जब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने करीब एक दशक पहले हॉर्न ओके प्लीज फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर से हुए अपने कथित यौन उत्पीडऩ की भारतीयों को याद दिलाई, तो बॉलीवुड के पेशेवरों ने अपनी प्रतिक्रिया #MeToo से नहीं, बल्कि #IBelieveHer के रूप में दी. यह हैशटैग इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड अभी हॉलीवुड की तरह मिसाल पेश करने में काफी पीछे है. हॉलीवुड में ऐसे ही मामले में पूरा बवाल खड़ा हो गया और प्रोड्यूसर हार्वे विन्सटीन, अभिनेता केविन स्पेसी, कॉमेडियन बिल कॉस्बी जैसे कई सितारों को जनता और मनोरंजन उद्योग का समर्थन मिलना बंद हो गया और उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा.
दत्ता की कहानी को चर्चा मिलनी तब शुरू हुई, जब आज तक और हेडलाइंस टुडे में तब रिपोर्टर रहीं जेनिस सिक्वेरा ने उनकी बात की पुष्टि की और उस फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर शाइनी शेट्टी ने भी उनका समर्थन किया. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर ने भी दत्ता का समर्थन किया. इन टिप्पणियों के बावजूद ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड ने साजिशन चुप्पी साध ली है. यहां न कोई #TimesUp आंदोलन होगा और सेलेब्रिटी न ही किसी अवॉर्ड शो में पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए काले कपड़ों में आएंगे.
फिल्म जगत के अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के लिए तो चुप्पी में ही परम सुख है. आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ट्रेलर के लॉन्च होने के मौके पर वे किसी विवाद में शामिल होने से बचते नजर आए. उनकी फीकी-सी प्रतिक्रिया थी, ''न तो मेरा नाम तनुश्री है और न ही नाना पाटेकर.'' संयोग से बच्चन सरकार के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' आंदोलन के एंबेसडर हैं और पिंक में अपनी भूमिका के लिए उन्हें कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए तो उन्होंने अपनी ग्रैंड डॉटर्स को आगाह करते हुए एक लंबी चिट्ठी लिखी थी कि उन्हें मुश्किल भरी दुनिया में पलना-बढऩा है.
दत्ता के आरोप के बाद सबसे मुखर प्रतिक्रिया अभिनेत्री रवीना टंडन ने की. उन्होंने ट्वीट कियाः ''सच तो यह है कि इस इंडस्ट्री की कई पत्नियां/गर्लफ्रेंड तब मूकदर्शक या हौसला बढ़ाने वाली ही रहती हैं, जब उनके अभिनेता पति किसी अभिनेत्री के पीछे पडऩे और उससे फ्लर्ट का खेल खेलकर उसके करियर को तबाह करते हैं और उसकी जगह कोई नया शिकार ढूंढ लेते हैं. इन सबसे महिला सशक्तिकरण पर फिल्में बनाने का हमारा मकसद खोखला साबित होता है.'' बॉलीवुड के दोहरेपन पर टंडन का प्रहार बिल्कुल सही है.
दत्ता के आवाज उठाने के बाद फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फरह खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें उनके भाई साजिद के निर्देशन में आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 के कलाकार दिख रहे हैं. उसमें नाना पाटेकर भी हैं. ट्विंकल खन्ना ने दत्ता को अपना समर्थन दिया, पर उनके पति अक्षय कुमार इसी फिल्म में पाटेकर के साथ काम कर रहे हैं. रेणुका शहाणे जैसी अदाकारा ने यह स्वीकार किया कि कई मर्दों और औरतों को नाना पाटेकर के गुस्से का शिकार होना पड़ा है, पर पाटेकर के बहिष्कार जैसी कोई अपील सामने नहीं आई है.
सजा तो दूर की बात है, फिल्म इंडस्ट्री हिंसक या खराब बर्ताव करने वाले मर्दों को फटकार लगाने की भी इच्छुक नहीं रही है. साल 2002 में ऐश्वर्या राय ने एक भावुक बयान जारी कर अपने पूर्व बॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ काम करने से इनकार किया था, ''अपनी भलाई, अपनी समझदारी के लिए.'' ऐश्वर्या ने कहा था कि दो साल के रिश्ते में उन्होंने सलमान के ज्यादा शराब पीने की आदत और उनके 'शाब्दिक, शारीरिक और मानसिक' दुर्व्यवहार को सहन किया है. इसके बावजूद सलमान व्यावहारिक रूप से बेदाग रहे.
दत्ता को यह कहकर हतोत्साहित और बदनाम किया जा रहा है कि अमेरिका से लौटने के बाद वे पब्लिसिटी के लिए यह सब कर रही हैं. वे फिलहाल अमेरिका में सेटल हैं. दत्ता बागी हैं और कार्रवाई की मांग कर रही हैं, जिसकी वजह से उनके आलोचकों का गुस्सा बढ़ रहा है. लगता है, बॉलीवुड इस समस्या का कोई समाधान नहीं चाहता है. जुलाई, 2018 तक सिर्फ सात प्रोडक्शन हाउस ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ अधिनियम के मुताबिक अपने यहां यौन उत्पीडऩ सेल बनाने पर हामी भरी है.
पिछले साल, एक महिला असिस्टेंट ने विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इस घटना को भुला दिया गया और बहल को सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर बनने वाली फिल्म में ह्रिर्तिक रोशन को निर्देशित करने का मौका मिला. क्या दत्ता को दूसरा मौका मिलेगा? क्या कोई आगे बढ़ कर उनके करियर को फिर से संवारने में मदद करेगा जिन्होंने इंडस्ट्री के गंदे रहस्य को उजागर कर दिया है? ऋचा चड्ढा कहती हैं, ''चुप्पी एक विकल्प बन गया है.'' यह सच है. इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए अभिनेत्रियां लंबे वक्त से इसका सहारा ले रही हैं. पर अभी इसकी दीवारें जो दरकी हैं, उससे उम्मीद बनती है कि एक दिन उनमें बोलने की हिम्मत आएगी.
***