scorecardresearch

संचयन असगर वजाहतः कालखंड की सरहदों को तोड़ती असगर वजाहत की रचनाएं

हिंदी साहित्य में ऐसे अनेक उदाहरण मौजूद हैं जिसमें हम पाते हैं कि किसी बेहतरीन लेखक की क्रिएटिव फीलिंग्स एक कालखंड में ठहर गईं. वजाहत ने इस सीमा को अतिक्रमित किया है.

संचयन असगर वजाहत
संचयन असगर वजाहत

संचयन असगर वजाहत किताब का संपादन पल्लव ने किया है. किताब अनन्य प्रकाशन से प्रकाशित हुई है.

असगर वजाहत हमारे समय में मौजूद एक ऐसी सुखद उपस्थिति हैं जिन्हें हिंदी साहित्य की किसी एक विधा के अंदर सीमित कर नहीं समझा जा सकता. रचनात्मक हिंदी गद्य की कई विधाओं में उन्होंने मास्टरपीस दिया है. उपन्यास, कहानी, नाटक, लघुकथा, कथा आख्यान और यात्रा संस्मरण इन सभी गद्य विधाओं में उनका लेखन स्थायी महत्व का है.

युवा आलोचक और बनास जन पत्रिका के संपादक पल्लव ने अपने संपादन में उनकी रचनात्मकता का एक संचयन प्रस्तुत किया है. यह संचयन इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि इसके जरिए वजाहत के हर पहलू का आस्वाद ही नहीं मिलता वरन् उनके रचनात्मक सरोकार से भी हम अवगत होते हैं. वजाहत की जो रचनाएं इसमें ली गई हैं उनमें उपन्यास सात आसमान, कथा आख्यान बाकरगंज के सैयद, बेहद सफल और चर्चित जिस लाहौर नई देख्या ओ जम्याई नईं तथा गोडसे-गांधी.

कॉम जैसे नाटक, केक, जख्म, मैं हिंदू हूं, तेरह सौ साल का बेबी कैमील आदि माइलस्टोन कहानियां तथा ईरान और पाकिस्तान पर उनके यात्रा संस्मरण शामिल हैं. उनके कुछ व्यक्तिगत संस्मरण और लेख भी इसमें लिए गए हैं. वजाहत की विपुल रचनात्मकता में से संकलित इन शीर्षकों की श्रेष्ठता असंदिग्ध है. इनसे गुजरकर वजाहत के रचनात्मक कद और हिंदी साहित्य में उनके योगदान को समझा जा सकता है.

हिंदी साहित्य में ऐसे अनेक उदाहरण मौजूद हैं जिसमें हम पाते हैं कि किसी बेहतरीन लेखक की क्रिएटिव फीलिंग्स एक कालखंड में ठहर गईं. वजाहत ने इस सीमा को अतिक्रमित किया है. हिंदी कहानी के ही तीन अलग-अलग दौर का वे मुकम्मल प्रतिनिधित्व करते हैं.

साठोत्तरी दौर में जब निराशा चरम पर थी और संबंधों के अवमूल्यन वाली कहानियां फैशन में थीं तब वजाहत ने फैशन जैसी कहानी लिखी, जिसमें चरम हतोत्साह भरी स्थिति है पर संबंधों की सुखद स्मृति के साथ. जब जनवादी कहानियों में नारों का उफान था तब उन्होंने उसी प्रतिबद्धता को रचनात्मक अभिव्यक्ति दी.

पिछली सदी के नब्बे के बाद के दौर में सांप्रदायिकता का नया उभार हुआ तब उन्होंने ऐसी शक्तियों के कृत्यों को उजागर करने के साथ ही बौद्धिक वर्ग के छद्म पर जख्म जैसी सार्वकालिक महत्व की कहानी लिखी.

सात आसमान वजाहत का बेहद प्रशंसित उपन्यास है जिसमें उन्होंने समाज, परिवार और खानदान की गाथा के माध्यम से एक समुदाय विशेष की सामासिक भारतीयता को पिरोया है.

अपने यात्रा वृत्तांतों में वजाहत एक सांस्कृतिक सैलानी के रूप में नजर आते हैं. विदेश से संबंधित यात्रा संस्मरणों में अन्य बातों के अलावा वे डोर को तलाशते नजर आते हैं, जिनके जरिए हम उस देश विशेष से जुड़ते हैं, जिससे हमारा उनका साझापन बनता है. हिंदी गद्य के इस महत्वपूर्ण शिल्पकार की रचनात्मकता को जानने-समझने के लिहाज से निश्चय ही यह खासा उपयोगी संकलन है. 

***

Advertisement
Advertisement