scorecardresearch

बिहारः परिवार में बेवक्त विवाद

दरअसल, तेज प्रताप ने पटना की एक पारिवारिक अदालत में तलाक की याचिका दायर की है. इससे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में कोहराम मच गया है. इसी साल मई में तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी.

अब खटासः शादी के दौरान तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्य राय
अब खटासः शादी के दौरान तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्य राय
अपडेटेड 13 नवंबर , 2018

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव 3 नवंबर को नाखुश लग रहे थे. उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव की तलाक याचिका की रिपोर्ट‌िंग में मीडिया ने जितनी सक्रियता दिखाई है, उस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. तेजस्वी यादव ने राजद के अति पिछड़ा जाति कोषांग की ओर से आयोजित एक समारोह के दौरान परिवार और पति-पत्नी के बीच की अनबन की खबर को इतनी प्रमुखता से उठाने के मीडिया के रवैये पर सवाल खड़े किए. तेजस्वी ने पूछा, ‘‘क्या यह आम जनता के हितों से जुड़ा कोई विषय है जिसकी इतनी चर्चा की जरूरत है.’’

दरअसल, तेज प्रताप ने पटना की एक पारिवारिक अदालत में तलाक की याचिका दायर की है. इससे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में कोहराम मच गया है. इसी साल मई में तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी. तेज प्रताप ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी उन्हें ‘मानसिक रूप से प्रताडि़त’ कर रही थीं और पति-पत्नी पिछले दो महीने से साथ नहीं रह रहे हैं. हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दायर इस याचिका पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी.

तेज प्रताप के चौंकाने वाले कदम ने परिवार और पार्टी दोनों में खलबली मचा दी है, क्योंकि तेज प्रताप ने अपने ससुराल पक्ष और अपने माता-पिता, दोनों ही तरफ से इस मुद्दे को सुलझाने के प्रयासों को अनसुना कर दिया है. तेज प्रताप का यह कदम राजद के लिए भी नुक्सानदेह साबित हो सकता है.

ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र परसा से राजद के विधायक हैं. इस लोकसभा सीट को लालू परिवार की पारंपरिक सीट के रूप में देखा जाता है, हालांकि फिलहाल भाजपा के राजीव प्रताप रुडी यहां से सांसद हैं. तेज प्रताप और उनकी पत्नी के बीच आई खटास अगर दूर नहीं होती तो लालू परिवार अपने गढ़ में एक वफादार गंवा सकता है. लोकसभा चुनाव चंद महीने ही दूर हैं.

अपने समर्थकों के बीच आधार को मजबूत करके और लालू यादव के प्रति जबरदस्त सहानुभूति के साथ राजद ने उपचुनावों में जीत हासिल की तो उसके काडर में पुराना उत्साह जागा है. राजद फिलहाल नीतीश-भाजपा गठबंधन के सामने एक सशक्त चुनौती पेश कर रहा है.

राजद के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं, ‘‘यह वक्त राजद के लिए संगठित होकर मजबूती से चुनाव लडऩे का है. अभी ऐसे नाटकों का समय नहीं है. इससे हमारे समर्थकों में गलत संदेश जाएगा और हमारे कार्यकर्ता हताश हो सकते हैं.’’ लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले से जुड़े मामलों में सजायाफ्ता हैं और न्यायिक हिरासत में हैं. राजद प्रमुख ने अपने बेटे से फिलहाल शादी तोडऩे की बात नहीं करने और उनकी रिहाई तक इंतजार करने को कहा है. लेकिन, तेज प्रताप ने उनकी सलाह मानने से भी इनकार कर दिया है.

लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी मिज़ाज से एक दूसरे से एकदम अलग हैं. 29 वर्षीय तेज प्रताप को उनके पिता अक्सर ‘सोने जैसे खरे दिल वाला व्यक्ति’ बताते हैं. लेकिन तेजस्वी की तरह वे सौम्य और नपी-तुली बात करने वाले व्यक्तिल नहीं हैं. तेजस्वी मृदु, व्यवहार कुशल और चतुर हैं. वे बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और उन्हें लालू का भद्र और राजनैतिक रूप से सटीक संस्करण कहा जाता है.

जुलाई 2017 में नीतीश ने उनकी पार्टी के साथ अपने संबंध तोड़ लिए थे. उसके बाद हुए उप-चुनावों में तेजस्वी ने अपने राजनैतिक कौशल का परिचय देते हुए पार्टी को तीन कामयाबियां दिलाईं. तेजस्वी ने बिहार में अपने राजनैतिक कद में अपने बूते इजाफा किया है.  

राजद के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं, ‘‘दोनों की तुलना हो ही नहीं सकती. तेजस्वी अगर पारिवारिक विरासत से वंचित भी हो जाएं तो भी वे बिहार के सबसे होनहार युवा राजनेताओं में गिने जाएंगे. तेज प्रताप को अगर परिवार की विरासत से अलग कर दिया जाए तो उनका क्या होगा, कहा नहीं जा सकता.’’

तेज प्रताप अपने फैसलों से अपनी राजनैतिक संभावनाओं पर सवालिया निशान लगा रहे हैं.

***

Advertisement
Advertisement