बताया जाता है कि लालू के छोटे पुत्र और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जब उपमुख्यमंत्री और सड़क निर्माण मंत्री थे तब उन्हें विवाह के 44,000 प्रस्ताव मिले थे. ये प्रस्ताव उस व्हाट्सऐप नंबर पर आए, जो लोगों को सड़कों की हालत के संबंध में अपनी राय जताने के लिए जारी किए गए थे.
उस विभाग में तेजस्वी के उत्तराधिकारी नंदकिशोर यादव इसे बकवास बताते हैं. उनका कहना है कि इस नंबर पर एक भी ऐसा प्रस्ताव नहीं आया, जबकि राजद को इसमें तेजस्वी को कम आकर्षक साबित करने की बू आती है.
***