अरबपति उद्यमी ओपरा विनफ्रे ने एक बार कहा था, ''आज तक की सबसे बड़ी खोज यही है कि कोई महज अपने रवैए को बदलकर अपना भविष्य बदल सकता है.'' राजस्थान के जयपुर में 26 सितंबर को इंडिया टुडे वूमन समिट ऐंड अवॉर्ड्स में मौजूद लोगों के दिलोदिमाग में मानो यही भाव तेज प्रवाह के साथ बह रहा था.
राजस्थान वह राज्य है जहां आज भी औरतें पूरे घूंघट में होती हैं, जहां पितृ-सत्ता गहरे तक पैठ बनाए हुए है और जहां स्त्री-पुरुष अनुपात बेहद निचले पायदान पर है. फिर भी, उसी राजस्थान से इंडिया टुडे साहस, धैर्य, ताकत और मजबूत इरादे की आठ दास्तानें जुटाने में कामयाब रहा और उन बेमिसाल औरतों को पुरस्कार से नवाजा जिन्होंने समाज के तय किए जिंदगी के ढर्रे को तोड़कर नई पटकथा लिखने का साहस दिखाया.
ऐसी ही एक हैं 40 वर्षीया आशा झाझरिया, जो सरकारी नर्स से पर्वतारोही बन गईं. उन्होंने हर मौके पर पुरुष प्रधान समाज से लोहा लेकर माउंट एवरेस्ट चोटी पर झंडा गाडऩे के लिए 30 लाख रुपए जुटाए. यही नहीं, चोटी पर फतह की राह में मिले 17 शव भी उनके जज्बे को तोड़ नहीं पाए. वे कहती हैं, ''मुझे मालूम था कि मैं मर गई तो मेरी बेटी की देखरेख करने वाला कोई नहीं है...मैंने बेटी का ख्याल किया, तब एहसास हुआ कि आज अगर मैं हार गई तो बेटी भी शायद उम्मीद खो दे.''
वहां रूपा यादव भी हैं, जिनकी शादी आठ साल की उम्र में हो गई थी लेकिन अपने जज्बे की बदौलत वे आज डॉक्टर हैं. कार्डियालॉजिस्ट बनने का सपना देख रहीं रूपा के मुताबिक, उन्होंने कभी अपने परिवार की तरफ से किसी तरह की अड़चन महसूस नहीं की. वे कहती हैं, ''शादी के वक्त मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है. लेकिन मेरे सास-ससुर ने कभी मुझमें या मेरे पति में कोई भेदभाव नहीं रखा.''
ऐसी ही जज्बे की कहानी उम्र के चौथे दशक की आखिरी देहरी पर खड़ीं मंजू देवी की भी है. उन्होंने अपने पति के खोने के गम को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया. इसके बदले उन्होंने वह काम अपना लिया जो उनके पति किया करते थे और जयपुर की पहली महिला कुली बन गईं. इससे उनके तीन बच्चों को शिक्षा दिलाने में मदद मिली. अब उनकी बेटी डॉक्टर बनने का ख्वाब देख रही है.
इसी तरह राजस्थान की सीमा पर छोटे-से कस्बे में पली-बढ़ी उन्नीस साल की कियारा ने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन वह मिलान में मॉडल परेड में शामिल होगी. लेकिन आज वह वहां है. कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक 31 वर्षीया सरोज चौधरी तो मानो आज की एकलव्य ही हैं. वे अपने भाइयों को घर लाने के लिए स्कूल की कक्षा के बाहर इंतजार करते वक्त ही पाठ याद करती रहीं. उन्होंने सम्मेलन में श्रोताओं को बताया, ''एक दिन एक बच्चा गिनती भूल गया तो मै बाहर बैठी गिनती पढऩे लगी. तब मास्टरों ने मेरे माता-पिता को मेरी पढ़ाई जारी रखने के लिए राजी किया. उसी दिन मेरी जिंदगी बदल गई.''
इस तरह खेत मजदूर की यह बेटी आज किसानों को पैदावार बढ़ाने की सीख देती है. वे बताती हैं, ''मेरे दिमाग में यह कभी नहीं आया कि मेरे भाई स्कूल में पढ़ते हैं और मैं नहीं, क्योंकि मेरी परवरिश में यह सिखाया गया था कि लड़कियां लड़कों की तरह महत्वपूर्ण नहीं होतीं. अब मैंने एक बच्ची को गोद लिया है, जो नौ साल की है.'' वे और उनके पति अपनी दोनों की 1.5 लाख रुपए की तनख्वाह से कई दूसरे बच्चों की पढ़ाई का बोझ भी उठाते हैं. इन सभी महिलाओं के जीवन के इन प्रेरक प्रसंगों से श्रोता भावविभोर थे. राज्य के अधिकारियों ने महिला उत्थान के प्रयासों और योजनाओं का ब्योरा दिया.
राजस्थान की उच्च, तकनीकी और संस्कृत शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने सम्मेलन में कहा, ''आज राजस्थान ऐसा राज्य बन गया है, जहां स्कूलों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों के दाखिले का अनुपात 51 है.
पिछले पांच साल में हमारे दखिले के अनुपात में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आश्वस्त किया कि ''हर ग्राम पंचायत में 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज हों. विचार बदलने और आत्मविश्वास जगाने में पढ़ाई-लिखाई की अहम भूमिका होती है.
मैं महिलाओं को पढऩे और उन्हें पढ़ाने की सलाह देती हूं जो स्कूल नहीं जा सकतीं. हमने कक्षा 9 और उसके ऊपर की लड़कियों को साइकिल मुहैया कराना शुरू किया है, ताकि वे स्कूल जा सकें. हमने पिछले पांच साल में 14 लाख साइकिलें बांटी हैं.'' नीतियों में परिवर्तन की बात राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण ने भी बताई. उन्होंने कहा, ''पहले से उलट अब नीतियां महिला केंद्रित हैं. नीतियों में इस स्पष्ट बदलाव से सुधार आ रहा है.''
राज्य या राष्ट्रीय स्तर की अवार्ड विजेताओं ने बड़े धैर्य के साथ समाज के ढर्रे से लोहा लिया और अपने सपनों को साकार किया. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं में ऐक्टर यामी गौतम और रत्ना पाठक शाह, सीक्रेट सुपरस्टार की 17 साल की मेघना मिश्र, लेखिका कनिका ढिल्लों, पार्ले एग्रो की नादिया चौहान, क्लोविया की सौम्या कांत, आइएनएस तारिणी की टीम लीडर लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी, आइएनएस तारिणी की टीम सदस्य लेफ्टिनेंट कमांडर ऐश्वर्या बोड्डापति, इंटीग्रेटेड क्रॉप मैनेजमेंट कंपनी आइसीआरआइएसएटी की थीम लीडर ममता शर्मा और डिस्कस थ्रोअर पद्मश्री कृष्णा पूनिया हैं.
अंत में आइएनएस तारिणी की लेफ्टिनेंट कमांडर बोड्डापति ने मानो सभी महिलाओं की ओर से कहा, ''समुद्री यात्राओं के दौरान मुझे सबसे अहम सबक यह मिला कि मैं वह सब करने में सक्षम हूं जो मुझे नहीं पता था कि मैं कर सकूंगी.
तूफान में पांच दूसरी औरतों के साथ सुरक्षा के लिहाज से जब मुझे जागना पड़ा तो एहसास हुआ कि मैं घंटों बिना सोए रह सकती हूं. हम जब समुद्र में होते हैं तो हमें शेफ, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन सब कुछ होना होता है.'' यानी अगर इरादा पक्का हो तो महिला के लिए कोई भी काम असंभव नहीं.
***