● अपने नए गाने इश्क कुबूल कर के बारे में कुछ बताएं?
यह मेरे शान म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर 200वां वीडियो है. अगला तेरा हो रहा था, जो वैलेंटाइन डे स्पेशल था. इनमें ज्यादातर गाने मैंने खुद लिखे और खुद ही कंपोज किए हैं. यह म्यूजिक लेबल मेरा अपने खास प्रशंसकों से जुड़ने, अपने रचना कौशल को नए आयाम देने और ऐसा म्यूजिक पेश करने का एक प्रयास है, जिस पर मैं विश्वास करता हूं.
● लाइव परफॉर्मेंस को लेकर आपका अनुभव क्या रहा है?
लाइव कॉन्सर्ट करना बहुत ज्यादा व्यस्तता भरा होता है. लेकिन यह काफी फायदेमंद रहा है और मैं इस साल पहले ही कई शो कर चुका हूं. फरवरी में उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म किया, जो इस साल मेरा 15वां शो था, और यकीनन यह बेहद खास था.
● अपने आने वाले कुछ नए फिल्मी गानों के बारे में बताएं.
मैंने हाल ही में रिलीज फिल्म कुछ सपने अपने में गाने गाए हैं. हालिया रिलीज एक और फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं, जिसमें मैंने आकृति कक्कड़ के साथ एक युगल गीत कोई कोई गाया है. इसे मैंने मशहूर निर्देशक कुणाल कोहली के बोल पर उनकी अगली फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी के लिए कंपोज किया है.
● आपकी संगीत यात्रा लगभग 47 साल पुरानी है. यह सब कैसा लगता है?
मुझे अपना पहला बॉलीवुड गाना गाए 25 साल हो गए हैं, मेरे पहले इंडीपॉप रिलीज को 30 साल हो गए हैं और मुझे पेशेवर गायक बने 47 साल हो गए हैं. यह एक लंबी यात्रा रही है लेकिन फिर भी ऐसा लगता है कि मैंने अभी शुरुआत की है. पिछले कुछ साल में मैंने अपनी मूल शैली को बरकरार रखते हुए बदलते रुझानों के साथ तालमेल बैठाने के लिए खुद को नए सिरे से तराशने की कोशिश की है.
—नेहा कृपाल.