादों से नाता रहा है.
जानें कैटरीना की जिंदगी के 5 राज
1. हॉन्ग कॉन्ग मे जन्मी कैटरीना ने अपना बचपना जापान,फ्रांस, बेल्जियम, पोलैंड समेत कई देशों में गुजारा और फिर 14 साल की उम्र में वो हवाई चली गईं जहा से उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की जिसके बाद वो लंदन चली गईं और 3 साल तक वहीं रहीं.
2. कटरीना कैफ की 6 बहने और हैं. उनमे से एक इसाबेल अक्सर मीडिया में दिखती रहती हैं. खबरों की मानें तो इसाबेल बहुत ही जल्द सूरज पांचोली के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं.
3. कैटरीना का असली नाम कैटरीना तुरकोट्टे है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'बूम' की रिलीज से पहले अपना नाम कैटरीना कैफ रख लिया ताकि जनता को वो इंडियन लगें.
उन्होंने इंडिया आकर अपने पिता का सरनेम इस्तेमाल करना शुरू किया जबकि पहले वे अपनी मां का सरनेम इस्तेमाल करती थीं. कैट के पिता कश्मीरी और मां ब्रिटिश हैं.
4 . कैटरीना की धार्मिक संस्थाओं में बहुत आस्था है. अपनी फिल्मो की रिलीज से पहले उन्हें सिद्धिविनायक मंदिर और माउंट मैरी चर्च के बाहर अक्सर देखा गया है.
हालांकि उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था जब वो अजमेर शरीफ दरगाह के दर्शन के लिए मिनी स्कर्ट और टॉप में चली गईं थीं.
5 . हिंदी फिल्मों के अलावा कैटरीना ने तमिल और तेलगु फिल्मों में भी काम किया है. यहां तक की अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'मल्लीस्वरी' के लिए कैटरीना ने 75 लाख रुपए फीस के तौर पर लिए जो की किसी भी साउथ इंडियन हिरोइन को दी जाने वाली फीस से कई गुना ज्यादा थे.
शोभित शर्मा इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट के छात्र हैं और इंडिया टुडे में प्रशिक्षु हैं
***