scorecardresearch

सिनेमा में सेक्स: सरक गया पल्लू और नमकीन हुई जुबान

बीते ढाई दशक में बॉलीवुड का सुर-ताल पूरी तरह से बदल चुका है. हीरोइनों को गर्मागर्म सीन देने में झिझक नहीं, कहानियां बोल्ड हुईं और भाषा तीखी मिर्च.

अपडेटेड 20 जनवरी , 2013

हमारी हीरोइनें अब अपने तराशे हुए बदन की नुमाइश के लिए बादलों के बरसने की मोहताज नहीं हैं. इन दिनों अंग्रेजी दारू आउट ऑफ फैशन है और देसी दारू इन. गालों को चूमना पुरानी बात है, होठों को चूमना ट्रेंडी है. लव सीन के लिए टिमटिमाता दीया और फूलों की टकराहट घिस चुका आइडिया है. मुहब्बत का खुल्लमखुल्ला इजहार और लवमेकिंग का एस्थेटिक फिल्मांकन इन है. दृश्य की मांग पर नकली ऑर्गेज्म गलत नहीं है.

समलैंगिक संबंधों से लेकर एक विकृत पिता जैसी बोल्ड कहानियां हमारे सामने हैं. जुबान पर गाली के बिना जिंदगी की हकीकत के करीब आना मुश्किल है. यह बॉलीवुड की ताजा तस्वीर है, जिसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. पोर्नस्टार सनी लियोनी ने ऐसा तूफान बरपा किया है कि मेनस्ट्रीम हीरोइनें उन्हें टक्कर देने के लिए कमर कसे हुए हैं. विदेशों से बोल्ड आइटम बालाओं की आवक जारी है तो उनकी टेरिटरी में सेंध लगाने के लिए चिकनी चमेलियां भी खूब मटक रही हैं.

बॉलीवुड सीमाओं को तोड़ते हुए उस टेरिटरी में कदम रख रहा है जो हाल तक उसके लिए अनजान थी. आज उसके पोस्टर बोल्ड हैं, भाषा तीखी मिर्च है और गर्मागर्म दृश्य जरूरी मसाला. इस ट्रेंड की बाबत फिल्म निर्देशक-लेखक गुलजार कहते हैं, ''फिल्में समाज का आईना हैं, जो हमारे ईर्द-गिर्द होता है, वह उसमें दिखता है. '' लेकिन यह बदलाव रातोरात नहीं हुआ है.

दबा-ढंका दौर
आठवें-नवें दशक को लें. हर चीज लिमिट में थी. शहर के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के आस-पास अंग्रेजी फिल्मों के भड़काऊ पोस्टर दिखते थे. ये फिल्म मॉर्निंग शो यानी साढ़े नौ या दस बजे के शो में लगती थीं. दर्शकों में स्कूल-कॉलेज के छात्रों से लेकर अधेड़ लोगों का हजूम सिनेमाघरों पर उमड़ता था. फिल्म में कुछ हो न हो पर पोस्टर पूरी तरह नमकीन होते थे.

दिल्ली में प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले 38 वर्षीय पवन बताते हैं, ''बेसिक इंस्टिक्ट और माइ ट्यूटर जैसी फिल्म देखने के लिए हमें खूब पापड़ बेलने पड़े थे. पहले स्कूल बंक करो. फिर पिक्चर हॉल में उम्र का पचड़ा. एक सीन की खातिर खूब मारा-मारी होती थी. '' यह वह दौर था, जब अंग्रेजी फिल्मों तक पहुंच बहुत ही सीमित थी.

डीडी मेट्रो पर लेट नाइट फिल्मों के नाम पर ही कुछ हॉटनेस देखने को मिलती थी. सेक्स की सारी भूख बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के आगे बिकने वाली पीली पन्नी वाली किताबों से पूरी होती थी. 1991 के साथ ही तथाकथित रूढिय़ों और नैतिकता में जकड़े भारतीय समाज को उदारीकरण की हवा क्या लगी, सारी वर्जनाएं ध्वस्त होती नजर आने लगीं.

डिंपल और माधुरी का दौर
1980 के दशक तक राज कपूर और फिरोज खान जैसे निर्देशकों ने बोल्डनेस का दामन थाम लिया था और उनकी नायिकाओं के पल्लू सरकने लगे थे. राज कपूर ने 1978 में सत्यम शिवम सुंदरम में यह कहकर बोल्डनेस का आहवान किया था, ''लोगों को जीनत के $*$* देखने दो. '' इस समय तक राज कपूर के तेवर थोड़े ढलान पर थे और फिरोज खान अपने स्टाइल को कायम रखे थे. डिंपल कपाडिय़ा ने बारह साल बाद वापसी की और सागर (1985) से वे अपने बोल्ड तेवरों का ऐलान कर चुकी थीं. फिरोज की जांबाज (1986) में अनिल कपूर संग उनका लवमेकिंग सीन बॉलीवुड के सबसे बोल्ड सीन में से है.Dimple

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 1988 में बॉलीवुड में आगाज किया. उन्होंने तेजाब में खूब ठुमके लगाए लेकिन फिरोज खान की दयावान (1988) में विनोद खन्ना के साथ उनके अंतरंग दृश्य बॉलीवुड के करवट बदलने का इशारा थे. साफ था कि फिल्मों में हॉट सीन के लिए अब साइड ऐक्ट्रेस की जरूरत नहीं है. विधु विनोद चोपड़ा की परिंदा (1989) में अनिल कपूर के साथ माधुरी का बेडरूम सीन उस समय के लिहाज से ब्लू फिल्म के बराबर ही आंका गया था.

1990 के दशक तक आते-आते हिंदी सिनेमा में माधुरी दीक्षित ने एक मुकाम हासिल कर लिया था. राज कपूर जा चुके थे और फिरोज खान थक चुके थे. तभी 1991 में प्रेम कैदी से कपूर खानदान की पहली कुड़ी करिश्मा ने फिल्मों में कदम रखा और वह भी बोल्ड अंदाज में. फिल्म में स्विम सूट में दिखीं और जब उनकी जोड़ी गोविंदा के साथ बनी तो उन्होंने जमकर धमाल किया. जहां दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त थी, वहीं उनकी फिल्मों के द्विअर्थी डायलॉग ने दर्शकों के सामने नए किस्म का मसाला पेश किया. जिसमें तड़का लगाने का काम डायरेक्टर डेविड धवन के जिम्मे था. यह जोड़ी 1994 में राजा बाबू के साथ बनी. सरकाए लो खटिया जाड़ा लगे (राजा बाबू) और सेक्सी सेक्सी मुझे लोग बोलें (खुद्दार) बोल्ड थे.

1993 में केतन मेहता की माया मेमसाब में शाहरुख खान और दीपा साही के लवमेकिंग सीन आज भी बोल्डनेस के मामले में टॉप पर नजर आते हैं. 1995 में रामगोपाल वर्मा की रंगीला में उर्मिला मातोंडकर ऐसी मस्ती से थिरकीं कि वे रंगीला गर्ल ही बन बैठीं. हालांकि खिलाडिय़ों का खिलाड़ी (1996) और आस्था (1997) में रेखा ने अपने गर्मागर्म दृश्यों से एहसास कराया कि उनमें कशिश बरकरार है.

1996 में दो बड़ी बोल्ड फिल्में रिलीज हुईं. इसमें दीपा मेहता की फायर जो दो समलैंगिक औरतों की कहानी होने के कारण विषय के लिहाज से बोल्ड है तो मीरा नायर की कामसूत्र, जिसके इरॉटिक दृश्यों के खूब चर्चे रहे. इसके बाद के दौर को क्रॉसओवर फिल्मों का दौर कहना गलत नहीं होगा.

नई सदी का नया बॉलीवुड
दुनिया बदल चुकी थी और फिल्में भी बदस्तूर तेजी से बदलीं. 2003 में बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी सनसनी का परदे पर आगाज हुआ: मल्लिका शेरावत. उनकी पहली फिल्म ख्वाहिश (2003) 17 चुंबनों और बोल्ड तेवरों के कारण अति चर्चित हुई. इसी वजह से उन्हें मुकेश भट्ट के बैनर की मर्डर (2004) हाथ लगी. 2004 बॉलीवुड के लिए टर्निंग प्वाइंट था. नए तेवरों का दौर लौट आया और फिल्में पहले से ज्यादा बोल्ड हो गईं.

2004 में ही बॉलीवुड के सीरियल किसर का भी पदार्पण होता है. मर्डर के साथ ही इमरान ने बोल्ड भारतीय हीरो की छवि पेश की. अब सीरियल किसर से सीरियल हिटर बन चुके इमरान कहते हैं, ''मेरी पहचान उस चीज के लिए है, जिसे बोल्ड माना जाता है. '' इसी साल प्रियंका चोपड़ा के बोल्ड तेवर दिखे.

एतराज में अक्षय कुमार के साथ जबरन सेक्स वाले दृश्य भारतीय लिहाज से काफी बोल्ड माने गए जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. इसके साथ उन्होंने बॉलीवुड में लंबी छलांगें लगानी शुरू कर दी और फैशन (2009) और 7 खून माफ (2011) जैसी बोल्ड तेवरों वाली फिल्में उनके नाम पर चढ़ गईं.Vidya Balan

विषयों में बोल्डनेस बढऩे लगी और 2007 में निशब्द और चीनी कम का आना और बिग बी का दोनों ही फिल्मों में  होना इसका इशारा था कि बॉलीवुड और उसके दिग्गजों को बोल्डनेस से परहेज नहीं रह गया था. दोनों ही फिल्में उम्रदराज पुरुष और कम उम्र लड़की के प्रेम के विषय पर आधारित थीं. रामगोपाल वर्मा की निशब्द में साठ साल के बिग बी और कमसिन जिया खान का चुंबन और आर. बाल्की की चीनी कम के एक दृश्य में बिग बी की फिल्म की कम उम्र नायिका तब्बू के साथ सेक्स करने से महरूम रह जाने की झुंझहट नए किस्म के प्रयोग थे.

फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा कहते हैं, ''हर बोल्ड फिल्म के साथ इंडस्ट्री और बोल्ड होती जाती है. '' यह समय आते-आते सारी वर्जनाएं टूट गईं और कोई भी विषय अस्पृश्य नहीं रह गया था. विषय बोल्ड, हीरोइनें बोल्डर और भाषा बोल्डेस्ट होती गई. 2008 में दो पुरुषों में शारीरिक संबंधों को दोस्ताना में दिखाया गया और फिल्म हिट रही. 2009 में देवदास का आधुनिक संस्करण देव डी आया. बोल्ड दृश्यों और डायलॉग की भरमार थी. 2010 में विशाल भारद्वाज की इश्किया में चूतियम सल्फेट बोलकर विद्या बालन ने घोषणा कर दी कि आने वाले समय में एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और सिर्फ एंटरटेनमेंट...का ही बोलबाला रहेगा.

हीरोइनों को अब बिस्तर पर अंधेरा पसंद नहीं. सेक्स के ठिकाने बदल चुके हैं. भाषा में अपशब्द रच-बस गए हैं. 2011 में नो वन किल्ड जेसिका की रानी मुखर्जी, तनु वेड्स मनु की कंगना रनौत, डेल्ही बेली के सितारे और द डर्टी पिक्चर की विद्या बालन आधुनिक युवा भारत का चेहरा हैं. द डर्टी पिक्चर के राइटर रजत अरोड़ा कहते हैं, ''कहानियां किरदारों के हिसाब से लिखी जा रही हैं. '' 2012 में स्पर्म डोनेशन पर विकी डोनर बनी, सेक्स को हथियार बनाकर प्रतिशोध लेने वाली कहानी हेट स्टोरी आई और यह भी हकीकत है कि एक इंटरनेशनल पोर्न स्टार बॉलीवुड का हिस्सा है. सनी लियोनी ने जिस्म-2 से पारी शुरू की और अब वे रागिनी एमएमएस-2 में भी हैं.

आइटम बालाओं का बोलबाला
बॉलीवुड में आइटम गीतों का चलन पुराना है. कुक्कू के जमाने से ही इनका इस्तेमाल जायका बढ़ाने के लिए होता आया है. यह बदलते दौर का ही असर है कि हेलन, पद्मा खन्ना जैसी आइटम बालाओं की परंपरा को आगे बढ़ाने में आज की हीरोइनों को कोई परहेज नहीं है. इसका श्रेय माधुरी को जाता है. बेटा (1992) का धक धक गीत इसी की मिसाल है. फिर 1993 की खलनायक का चोली के नीचे क्या है भी उनका ही कमाल था.

ममता कुलकर्णी, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन जैसी नायिकाएं खुद आइटम डांस करती थीं. 1998 में मलैका अरोड़ा ने आइटम बाला की परंपरा की फिर नींव डाली. दिल से में उनका छैंया छैंया...ऐसा हिट हुआ कि अभी तक वे आधा दर्जन से ज्यादा हिट आइटम सांग कर चुकी हैं. भारतीय गोरी चमड़ी को लेकर शुरू से ही दीवाने रहे हैं. इसकी नींव धूम में टाटा यंग के आने से पड़ती है. इनमें मरयम ज़कारिया, नतालिया कौर, याना गुप्ता जैसे कई नाम शामिल हैं.

यह बदलाव का ही असर है कि 1980 के दशक की तरह डायरेक्टर अब स्वांत सुखाय या बोर फिल्में नहीं बनाते. उनकी नजरें वीकेंड की कमाई पर हैं. फिल्म के भाग्य का फैसला पहले तीन दिन में हो जाता है. दर्शक मैच्योर हो गए हैं. सेक्स अब वर्जना नहीं है. मसाला फिल्मों की बदौलत सिंगल स्क्रीन थिएटरों में नई जान आ गई है. मसाला पहली शर्त है और हो भी क्यों न शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे जैसी बालाएं सारी हदें तोडऩे को तैयार हैं. आप इजाजत तो दें.

Advertisement
Advertisement