
पिछले साल 17 साल की उम्र वाले दो खिलाड़ियों ने भारतीय खेल जगत को मंत्रमुग्ध कर दिया था. दोनों ने इंडिया टुडे देश का मिज़ाज सर्वे में पहली बार प्रवेश किया है. पैरा तीरअंदाज शीतल देवी ने ओलंपिक मेडल भले न जीता हो लेकिन पेरिस में उन्होंने अपने कारनामे से दिल जीत लिए जब पैरों से दागा गया उनका बिल्कुल पहला ही तीर ऐन निशाने पर जा लगा.
अप्रैल 2024 में डी. गुकेश विश्व चैंपियन के चैलेंजर का फैसला करने वाले कैंडिडेट टूर्नामेंट के सबसे युवा विजेता बने. दिसंबर की 16 तारीख को वे विश्व चैंपियन बन गए. शीतल ने महिला खिलाड़ियों की सूची में पदार्पण करने वाली पहली पैरा एथलीट के रूप में नया कीर्तिमान स्थापित किया, तो गुकेश पुरुषों के क्षेत्र में सीधे नंबर 3 के पायदान पर आ गए. दो किशोर प्रतिभाओं ने दिखा दिया कि भारतीय खेलों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.
महिला खिलाड़ियों में स्वाभाविक नंबर 1 पी.वी. सिंधु के बाद दो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर (नंबर 2) और भारोत्तोलक मीराबाई चानू (नंबर 3) ने जगह बनाई. सिंधु और चानू 2024 में पोडियम पर आने से चूक गईं पर प्रदर्शन प्रेरणादायी रहा. पुरुषों में भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा मजबूती से शीर्ष पर कायम हैं, तो दूसरे पायदान पर पूर्व फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री आ गए हैं. हॉकी कप्तान और दो बार के ओलंपिक कांस्य विजेता हरमनप्रीत सिंह नंबर 4 पर हैं.
क्रिकेट में टी20 विश्वकप विजेता टीम के तीन स्टार बल्लेबाजों ने सर्वे में जगह बनाई, जिनमें विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के भूलने योग्य दौरे के बावजूद सूची के शीर्ष पर कायम हैं. बल्ले से धूम-धड़ाका करने वाले क्रिकेटरों के प्रति उत्साह सर्वे में साफ दिखा. अपने पावर प्ले से अभी भी स्टेडियम में भीड़ खींच लाने वाले करिश्माई एम.एस. धोनी (नंबर 2), रोहित शर्मा (नंबर 3) और टी20 के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (नंबर 5) शुभमन गिल के साथ (नंबर 4) शीर्ष पांच में शुमार हैं.
हैरत है कि आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर जसप्रीत बुमरा शीर्ष पांच से नदारद हैं. लेकिन महिलाओं के मामले में ऐसा नहीं है. वहां 2024 की आइसीसी ओडीआइ क्रिकेटर ऑफ द ईयर स्मृति मंधाना शीर्ष पर हैं. अगस्त 2024 में भी वे शीर्ष पर थीं. मंधाना ने कम से कम एक उपलब्धि में कोहली को पीछे छोड़ दिया है—रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के साथ आईपीएल जीतना—और तीसरा सीजन शुरू होने के साथ वे एक बार फिर खिताब जीतने के लिए टीम की अगुआई की उम्मीद कर रही होंगी. महिलाओं की कतार में कुछ बहुमुखी प्रतिभाएं दिखाई देती हैं. बल्लेबाज शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर के अलावा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (नं. 4) और स्पिनर स्नेह राणा (नं. 5) ने भी जगह बनाई है.
प्र: देश की नंबर 1 महिला क्रिकेटर कौन है?

प्र: देश की नंबर 1 खिलाड़ी कौन है?
