scorecardresearch

बेनी प्रसाद वर्मा को ले न डूबे ये लहर

जातीय राजनीति के गढ़ गोंडा में प्रतिद्वंदी बेनी प्रसाद वर्मा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस बार उनकी जीत आसान नहीं है.

अपडेटेड 12 मई , 2014
उत्तर प्रदेश के गोंडा का महाराजगंज इलाका बैसाख की दोपहरी में तप रहा है. यहां पर समाजसेवी 50 वर्षीय इरशाद सिद्दीकी के घर 29 अप्रैल को यूपीए सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री और गोंडा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बेनी प्रसाद वर्मा चाय के लिए आमंत्रित थे. चाय की चुस्कियों के बीच बेनी ने नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. कुछ बातें मुलायम और मायावती के बारे में कीं और फिर अगली सभा के लिए निकल पड़े.

इस बार के चुनाव में यही बेनी प्रसाद वर्मा का स्टाइल है. गोंडा में बीजेपी समर्थकों की 'नमो  टी पार्टी’ का जवाब देने के लिए बेनी भी लोगों के बीच चाय पीने के बहाने पहुंचकर समर्थन जुटा रहे हैं. कभी मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे और कुर्मी बिरादरी में खासी पैठ रखने वाले बेनी प्रसाद वर्मा को अपने गढ़ में इस बार ज्यादा पसीना बहाना पड़ रहा है. बीजेपी, सपा, बीएसपी के उम्मीदवारों के सामने बेनी की राह चुनौतीपूर्ण हो गई है.

एक अनुमान के मुताबिक गोंडा संसदीय क्षेत्र में 22 प्रतिशत मुस्लिम, 20 प्रतिशत ब्राह्मïण और 10-10 फीसदी ठाकुर-कुर्मी मतदाता है. 2009 के लोकसभा चुनाव में सपा, बीजेपी और बीएसपी ने ठाकुर उम्मीदवार उतारे थे. इसी दौरान ब्राह्मणों में एक जुमला उछला कि 'एक दबाओ, तीन गिराओ’. मतलब बेनी को वोट दो और तीनों ठाकुर प्रत्याशियों को हराओ. इस जुमले ने जोर पकड़ा और बेनी 17,000 वोटों से जीतकर लोकसभा पहुंच गए. इस बार बेनी का खास ध्यान मुस्लिम मतदाताओं पर है.

पिछले हफ्ते देवबंद से ताल्लुक रखने वाले मदरसा फुरकानिया और बरेलवी संप्रदाय के मदरसा मिनाइया पहुंचकर बेनी अपने लिए समर्थन मांग चुके हैं. कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन फहीम सिद्दीकी बताते हैं, ''बेनी ने अपनी संसदीय निधि से गोंडा के कुल 250 स्कूलों में कमरे बनवाए हैं जिनमें 140 मदरसे हैं. मदरसों में पढऩे वाले 50,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को सोलर लालटेन भी बांटी गई हैं.”

बीजेपी को ब्राह्मणों से उम्मीद
आजादी के बाद यह पहला मौका है जब मनकापुर राजघराने का कोई सदस्य गोंडा में बीजेपी के झंडे तले चुनाव में उतरा है. गोंडा से पिछला लोकसभा चुनाव बीएसपी के टिकट से लड़ चुके कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया इस बार कमल के साथ हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेश नारायण तिवारी कहते हैं, ''गोंडा के आधे ब्राह्मण बीजेपी और आधे सपा के साथ हैं.

चुनाव तक सपा के साथ केवल 20 प्रतिशत ब्राह्मïण ही बचेंगे.” गोंडा से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नंदिता शुक्ला के पति और बीजेपी के पूर्व विधायक घनश्याम शुक्ला की 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. इसके बाद नंदिता के प्रति बीजेपी की उपेक्षा को जाहिर कर सपा ब्राह्मïणों के साथ भावनात्मक डोर बांधने में जुटी है.

मोदी फैक्टर बना चुनौती
फैजाबाद-अयोध्या से सटे गोंडा संसदीय क्षेत्र में इस बार चुनाव धार्मिक ध्रुर्वीकरण का भी गवाह बनता दिखाई दे रहा है. यह 'मोदी फैक्टर’ का ही असर है कि इसके खिलाफ लामबंद हो रहे मुसलमानों का वोट पाने के लिए कांग्रेस, सपा और बीएसपी में होड़ मच गई है. 1984 में पार्टी के गठन के बाद बीएसपी कभी भी गोंडा में लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाई.

इस बार मायावती ने दलितों के साथ मुसलमानों को जोडऩे के लिए पूर्व घोषित प्रत्याशी और स्थानीय नेता मसूद आलम खान का टिकट काटकर अकबर अहमद डंपी को मैदान में उतारा है. जिला न्यायालय में सीनियर वकील रामराज सिंह बताते हैं, ''चूंकि गोंडा का मुस्लिम मतदाता ज्यादातर बड़े चेहरों के पीछे खड़ा होता है, ऐसे में डंपी को टिकट देकर मायावती ने एक बड़ा दांव खेला है.”
सपा सरकार में मुसलमानों के लिए चलाई गई योजनाओं का बखान कर नंदिता शुक्ला के लिए समर्थन पार्टी के जिला अध्यक्ष महफूज खान जुटा रहे हैं. जातीय समीकरणों में बेहद उलझी हुई गोंडा संसदीय क्षेत्र की राजनीति ने एक बार फिर असल मुद्दों से ध्यान हटा दिया है. यहां की आबादी का 80 फीसदी किसान है, जो गरीबी से लड़ रहा है. नेताओं को इस बार भी उनका ख्याल नहीं आया.

गोंडा के जनकवि अदम गोंडवी ने कभी लिखा था: हिंदू या मुस्लिम के एहसास को मत छेडि़ए, अपनी कुर्सी के लिए जज्बात को मत छेडि़ए, छेडि़ए इक जंग मिल-जुलकर गरीबी के खिलाफ, दोस्त मेरे मजहबी नगमात को मत छेडि़ए. लेकिन यहां की जमीन फिर जातीय और धार्मिक धु्रवीकरण की राजनीति से रंग उठी है.
Advertisement
Advertisement