scorecardresearch

समाचार सारः 'ममता' मयी

लोगों की मदद के लिए कूद पड़ना पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्वभाव का हिस्सा है. बेघर लोगों की मदद के लिए वे अक्सर आगे आती रही हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
अपडेटेड 22 सितंबर , 2020

लोगों की मदद के लिए कूद पड़ना पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्वभाव का हिस्सा है.

बेघर लोगों की मदद के लिए वे अक्सर आगे आती रही हैं. एक बार तो उन्होंने काफिला रोककर सड़क पर घायल पड़े मोटरसाइकिल सवार की मदद की थी और पायलट कार से उसे अस्पताल भिजवाया था.

महीने भर पहले उन्होंने एक बुजुर्ग पड़ोसी के इलाज का इंतजाम करवाया था. ममता की बड़ी दीदी वाली छवि अब मां जैसी शख्सियत में बदल रही है.

पर उनका संकल्प मानो असाधारण मां बनने का है, शायद तभी उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी की सिस्टर जैसी नीले किनारे वाली साड़ी का पहनावा चुना.

नीला-सफेद उनके पसंदीदा रंगों का मेल है. अब यह फैशन स्टेटमेंट से आगे का मामला हो गया है.

Advertisement
Advertisement