scorecardresearch

कश्मीर, कर्नाटक और अब यूपी में 'कमल की कारस्तानियां'!

हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं, भाजपा कर्नाटक में ऐसा कर चुकी है और फिर करने की फिराक में है. विपक्ष अगर चूका तो....!

सियासी मोहरे और भाजपा की चाल
सियासी मोहरे और भाजपा की चाल
अपडेटेड 12 सितंबर , 2019

कश्मीर में पीडीपी से टूटकर विधायक पीपल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो रहे हैं तो कर्नाटक में गजब का सियासी नाटक चल रहा है. बेशक इन दोनों की सूत्रधार भाजपा ही है.

मशहूर है, बहुमत के आंकड़े को बदलने वाला जादुई 'ऑपरेशन कमल'?

बात 2008 की है. कर्नाटक में पहली बार कमल खिला था. लेकिन इस कमल को खिलाने के लिए जो चालें चली गईं उसने बहुमत का आंकड़ा ही कम कर दिया. दरअसल वहां एक रसूख वाले नेता थे, जनार्दन रेड्डी. 'मनी और मसल्स पॉवर' दोनों के धनी. उन्होंने कांग्रेस के तीन और जनता दल सेकुलर के चार विधायकों पर ऐसा जादू चलाया कि वे इस्तीफा देने को राजी हो गए. 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा सिकुड़कर अब 217 सीटों वाली हो गई. पहले जहां 113 विधायक बहुमत के लिए चाहिए थे. वह घटकर उस आंकड़े पर पहुंच गया जितना भाजपा के पास था. बस भाजपा ने अपना दावा पेश किया और सरकार बन गई. बाद में इन सातों विधायकों को भाजपा ने उप चुनाव लड़वाया और पांच की जीत हुई. 'जेडीएस' और 'कांग्रेस' के घर में सेंध लगाकर भाजपा ने अपनी सरकार बनाने का इतंजाम कर लिया.

तो क्या कांग्रेस ने और जेडीएस ने उस ऐतिहासिक जोड़-तोड़ से सबक लिया!

नहीं, क्योंकि अगर ऐसा होता तो कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के विरोध यूं खुलकर सामने नहीं आने दिए जाते. कुछ भी होता लेकिन वे अपने निजी हितों को दरकिनार कर सरकार में सब ठीक होने का कम से कम दिखावा तो करते ही. हालांकि इस बार सरकार तो दोनों दलों ने मिलकर बना ली. लेकिन सरकार बनने के तुरंत बाद से वहां पर स्थिरता नहीं. कभी कुमारस्वामी मीडिया के सामने आकर कहते हैं उन्हें सरकार चलाने नहीं दी जा रही है. कांग्रेस के नेता फिजूल की दखलअंदाजी कर रहे हैं तो कभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी.के शिवकुमार सीधा जेडीएस के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री पर भाजपा के प्रति उदार रहने का आरोप लगाते हैं.

कांग्रेस के तीन नेता भाजपा के नेताओं के साथ देखे गए!

कांग्रेस के तीन नेता भाजपा के नेताओं के साथ देखे गए. ऐसा डी.के. शिवकुमार ने कहा. उन्होंने एच.डी.कुमारस्वामी पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्र जी सब जानते हुए भी कुछ नहीं कर रहे हैं. वे भाजपा के प्रति नरम दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री सामने आए और स्पष्ट किया कि वे विधायक उनसे पूछकर मुंबई गए हैं. ये सब झूठ है. लेकिन जब मकरसंक्रांति के दिन ही दो निर्दलीय विधायक सरकार से अलग हो गए तो लगा डी.के.शिवकुमार की बात बेबुनियाद नहीं थी. और भाजपा कर्नाटक सरकार को गिराने की तैयारी कर चुकी है, तब और साफ हो गया जब उनके एक वरिष्ठ नेता ने आकर कहा, मकरसंक्रांति के बाद हमारी सरकार बन सकती है. कांग्रेस के चार विधायक जल्द ही इस्तीफा देंगे.

कमल की कारस्तानी कश्मीर में भी चल रही है...

पीडीपी के साथ गठबंधन और फिर अलग होकर वहां राज्यपाल शासन लगा देना. राज्यपाल शासन की मियाद खत्म तो राष्ट्रपति शासन की घोषणा. उधर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन पीडीपी से टूटे-रूठे विधायकों का स्वागत अपनी पार्टी में करने में जोरदार ढंग से कर रहे हैं. चार विधायक उनकी पार्टी में आ चुके हैं. कुछ और आ सकते हैं, सज्जाद गनी लोन ये बेहद आत्मविश्वास से कहते हैं. लोन भाजपा के लिए कश्मीर में जमीन तैयार कर रहे हैं. कश्मीर के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारी भाजपा एक साथ कर रही है.

यूपी में भी मुकाबला कई कोणीय बनाने की जुगत

केवल दो राज्य ही नहीं यूपी में भी भाजपा की तिरछी नजर है. बिखरा विपक्ष भाजपा की ताकत है. हो भी यही रहा है. महागठबंधन बनते-बनते रह गया. अब क्षेत्रीय स्तर पर अलग-अलग दल गठजोड़ किए जा रहे हैं. यूपी में बसपा और सपा साथ आ गए हैं. कांग्रेस हासिए पर दिख रही है. रालोद चाहती है कि उसे कम से कम चार सीटें मिलें. लेकिन कांग्रेस अपनी एक सीट कम कर उसे तीन सीटें देने को राजी हुई है. हालांकि बात अभी आगे चल रही है. लेकिन सूत्रों की मानें तो कांग्रेस भी राजभर की पार्टी और अपना दल के साथ बातचीत कर रही है. इन छोटे-छोटे दलों को मिलाकर कांग्रेस अपना अलग गठबंधन तैयार कर सकती है. रालोद को पांच सीटें देकर वह अपने इस दल में उसे शामिल कर सकती है. उधर सपा से अपमानित होकर निकले चाचा शिवपाल भी अपनी पार्टी के साथ मैदान में हैं. सूत्रों की मानें तो शिवपाल भाजपा के संपर्क में हैं. भाजपा को पता है कि अगर एकजुट होकर विपक्ष उनके सामने खड़ा हो जाएगा तो भाजपा के पैस उखड़ जाएंगे. लेकिन मुकाबला अगर त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय हो जाता है तो इसका फायदा भाजपा को ही मिलेगा...

महागठबंधन का शीषमहल बनने से पहले टूट गया. निजी हित साझा लक्ष्य पर हावी हो गया. अमेरिकन जर्मन लेखिका हेन्ना आरेंडेट ने 1967 में एक राजनीतिक निबंध लिखा था, ट्रूथ एंड पॉलिटिक्स. यह निबंध बेहद मशहूर हुआ. राजनीति में जरा सी भी दिलचस्पी रखने वाले लोग इस निबंध से जरूर परिचित होंगे. इसका सार था कि खासतौर पर चुनाव के समय सच के कई रूप सामने आते हैं, कुछ का तोड़ा-मरोड़ा जाता है तो कुछ को संदर्भों से अलग कर दिया जाता है कुछ को मौजूदा घटनाओं की व्याख्या के लिए सेलेक्टिव ढंग से इस्तेमाल किया जाता है. भाजपा यूपी में कभी बसपा और सपा के बीच चली आ रही पुरानी अदावत का हवाला दे रही है तो कभी पीडीपी को पत्थरबाजों से हमदर्दी रखने वाली पार्टी करार दे रही है. इसमें से झूठ कुछ भी नहीं. लेकिन सच को कहने की टाइमिंग और संदर्भ भाजपा अपने ढंग से चुन रही है...ऐसा नहीं है कि विपक्ष 'सच' को अपने चश्में से नहीं दिखा रहा. मौजूदा सियासत की जरूरत है कि विपक्ष एकजुट हो...

***
Advertisement
Advertisement