अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के मुखिया कमल हासन तमिलनाडु में अपने कार्यक्रमों की घोषणा करने में समय ले रहे क्योंकि उनकी योजनाएं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 17 सदस्यीय सलाहकार समिति बना रही है.
25,000 लाख करोड़ रु. के बजट घाटे को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम ‘एच 17’ राज्य के लिए 2020 तक के आर्थिक विकास की रणनीति का मसौदा तैयार कर रही है. अक्तूबर में जारी होने वाले एमएनएम के आइडियोलॉजी डॉक्यूमेंट में हासन का दृष्टिकोण सामने रखा जाएगा. ऐसे ही उन्हें 'उलग नायगन (विश्वस्तरीय स्टार) थोड़े कहा जाता है.
***