हाल ही में महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस की इरॉटिक थ्रिलर खामोशियां को सेंसर बोर्ड से एडल्ट सर्टिफिकेशन मिला तो उन्होंने राहत की सांस ली और कहा, “फिल्म इरॉटिक सुपरनेचुरल थ्रिलर है और हम इससे कोई छेड़छाड़ नहीं चाहते थे. यह बोल्ड एडल्ट फिल्म है. इसलिए इसके साथ कुछ भी होता तो यह दर्शकों के साथ नाइंसाफी होती.”
उनके बयान से फिल्मों के बदलते तेवर का अंदाजा मिल जाता है. ग्रैंड मस्ती रिलीज होने के समय फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने भी दर्शकों के मैच्योर होने की बात कही थी, “आज हर तरह के मनोरंजन के लिए दर्शक हैं और वे जानते हैं, उन्हें क्या देखना है.” सेक्स मेन स्ट्रीम सिनेमा में अपनी जगह बना चुका है. कॉमेडी, हॉरर, थ्रिलर और ड्रामा में यह खूब बिक भी रहा है. तभी तो बिपाशा बसु ऐलान करती हैं, “अलोन मेरी अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म है.”
विद्या बालन ने द डर्टी पिक्चर (2011) के साथ बॉलीवुड में डंका पीट दिया था कि मेनस्ट्रीम हीरोइनें भी मौका पडऩे पर सेक्स सीन देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने फेक ऑर्गेज्म की आवाजें निकालीं तो दर्शकों ने दिल थाम लिए. बोल्ड कंटेंट का श्रेय काफी हद तक महेश भट्ट और एकता कपूर को जाता है.
2011 में उस समय बॉलीवुड में बड़ा भूकंप आया जब इंटरनेशनल पोर्न स्टार सनी लियोनी ने भारत में कदम रखा. 2012 में उनकी पहली फिल्म जिस्म-2 आई और वे छा गईं. 2014 की रागिनी एमएमएस-2 ने तो हॉरर और सेक्स के मानदंड ही बदल डाले और हीरोइनें के लिए चुनौती बढ़ गई.
बदलाव की धमक स्पष्ट है. किसिंग में इमरान हाशमी की बहन आलिया भट्ट उन्हें मात दे चुकी हैं. स्टुडेंट ऑफ द ईयर से शुरू हुआ उनका सफर टू स्टेट्स तक जारी रहा. दीपिका पादुकोण ने भी फाइंडिंग फैनी में अर्जुन कपूर संग सेक्स सीन देकर जाहिर कर दिया कि समय पडऩे पर वे भी चुनौती दे सकती हैं. शूटआउट ऐट वडाला में कंगना रनोट का सेक्स सीन बता देता है कि सुपरस्टार भी विषय आधारित बोल्डनेस के लिए तैयार हैं.
इस तरह मेनस्ट्रीम हीरोइनों और डायरेक्टरों के आने से एडल्ट फिल्मों का स्टैंडर्ड बदला है और फिल्मों के चाहने वालों को वह चीज मिल रही है, जिसे वह चाहते हैं, और वह हैः एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट.
सेक्स कॉमेडी
मस्तीजादे डायरेक्टर मिलाप झावेरी और सनी लियोनी की इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें कई अंतरंग सीन है, और नॉन-वेज जोक्स भी हैं. डबल धमाल यह कि सनी डबल रोल में हैं.
सेक्स की दुकान डॉट कॉम वीरदास की यह फिल्म सेक्स टॉयज के गैर कानूनी कारोबार को लेकर है.
क्या कूल हैं हम क्या कूल हैं हम और क्या सुपर कूल हैं हम के बाद तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी अपने पुराने स्टाइल वाली कॉमेडी ला रहे हैं, जिसमें इश्क, मजाक और सेक्स का छौंक होगा.
करन जौहर की अनाम फिल्म सोनम नायर ने गिप्पी फिल्म बनाई थी और अब वे करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के लिए एक सेक्स कॉमेडी बनाएंगी.
हॉरर और थ्रिलर
अलोन बिपाशा बसु एक बार फिर हॉट और सेक्सी अंदाज में हैं. इस बार उनका साथ टीवी से फिल्मों में आए करन सिंह ग्रोवर दे रहे हैं. फिल्म हॉरर और सेक्स का संगम है. फिल्म बोल्डनेस के लिए सुर्खियों में आईं तो बिपाशा को कहना पड़ा, फिल्म सिर्फ सेक्स के बारे में नहीं है. इसमें रिश्तों के कई तरह के ताने-बाने दिखाए गए हैं.”
खामोशियां इरॉटिक प्रेम त्रिकोण है. इसमें सपना पब्बी, गुरमीत चौधरी और अली फजल लीड में हैं. फिल्म को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को 36 घंटे में ही 10 लाख से ज्यादा हिट्स मिल गए थे.
ड्रामा और क्राइम
कैबरे पूजा भट्ट के प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म में ऋचा चड्ढा कैबरे गर्ल के किरदार में हैं जो झारखंड से आई है.
डर्र्र्टी पॉलिटिक्स मलिका शेरावत इसमें आइटम गर्ल से नेता बनी अनोखी देवी के रोल में हैं. फिल्म हॉट सीन और बोल्ड डायलॉग्स से सराबोर है.
कैलेंडर गर्ल्स मधुर भंडारकर की यह फिल्म उन मॉडल के जीवन पर आधारित है जो कैलेंडर गर्ल बनने के बाद लोकप्रियता के मुकाम छूती हैं.
पैसा और सेक्स
हेट स्टोरी-2 (2014)
बजटः 12 करोड़ रु.
कमाईः 26 करोड़ रु.
औरत के बदले की कहानी
रागिनी एमएमएस-2 (2014)
बजटः 18 करोड़ रु.
कमाईः 65 करोड़ रु.
हॉरेक्स फिल्म और सनी लियोनी
ग्रैंड मस्ती (2013)
बजटः 35 करोड़ रु.
कमाईः 104 करोड़ रु.
धमाल एडल्ट सेक्स कॉमेडी
बीए पास (2013)
बजटः 2 करोड़ रु.
कमाईः 6 करोड़ रु.
जिगोलो पर बनी फिल्म
मर्डर-3 (2013)
बजटः 12 करोड़ रु.
कमाईः 24 करोड़ रु.
प्रेम त्रिकोण पर बनी फिल्म
जिस्म-2 (2012)
बजटः 7 करोड़ रु.
कमाईः 34 करोड़ रु.
सनी की बॉलीवुड में दस्तक
द डर्टी पिक्चर (2011)
बजटः 18 करोड़ रु.
कमाईः 85 करोड़ रु.
विद्या हॉट सिल्क स्मिता बनी थीं.
सेक्स सर्वे 2015: जानें फिल्मों में कैसे मिल रही है सेक्स की ट्रिपल डोज
बॉलीवुड में सेक्स मेन स्ट्रीम में है और अब यह हॉरर, कॉमेडी और थ्रिलर में जगह बना चुका है. जानिए फिल्मों में किस तरह परोसा जा रहा है सेक्स का तड़का.

अपडेटेड 27 जनवरी , 2015
Advertisement
Advertisement