थीं कितनी दुश्वारियां
पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने 31 जुलाई, 1995 को कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग से नई दिल्ली के संचार भवन में तत्कालीन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम को देश में पहली बार मोबाइल फोन कॉल किया, तो शायद ही किसी को पता था कि अगले कुछ दशकों में यह उपकरण सबको सुलभ बड़े बदलाव का साधन बन जाएगा.
शर्तिया नहीं, क्योंकि तब आपको प्रीपेड सिम कार्ड के लिए लगभग 4,900 रुपए खर्च करने पड़ते थे और इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल के लिए व्यस्ततम घंटों में 17 रुपए प्रति मिनट की कॉलिंग दर चुकानी पड़ती थी. वह आम आदमी की जेब पर भारी था. इंटरनेट टेलीफोनी?
वह तो कल्पना से ही बाहर थी. 2001 में 3जी के आगमन के साथ मोबाइल फोन पर वैश्विक रोमिंग, ईमेल और वीडियो स्ट्रीमिंग और 2012 में 4जी के आगमन के साथ हाइ डेफिनिशन (एचडी) स्ट्रीमिंग, सोशल मीडिया और इंटरैक्टिव ऐप आ गए. लेकिन मार्च 2014 में मोबाइल डेटा की कीमत तब भी 269 रुपए प्रति जीबी थी.
यूं आसान हुआ जीवन
आज संचार का वह नजारा काफी बदल गया है. देश में लगभग हर हाथ में मोबाइल फोन है. अक्टूबर 2024 तक 1.15 अरब मोबाइल ग्राहक थे, जिनमें लगभग 1.06 अरब सक्रिय थे. जून 2024 तक 92.8 करोड़ वायरलेस इंटरनेट ग्राहक थे. कॉल की लागत घटकर सिर्फ 3 पैसे प्रति मिनट रह गई है, और मोबाइल डेटा की कीमत 9.08 रुपए प्रति जीबी है, जो दुनिया में सबसे कम है. देश प्रति स्मार्टफोन मासिक औसत डेटा खपत में दुनिया भर में सबसे आगे है. दुनिया भर में 19 जीबी की तुलना में यहां औसतन 32 जीबी डेटा की खपत होती है.
हालात और बेहतर होने वाले हैं. उम्मीद है कि देश में 2022 के अंत में लॉन्च 5जी सेवाओं से दुनिया बदल जाएगी. कम समय में तेज रफ्तार, 4के और 8के टेलीविजन का दौर, वर्चुअल रियलिटी (वीआर) ऐप्लिकेशन के शुरू होने की उम्मीद करें. यह आम आदमी के लिए भी बदलाव लाएगा.
जैसा कि नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत बताते हैं, स्वास्थ्य सेवा में डिजिटल शिक्षा, पॉइंट-ऑफ-केयर डायग्नोस्टिक्स और कनेक्टेड एम्बुलेंस सेवाओं को बढ़ावा; सरल, निर्बाध और सुरक्षित भुगतान का अगला स्तर; इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार; टोल और एंट्री टैक्स के लिए फास्टैग व्यवस्था का एकीकरण; खेतों में फसल की निगरानी में मदद, या सिंचाई का डिजिटल प्रशिक्षण; और दुकान बेहतर करने का प्रशिक्षण वगैरह संभव होने वाला है. जाहिर है, भविष्य बेहतर होने वाला है.
इसने कैसे बदली मेरी जिंदगी
"मैं 349 रुपए में मंथली रीचार्ज करा लेता हूं"
गुजरात के मूल निवासी रोहित और उनका परिवार पिछले 10 साल से मुंबई में रह रहा है. वे और उनके मां-बाप सायन कोलीवाड़ा में तीन हाउसिंग सोसाइटियों में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करते हैं. महीने में 30,000 रुपए कमाते हैं और किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं. रोहित सुबह से ही काम में लग जाते हैं और देर शाम माहिम में संध्या कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई के लिए जाते हैं.
दोपहर में वे खाली रहते हैं. उस वक्त वे अपने 5जी रियलमी 8 फोन पर क्रिकेट या फिल्में देखते हैं. उसे उन्होंने तीन साल पहले 25,000 रुपए में ईएमआइ पर खरीदा था. वे 5जी एयरटेल कनेक्शन से अपने फोन के बेहतरीन इस्तेमाल के साथ अपनी सभी पसंदीदा फिल्में और क्रिकेट मैच देख पाते हैं.
वे कहते हैं, "मासिक रिचार्ज का खर्च 349 रुपए आता है. मैं बिना किसी झंझट के सभी मैच और फिल्में देख सकता हूं." शाहरुख खान और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों के फैन रोहित कभी-कभी उन्हें फॉलो करते हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर उनके शूट किए गए वीडियो पोस्ट करते हैं.