रातोरात अमीरी की जिंदगी जीने की यह कहानी किसी फिल्मी कहानी से कहीं ज्यादा नाटकीय और रोचक है. मारुति 800 में बैठकर फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं मांगती फिरने वाली लीना मारिया पॉल देखते ही देखते रॉल्स रॉयस फैंटम जैसी शानदार कार की मालकिन बन गई, जो दक्षिण दिल्ली में प्रति माह 4 लाख रुपये किराए के आलीशान फार्महाउस में खड़ी थी.
25 वर्षीया इस अभिनेत्री की किस्मत 28 मई को अचानक ही तब धोखा दे गई, जब दिल्ली और चेन्नै पुलिस की साझ टीम ने उसे दबोच लिया, लेकिन उसका साथी और प्रेमी चंद्रशेखर पुलिस के पहुंचने से पहले ही टोयोटा लैंड क्रूजर में बैठकर फरार हो गया.
इस अभिनेत्री को तमिलनाडु और केरल में करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी करने और अपनी पहचान बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसका कहना है कि वह केरल के त्रिशूर में पैदा हुई थी और दुबई में पली-बढ़ी थी. वह अपने प्रेमी बालाजी उर्फ शंकर रेड्डी उर्फ चंद्रशेखर के साथ रह रही थी.
लग्जरी गाडिय़ों की शौकीन
दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित खारी फार्महाउस में पुलिस जैसे ही घुसी, नौ आलीशान गाडिय़ां खड़ी थीं, जिसमें फैंटम, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और एक रेंज रोवर शामिल थीं. धोखाधड़ी की संपत्ति से लग्जरी गाडियों का शौक पूरा करने वाली लीना के घर से इसके अलावा 81 बेशकीमती कलाई घडियां भी जब्त की गईं. पुलिस को संदेह है कि बालाजी ने दो साल से साथ रही अपनी पार्टनर के लिए इनमें से कुछ घडियां चुराई थीं. लीना जल्दी ही शूजित सरकार की रिलीज होने वाली और जॉन अब्राहम अभिनीत राजनैतिक थ्रिलर फिल्म मद्रास कैफे में एलटीटीई उग्रवादी की भूमिका में नजर आने वाली थी.
लीना कुछ मलयाली फिल्मों में भी काम कर चुकी है, जिनमें से मशहूर स्टार मोहनलाल के अभिनय वाली और शाजी कैलास के निर्देशन वाली एक फिल्म रेड चिलीज भी शामिल है. इस फिल्म में एक म्यूजिक बैंड की कुछ लड़कियों में लीना भी थी. इसके अलावा ममूटी अभिनीत और लाल के निर्देशन वाली फिल्म कोबरा के भी कुछ दृश्यों में वह नजर आई थी. साजी सुरेंद्रन की फिल्म हस्बेंड्स इन गोवा में भी काम कर चुकी है. लेकिन दक्षिण के फिल्म जगत में कोई भी उसे जानने या उसे याद करने का दावा नहीं करता है. दूसरी तरफ उसके पार्टनर की पहचान अब भी एक रहस्य बनी हुई है.
बंटी-बबली
लीना के साथ संकट तब शुरू हुआ, जब चेन्नै की एक कपड़ा कंपनी स्काईलार्क टेक्सटाइल्स ऐंड आउटफिटर्स ने पुलिस में शिकायत की कि इस अभिनेत्री और उसके पार्टनर ने उसे 75 लाख रुपये का चूना लगाया है. चेन्नै पुलिस की क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी कहते हैं, ‘उन्होंने यह रकम मुंबई के एक शानदार ऑफिस में ली. उन्होंने इसे अपना ऑफिस बताया था.’ कंपनी को ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए झांसा दिया गया था, जिसमें कर्नाटक सरकार के लिए 400 करोड़ रुपये के यूनिफॉर्म की आपूर्ति करने के लिए कहा गया था. कंपनी की ओर से जब दिए नंबर पर फोन किए गए तो एक आदमी फोन का जवाब देता था, जिसने खुद को कर्नाटक काडर का आइएएस अधिकारी जयकुमार बताया था. उसका कहना था कि वह कॉटेज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट विभाग का प्रमुख है. कंपनी की शिकायत में कहा गया है, ‘हमें 400 करोड़ रुपये के यूनिफार्म का ठेका देने का भरोसा दे दिया गया. हमने जयकुमार (बालाजी) को 74 लाख रुपये दिए. लीना मारिया इसकी गवाह है.’
बालाजी भी चेन्नै में केनरा बैंक की अंबत्तूर शाखा में 19 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में वांछित है. इस बार भी उसने खुद को कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य विभाग का एक वरिष्ठ आइएसएस अधिकारी बताया था. उसने कंडोम बनाने वाली एक कंपनी को 360 करोड़ रुपये के सौदा दिलाने का झांसा दिया था. बैंक मैनेजर जगदीश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने कथित तौर पर बालाजी के कमीशन के लिए कंडोम बनाने वाली कंपनी को 19 करोड़ रु. का कर्ज मंजूर किया था.
लीना और बालाजी पर दिग्गज कपड़ा कंपनी इमैनुएल सिल्क्स से भी 20 लाख रुपये ठगने का आरोप है. उनके खिलाफ ठगी का यह मामला अप्रैल, 2012 को कोच्चि के कलामसेरी में दर्ज किया गया था. एफआइआर में कहा गया है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ कंपनी के शोरूम में आएंगी, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. इमैनुएल सिल्क्स के मैनेजिंग डायरेक्टर टी.क्यू. बैजू कहते हैं, ‘हमें बालाजी के बारे में एक व्यक्ति के माध्यम से जानकारी मिली, जिसने अपना परिचय केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव के रूप में दिया था. उसने कोट्टायम के हमारे शोरूम के उद्घाटन पर तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बुलाकर हमारा भरोसा हासिल कर लिया था. बाद में इतनी ही रकम में कैटरीना कैफ को बुलाने का सौदा हो गया था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला.’
बचने को दिल्ली को बनाया ठिकाना
लीना और चंद्रशेखर पिछले एक महीने से दिल्ली में रह रहे थे. भारी-भरकम रकम देकर फार्म हाउस किराए पर लिया और स्थानीय पुलिस में सत्यापन के लिए कागजात भी जमा किए थे. चेन्नई पुलिस के एक अधिकारी बताते हैं, ‘हमें 6 मई को शिकायत मिली. अगले 10 दिन तक हमने उनके सेलफोन सिग्नलों को ट्रैक किया. हमने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया.' दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी बी.एस. जायसवाल बताते हैं, ‘हमने उन पर निगाह रखनी शुरू की और वसंत कुंज स्थित एंबिएंस मॉल के पास उनकी मूवमेंट हमें मिली.’ इसके बाद गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच, चेन्नई पुलिस और दक्षिणी दिल्ली की गाड़ी चोरी रोकने वाले दस्ते (एएटीएस) ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस फार्म हाउस पर लीना ने सुरक्षा के लिए 6 हथियारबंद सुरक्षा गार्ड तैनात कर रखे थे, जिनमें तीन सेना से रिटायर थे. पुलिस ने पहले हथियारबंद गार्ड को काबू में किया. लेकिन तब तक बालाजी एसयूवी में बैठकर भाग निकला.
इससे पहले कलामसेरी पुलिस ने गोवा में भी इन दोनों का पीछा किया, जब उन्हें सूचना मिली कि वे वहां एक फिल्म के लोकेशन पर मौजूद हैं. लेकिन पुलिस के पहुंचने से कुछ देर पहले ही वे वहां से खिसक चुके थे. एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के संयुक्त सचिव इडावेला बाबू कहते हैं, लीना फिल्म उद्योग में कोई जाना-पहचाना चेहरा नहीं है. फिल्म के निर्माता अरोमा मोहन कहते हैं, ‘मुझे तो इस अभिनेत्री की बिलकुल भी याद नहीं है. वह शाजी कैलास की फिल्म रेड चिलीज में लड़कियों के समूह में शामिल थी. मुझे यह भी याद नहीं है कि उसे कौन लेकर आया था.’ लीना उनकी मलयालम फिल्म चिंतामणि कोलाकेस (तमिल में एल्लम अवान सेयल) के तमिल संस्करण में भी काम कर चुकी थी. इस फिल्म का निर्देशन भी कैलास ने ही किया था. कुछ लोगों को इस बात में भी संदेह है कि लीना त्रिशूर की है, या उसके एनआरआइ माता-पिता दुबई में रहते हैं, जैसा कि उसने दिल्ली पुलिस को बताया है. चेन्नई पुलिस को उम्मीद है कि दिल्ली से लाए जाने के बाद लीना के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकेगी. पुलिस को बाला जी की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है.
लीना का करियर फिल्म मद्रास कैफे के साथ ऊपर जा सकता था, लेकिन उड़ान भरने से पहले ही वह औंधे मुंह आ गिरी. लेकिन दुबई से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी डिग्री ले चुकी लीना और उसके दोस्त की कारस्तानियों को देख पुलिस भी दांतों तले उंगली दबा रही है.
लीना ‘लेडी नटवरलाल’
यह लेडी नटरवलाल जब अपने हुस्न के जलवे बिखेरते हुए करोड़ों की गाडिय़ों में बैठ दुनिया को चूना लगाने निकल जाए तो भला उसकी खूबसूरती के जाल में कौन खुद को न फंसा देता होगा. लीना मारिया की जो कहानी सामने आ रही है, उसे देखते हुए खुद पुलिसवाले उसे ‘लेडी नटवरलाल’ से कम का खिताब देने को तैयार नहीं हैं.
दिल्ली की क्राइम ब्रांच, चेन्नई पुलिस और दक्षिणी दिल्ली की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) के संयुक्त ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार की गई लीना पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिछले एक साल से लोगों को कई सौ करोड़ रु. का चूना लगाने का आरोप है. दुबई में नौकरी करने वाले एक मामूली इंजीनियर की बेटी के शौक बहुत हैं, जिसे मॉडलिंग और रुपहले पर्दे पर आए महज दो साल ही हुए हैं. लेकिन चालबाज हीरोइन को पहले से ठगी के धंधे में शामिल बॉयफ्रेंड मिल गया. दोनों लाल बत्ती की कारों या फिर लग्जरी आलीशान गाडिय़ों में बिजनेसमैन से लेकर बैंक के सीनियर अफसरों से मिलते. इन मुलाकातों में मारिया का इस्तेमाल बेबी डॉल के तौर पर होता था. बॉयफ्रेंड डील करता तो हीरोइन अपनी दिलकश अदाओं से डील को अंजाम तक ले जाने में मदद करती थी.
2011 में मारिया दुबई से बीडीएस यानी डेंटल साइंस में बैचलर की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने मुंबई पहुंची, जहां उसकी मुलाकात शंकर रेड्डी उर्फ बालाजी से हुई. दोनों के अय्याश शौक ने दोनों को जल्द एक-दूसरे के करीब ला दिया. धोखाधड़ी के काम में कभी खुद को आइएएस तो कभी तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री का पोता तो कभी पूर्व पीएम एच.डी. देवगौड़ा के बेटे निखिल गौड़ा का जिगरी दोस्त बताने वाला बालाजी ने बाद में मारिया को भी इस काम में शामिल कर लिया. लोगों के काम करवाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने के बाद वह रफू-चक्कर हो जाता. दोनों के कारनामे सबसे अधिक सुर्खियों में तब आए जब चेन्नै के केनरा बैंक से 19 करोड़ 75 लाख रु. का लोन मिलते ही दोनों गायब हो गए. उन पर चेन्नै के अलग-अलग हिस्से में धोखाधड़ी के 100 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस से बचने के लिए वे दिल्ली आ गए थे, लेकिन ज्यादा दिनों तक पुलिस को चकमा नहीं दे पाए.
-साथ में एस. सेंथिल कुमार और जे. बिंदुराज.