
अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म पुष्पा 2-द रूल में अल्लू अर्जुन का डायलॉग है, ''पुष्पा फायर नहीं, वाइल्डफायर है.’’ पुष्पा को लोगों ने जिस तरह सिर-आंखों पर बिठाया, उसे देखते हुए अल्लू अर्जुन का इंडिया टुडे देश का मिज़ाज सर्वेक्षण में तीसरे पायदान पर पहुंचना स्वाभाविक था. मगर सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह कि अमिताभ बच्चन की बॉलीवुड के शहंशाह की कुर्सी को कोई डिगा नहीं पाया है.
शीर्ष स्थान पर काबिज रहने के लिए बिग बी को न तो अक्षय कुमार (नंबर-5) की तरह विविध भूमिकाएं करने की जरूरत है और न ही शाहरुख खान (नंबर-2) की तरह अपने खास अंदाज से दर्शकों को लुभाना पड़ता है. दरअसल, 82 वर्षीय अभिनेता के सिनेमाई कद ने लोगों को आज भी मंत्रमुग्ध कर रखा है. वहीं, एक बड़े अंतर के साथ शाहरुख 'बादशाह’ खान दूसरे नंबर पर हैं.
शाहरुख की पिछले वर्ष कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई और 2025 में भी वे बड़े पर्दे से गायब रहेंगे. मगर उन्हें अच्छी तरह पता है कि लोगों की नजरों में कैसे रहा जाता है. कोलकाता नाइट राइडर्स के आइपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम जाकर या फिर नेटफ्लिक्स इंडिया की पार्टी में बेटे आर्यन का सहयोग करके वे यह सब आसानी से कर लेते हैं.

अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण उत्तरदाताओं की पसंद में शीर्ष पर काबिज रहीं, जबकि आखिरी बार मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन में नजर आईं ऐश्वर्या राय बच्चन नंबर-2 पर पहुंच गईं. कंगना रनौत नंबर-4 पर रहीं, भले ही इमरजेंसी में इंदिरा गांधी का उनका किरदार बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहा. सबसे खास है पुष्पा में श्रीवल्ली की भूमिका निभाने वाली रश्मिका मंदाना का अपने सह-कलाकार की तरह ही तीसरे स्थान पर जगह बनाना. बहुत संभव है कि आगामी सर्वेक्षणों में भी वे किसी न किसी स्थान पर अपनी जगह बनाए रखें.
ओटीटी पर बिहारी बाबू पसंदीदा सितारों की श्रेणी में हावी रहे. पंकज त्रिपाठी और मनोज वाजपेयी क्रमश: नंबर-1 और नंबर-2 पर टिके रहे. वहीं रवि किशन कॉमेडी सीरीज मामला लीगल है से इसमें जगह बनाने में सफल रहे. पंचायत और कोटा फैक्ट्री में अपनी भूमिकाओं से मशहूर जितेंद्र कुमार (नंबर-5) ने भी पहली बार इसमें जगह बनाई. अभिनेत्रियों में रवीना टंडन और सुष्मिता सेन ने शीर्ष दो स्थानों पर कब्जा बरकरार रखा है. सिटाडेल: हनी बनी की स्टार सामंता रुथ प्रभु ने सबसे लंबी छलांग लगाई, वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी इस श्रेणी में पहली बार शामिल हुईं जिन्होंने हीरामंडी (2024) में तवायफ की भूमिका निभाई.

गायकों की लोकप्रियता में अरिजीत सिंह अजेय हैं. सोनू निगम ने उनके साथ अंतर को पाटा है. इस बार खास यह कि रैपर यो यो हनी सिंह (नंबर-4) और पंजाबी पॉप सनसनी दिलजीत दोसांझ (नंबर-5) ने भी इस सूची में जगह बनाई. गायिकाओं में श्रेया घोषाल ने कुछ कमजोर स्थिति के साथ शीर्ष पर जगह बनाए रखी. उनके बाद अलका याग्निक, नेहा कक्कड़ और सुनिधि चौहान (नंबर 4) रहीं, जिनके डांस को आंख (2024) में उनकी आवाज की तरह खूब पसंद किया गया.
यह पूछे जाने पर कि फिल्म कहां देखना पसंद है, 42.7 फीसद उत्तरदाताओं ने टेलीविजन का नाम लिया. वहीं थिएटर और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फिल्म देखना पसंद करने वालों की संख्या क्रमश: 23.6 फीसद और 16.6 फीसद रही. वहीं, सर्वे के 31.4 फीसद उत्तरदाताओं को न्यूज और समसामयिक मुद्दों के बारे में जानने के लिए मोबाइल ऐप पसंद हैं, जबकि 23.2 फीसद लोगों को सोशल मीडिया लुभाता है. सिर्फ 11.8 फीसद लोग पत्र-पत्रिकाएं पढ़ते हैं.
