scorecardresearch

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में CM रेखा गुप्ता बोली- मुझे काम करना है, ताकि बाद में केजरीवाल की तरफ माफी न मांगनी पड़े

मोदीजी ने महिला नेतृत्व वाले विकास को हकीकत में बदल दिया है. उन्होंने रेखा गुप्ता को सीएम बनाकर भारत की सभी बेटियों को संदेश दिया है कि वे पहले के मुकाबले कहीं आगे जा सकती हैं

रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली
अपडेटेड 26 मार्च , 2025

कार्यभार संभालने के बाद पहली बार मीडिया से रू-ब-रू दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं पर बात की. साथ ही पूरे आत्मविश्वास के साथ वादा किया कि उनकी शासन शैली दो पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और आतिशी से एकदम जुदा होगी.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में रेखा गुप्ता ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से लेकर यमुना नदी के पुनरुद्धार की जरूरत समेत तमाम अहम मुद्दों पर बात की. गुप्ता ने वायु और जल प्रदूषण दोनों से निबटने की अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए दर्शकों से वादा किया, ''इस बार सर्दियों में आपको दिल्ली छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.''

उन्होंने आश्वस्त किया कि बदलाव कुछ ही महीनों में नजर आने लगेगा और बताया कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने और पराली जलाने से रोकने के लिए व्यापक और ठोस उपाय करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

गुप्ता ने तीन साल के भीतर यमुना की सूरत बदलकर रख देने का वादा किया. भाजपा नेता ने कहा, ''तीन साल में आप हमारे साथ एक क्रूज में सवार होंगे; और आप इस पर लाइव मीटिंग भी करेंगे.'' मुख्यमंत्री आवास जिसे केजरीवाल सरकार के समय उनकी पार्टी 'शीश महल' कहती थी, उसके बारे में पूछे जाने पर रेखा गुप्ता ने कहा, ''मैं वहां बिल्कुल नहीं रहूंगी. यह जनता का पैसा है और मुझे इसे अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च करने का कोई अधिकार नहीं.''

मुख्यमंत्री ने साफ किया कि उनका कामकाज आप नेता की नेतृत्व शैली से एकदम भिन्न होगा. वे सिर्फ खोखले वादों के बजाए जमीनी स्तर पर काम करके दिखाएंगी. गुप्ता ने कहा, ''क्या आप चाहते हैं कि मैं भी केजरीवाल जैसे वादे करूं? मैं केजरीवाल की तरह माफी नहीं मांगना चाहती, जैसा उन्हें सत्ता से बाहर होते वक्त करना पड़ा.''

यह पूछने पर कि मंत्रिमंडल में शामिल वरिष्ठ सहयोगियों को कैसे संभालेंगी, पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन ही मायने रखता है, हम सभी एक टीम की तरह काम करेंगे. उन्होंने कहा, ''हम एक टीम हैं. मोदीजी हमारे नेता हैं और उनकी कही बात हमारे लिए काफी है. हमारा रास्ता स्पष्ट है—हमें विकसित दिल्ली और विकसित भारत के लिए काम करना है.'' रेखा गुप्ता ने शायर राहत इंदौरी का एक शेर पढ़कर अपने आत्मविश्वास को कुछ यूं जाहिर किया, ''शाखों से टूट जाएं वो पत्ते नहीं हैं हम, आंधी से कोई कह दो...के औकात में रहे.''

मैं वहां (मुख्यमंत्री आवास या केजरीवाल की ओर से सजाए गए 'शीश महल') में नहीं रहूंगी. यह जनता का पैसा है और मुझे अपनी सुख-सुविधा के लिए उसे खर्च करने का कोई अधिकार नहीं.

यमुना में बदलाव देखने के लिए आपको बूढ़े होने की बाट नहीं जोहना है. आप यह बदलाव तीन साल में ही देखेंगे...आप हमारे साथ क्रूज पर जाएंगे, यहां तक कि उस पर लाइव कॉन्क्लेव का आयोजन करेंगे.

यह दिल्लीवासियों और उस नेतृत्व की जीत है जिसे पीएम मोदीजी ने दिया है. उनकी बात ही मेरे लिए पर्याप्त है. हम एक टीम हैं, हम इसे साथ कर रहे हैं.

मोदीजी ने महिला नेतृत्व वाले विकास को हकीकत में बदल दिया है. उन्होंने रेखा गुप्ता को सीएम बनाकर भारत की सभी बेटियों को संदेश दिया है कि वे पहले के मुकाबले कहीं आगे जा सकती हैं.

खास बातें

> रेखा गुप्ता ने जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने का संकेत देते हुए कहा कि वे दिल्लीवासियों से लगातार संपर्क बनाए रखेंगी.

> उन्होंने इस पर जोर दिया कि वे पूरी टीम को साथ लेकर चलेंगी और केंद्र के साथ भी बेहतर समन्वय स्थापित करेंगी.

> कचरा प्रबंधन, वायु प्रदूषण और यमुना पुनरुद्धार जैसे कार्यों को उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकता में शुमार किया है.

Advertisement
Advertisement