scorecardresearch

अनजाने नायकः बेसहारों का अपना घर

भारद्वाज को अस्पतालों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर बहुत से ऐसे लोग नजर आते थे जिन्हें बेसहारा छोड़ दिया गया था. ऐसे लोगों को अपने साथ लेकर जाने से उनकी अपना घर की यात्रा शुरू हुई. जल्द ही 400 वर्ग फीट की जगह में उनके साथ 23 व्यक्ति रह रहे थे.

डॉ. बी.एस. भारद्वाज अपना घर आश्रम के वासियों के साथ
डॉ. बी.एस. भारद्वाज अपना घर आश्रम के वासियों के साथ
अपडेटेड 25 दिसंबर , 2019

बी.एम. भारद्वाज, 52 वर्ष

माधुरी भारद्वाज, 48 वर्ष

संस्थापक, अपना घर आश्रम, राजस्थान

बीएम. भारद्वाज और डॉ. माधुरी भारद्वाज ने 2000 में अपना घर आश्रम शुरू किया. स्कूल के दोस्त और अब एक-दूसरे से शादी करके पति-पत्नी, दोनों का एक ही सपना था—बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद करना. होम्योपैथी में डिग्री प्राप्त, दोनों लोगों ने अपना जीवन त्याग दिए गए लोगों के पुनर्वास के लिए समर्पित कर दिया है.

भारद्वाज जब युवा थे तब अलीगढ़ के पास उनके गांव के एक स्थानीय दूधवाले की मृत्यु इसलिए हो गई थी, क्योंकि एक एक्सीडेंट में घायल होने के बाद उसके पास कोई समर्पित पूर्णकालिक केयरटेकर नहीं था. इस घटना का भारद्वाज के मन पर गहरा असर हुआ था. भारद्वाज कहते हैं, ''लोग मदद करना चाहते हैं लेकिन जिम्मेदारी लेने से डरते हैं, इसलिए हमने अपना घर बना लिया.''

भारद्वाज को अस्पतालों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर बहुत से ऐसे लोग नजर आते थे जिन्हें बेसहारा छोड़ दिया गया था. ऐसे लोगों को अपने साथ लेकर जाने से उनकी अपना घर की यात्रा शुरू हुई. जल्द ही 400 वर्ग फीट की जगह में उनके साथ 23 व्यक्ति रह रहे थे. आज, 42 संगठन और दर्जनभर राज्य 18 से 60 वर्ष की आयु के बीच के ऐसे लोगों को अपना घर भेजते हैं जिनका कोई ठिकाना नहीं है. राजस्थान के भरतपुर में उनके मुख्य केंद्र के अलावा, नेपाल सहित 31 अन्य केंद्र हैं. भरतपुर के उनके केंद्र में वर्तमान में 3,100 व्यक्ति हैं और लगभग 3,300 लोगों ने अपना घर की अन्य शाखाओं में शरण ली है. भारद्वाज के अनुसार, अपना घर ने अब तक 21,000 व्यक्तियों का सफलतापूर्वक इलाज और पुनर्वास किया है.

वे परित्यक्त और घायल जानवरों और पक्षियों की देखभाल भी करते हैं. अकेले भरतपुर केंद्र को चलाने के लिए 200 कर्मचारियों की जरूरत होती है. उनके पास 23 एंबुलेंस हैं और उनके परिचालन का खर्चा लगभग 30 करोड़ रुपए सालाना है. उन्हें हाल ही में तीन साल की अवधि में उपयोग करने के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से 12 करोड़ रुपये मिले हैं. अपना घर छोटे-बड़े सभी तरह के दान स्वीकार करता है, लेकिन उनके कुछ बड़े दानदाताओं श्री सीता राम फाउंडेशन और राम कुमार बेनीवाल हैं जिन्होंने अपना घर की पहली इमारत बनवाने के लिए कर्ज के रूप में ली गए 70 लाख रुपये की रकम चुका दी थी.

अपना घर पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को उन लोगों की पूरी जानकारी देता है जो उसके केंद्रों में रहते हैं या जिनकी वे देखभाल करते हैं. उनके पास रह रहे कई लोगों के साथ मानसिक स्वास्थ्य की परेशानियां भी हैं. सरकार ने हाल ही में अपना घर के भरतपुर केंद्र के पास एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया है जिसमें एक ऑपरेशन थियेटर, एक गहन देखभाल इकाई (आइसीयू) है. यहां प्रतिदिन आठ डॉक्टर स्वयंसेवा देने आते हैं और दुनियाभर के दस मनोचिकित्सक रोगियों का टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इलाज करते हैं.

हाल ही में उनके यहां एक गर्भवती महिला आई जिसका वजन 35 किलोग्राम था और जिसका कथित तौर पर यौन उत्पीडऩ किया गया था. उनके पास गर्भवती माताओं की देखभाल और उनका सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए एक व्यवस्था है. अपना घर ने 90 बच्चों के लिए एक प्राथमिक स्कूल भी शुरू किया है, जो निराश्रित माताओं के साथ रहते हैं.

हर शाम, अपना घर के बाशिंदों की एक छोटी सी डांस पार्टी होती है. भारद्वाज कहते हैं, ''छोटी-छोटी चीजें ही बड़ी खुशियां देती हैं.'' केंद्र शादियां भी कराता है. एक कश्मीरी महिला, जिसे माता-पिता की मृत्यु के बाद रिश्तेदारों ने त्याग दिया था, उसकी हाल में शादी कराई गई. मानसिक रूप से अस्वस्थ दो अन्य लड़कियों का अपना घर में इलाज चला और उन्हें भी योग्य वर मिले.

***

Advertisement
Advertisement