scorecardresearch

ताकतवर-रसूखदार-परिधान मुगल

अगले पांच वर्षों में कंपनी का लक्ष्य 10,000 करोड़ रुपए टर्नओवर तक पहुंचने का है. कंपनी का व्यवसाय अब केवल टेक्सटाइल्स तक सीमित नहीं है.

जवाहरलाल ओसवाल
जवाहरलाल ओसवाल
अपडेटेड 22 अक्टूबर , 2019

जवाहरलाल ओसवाल

76 वर्ष  चेयरमैन, नाहर ग्रुप ऑफ कंपनीज

क्योंकि 70 साल पहले पिता की ओर से शुरू की गई कंपनी ओसवाल वूलन मिल्स लिमिटेड को बदल दिया करीब 6,400 करोड़ रुपए राजस्व वाले एक बड़े बिजनेस साम्राज्य में. इस मुकाम तक पहुंचने में वे अपने पिता की ओर से व्यापार में सिखाई गई ईमानदारी और सच्चाई को सबसे बड़ी वजह बताते हैं     

क्योंकि अगले पांच वर्षों में कंपनी का लक्ष्य 10,000 करोड़ रुपए टर्नओवर तक पहुंचने का है. कंपनी का व्यवसाय अब केवल टेक्सटाइल्स तक सीमित नहीं है. स्पिनिंग, फैब्रिक, होजरी के अलावा चीनी, पावर और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भी कंपनी की मौजूदगी है. इस समय कंपनी में कुल 34,000 कर्मचारी कार्यरत हैं

क्योंकि 800 करोड़ रु. टर्नओवर वाला मोंटे कार्लो ब्रांड खड़ा कर चुके हैं और मानते हैं कि पैसा कमाना व्यापार का एक पक्ष है

पंसद किताबें पढऩा और पुराना संगीत सुनना. खाली समय में नाती-पोतों के साथ खेलना.

Advertisement
Advertisement