● एक व्यस्त राजनेता इतनी मोटी किताब लिखने का वक्त कैसे निकाल पाता है?
क्योंकि मैं सोता कम हूं. मैं डरता हूं. अक्सर लोगों को बताता आया हूं - बल्कि मुझसे बेहतर बर्नाड शॉ इसे समझाते हैं - जो वजह गाय के दूध देने की है, वही मेरे लिखने की है; यह मेरे भीतर है और निकलकर आना ही है. अ वंडरलैंड ऑफ वर्ड्स: अराउंड द वर्ड इन 101 एसेज दरअसल खलीज टाइम्स में मेरे दो साल के स्तंभ लेखन पर आधारित है.
● क्या अंग्रेजी भाषा क्षरण के दौर में पहुंच गई है?
यह विकसित हो रही है. ऐसे लोग जो दूसरों के भाषा प्रयोग पर उन्हें जज करते हैं, मैं उनका प्रशंसक नहीं हूं. अंग्रेजी के बारे में अच्छी बात यह है कि यह नए प्रभावों और अन्य भाषाओं के शब्दों समेत दूसरे इनपुट्स को लेकर खासी उदार है.
● आपका कोई पसंदीदा शब्द?
मुझसे यह सवाल खासकर जब स्कूली बच्चे करते हैं तो मैं बस यही कहता हूं कि मेरा पसंदीदा शब्द है अंग्रेजी का चार अक्षर का रीड यानी पढ़ो. वैसे एक शब्द मैंने कॉलेज में ही इस्तेमाल करना शुरू किया जो अभी तक भी लोगों की नजरों से बचा रहा है, वह है डिफेनेस्ट्रेट (defenestrate) जिसका अर्थ होता है खिड़की से बाहर फेंकना. आप रोज अक्सर ऐसी स्थिति से गुजरते हैं जब किसी शख्स को या किसी चीज को बाहर फेंक देना चाहते हैं.
● आप किसी और किताब पर भी काम कर रहे हैं?
मैं केरल के एक गुरु श्री नारायण गुरु के जीवन और उनकी विरासत पर एक किताब शुरू कर रहा हूं. वे उतरती 19वीं सदी और शुरुआती 20वीं सदी के समाज सुधारक थे. मैं उनकी एक छोटी-सी और सहज सुलभ होने वाली जीवनी लिखना चाहता हूं, जिसमें उनकी शिक्षाओं से लिए गए कुछ पाठ हों.
—अमित दीक्षित