scorecardresearch

क्या रेवंत हैं तेलंगाना के बदलाव के लिए पूरी तरह रेडी? जानिए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में क्या बताया

पहली बार मुख्यमंत्री बने रेड्डी ने 2025 इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता राजधानी हैदराबाद को भविष्य के लिए तैयार करना है, जिसमें 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए दावा पेश करना भी शामिल है

ए. रेवंत रेड्डी, मुख्यमंत्री, तेलंगाना
ए. रेवंत रेड्डी, मुख्यमंत्री, तेलंगाना
अपडेटेड 25 मार्च , 2025

तेलंगाना के 55 वर्षीय मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी हड़बड़ी में हैं. पहली बार मुख्यमंत्री बने रेड्डी ने 2025 इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता राजधानी हैदराबाद को भविष्य के लिए तैयार करना है, जिसमें 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए दावा पेश करना भी शामिल है. रेड्डी ने हैदराबाद को रंगारंग खेल आयोजन के लिए गुजरात की राजधानी के साथ सीधी होड़ के रूप में पेश किया और घोषणा की, "हम पहले ही एफ्रो एशियाई खेलों जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी कर चुके हैं. हमारे पास बहुत अच्छा बुनियादी ढांचा है और तेलंगाना में पली-बढ़ी निकहत जरीन, सानिया मिर्जा और पी.वी. सिंधु जैसे विश्व स्तरीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी हैं. हमारा बुनियादी ढांचा अहमदाबाद से 100 गुना बेहतर है." ओलंपिक के अलावा उनकी शिकायत बराबरी का मौका नहीं मिलने की भी है.

वे पूछते हैं, "मोदीजी विदेशी निवेशकों को मुनाफा कमाने की इजाजत देकर अहमदाबाद की गिफ्ट सिटी को अनुचित लाभ दे रहे हैं. यह हैदराबाद को भी क्यों न दिया जाए?" उन्होंने जोर देकर कहा कि तेलंगाना किसी भी तरह की होड़ का सामना करने के लिए तैयार है.

30,000 एकड़ में फ्यूचर सिटी विकसित करने के लिए एक विशेष एजेंसी गठित की गई है. रेड्डी कहते हैं, "गुजरात मॉडल टेस्ट मैच के पुराने मॉडल की तरह है जबकि तेलंगाना 20-20 मॉडल है, जिसे पूरे देश में अपनाया जा सकता है क्योंकि यह विकास, कल्याण और सुशासन मुहैया कराता है." मुख्यमंत्री रेड्डी ने भाजपा पर परिसीमन की प्रस्तावित कवायद के जरिए दक्षिणी राज्यों से 'बदला' लेने का भी आरोप लगाया और केंद्र से इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक का आग्रह किया.

"कांग्रेस की कमजोरी यह है कि वह एक लिबरल और लोकतांत्रिक पार्टी है जहां कोई भी नेता सामने आकर विरोध कर सकता है. क्या कोई भाजपा में ऐसा कर सकता है?"

"भाजपा का यहां से कोई जनप्रतिनिधित्व नहीं और वह दक्षिण से चुनाव नहीं जीत सकती. इसलिए वे हमसे बदला लेना चाहते हैं, वे दक्षिणी राज्यों को दंडित करने के नए तरीके निकाल रहे हैं."

खास बातें

परिसीमन का कदम उत्तर भारत के पक्ष में है और भाजपा को मजबूत करता है. दक्षिणी राज्यों को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना चाहिए.

आप पहले से ही एससी/एसटी जनगणना कर रहे हैं तो जाति जनगणना क्यों नहीं हो सकती और पात्र वर्गों को आरक्षण क्यों नहीं दे सकते?

हैदराबाद की प्रतिस्पर्धा अहमदाबाद या मुंबई से नहीं बल्कि न्यूयॉर्क और तोक्यो से है. तेलंगाना मॉडल सबसे अच्छा है.

Advertisement
Advertisement