scorecardresearch

धमाल करने को तैयार मधुरिमा बनर्जी

मधुरिमा बनर्जी एक बार फिर बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही हैं. वे प्रियदर्शन की 'कमाल धमाल मालामाल' में श्रेयस तलपदे के साथ हैं.

मधुरिमा बनर्जी
मधुरिमा बनर्जी
अपडेटेड 22 सितंबर , 2012

मधुरिमा बनर्जी एक बार फिर बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही हैं. वे प्रियदर्शन की 'कमाल धमाल मालामाल' में श्रेयस तलपदे के साथ हैं.

25 वर्षीया मधुरिमा आखिरी बार 2009 में हिंदी फिल्म 'टॉस' में दिखी थीं. इसके बाद वे तेलुगू सिने-संसार में चली गई थीं. वे कहती हैं, ‘‘मैं साउथ में काम कर रही थी. इस साल भी मेरी तेलुगू और मलयालम फिल्में रिलीज हो रही हैं.”

मुंबई की इस बाला ने दूरदर्शन सीरीज कादंबरी से करियर शुरू किया था. देखें, बॉलीवुड का आगे का उनका सफर कैसा रहता है.

Advertisement
Advertisement