scorecardresearch

इन 25 कहानियों में जानिए भारतीयों की जिंदगी में कैसे आ रही क्रांति?

इंडिया टुडे की इस कवर स्टोरी में जिन 25 कहानियों की बात की गई है, वो एक ऐसे भारत की तस्वीर सामने रखती हैं जिसमें सबका जीवन बीते कल की तुलना में बहुत बेहतर होगा

इलस्ट्रेशन: नीलांजन दास
इलस्ट्रेशन: नीलांजन दास
अपडेटेड 13 फ़रवरी , 2025

एक दौर वह था जब हमारा गणतंत्र विकास के मामले में बेहद पिछड़ा था और काफी कुछ भगवान भरोसे ही चलता था. हममें से काफी लोग ऐसे माहौल में पले-बढ़े हैं जब ताने मारे जाते थे कि भाषाई तौर पर भारतीयों के लिए बीते कल और आने वाले कल के बारे में कोई अंतर करना बेहद मुश्किल है.

हर चीज इतनी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ती कि आईएसटी (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) यानी भारतीय मानक समय को 'इंडियन स्ट्रेचेबल टाइम' या भारतीय लचीला समय कहा जाने लगा था और बेहद धीमी आर्थिक प्रगति की तो 'हिंदू विकास दर' कहकर खिल्ली ही उड़ाई जाती थी.

भारत को लेकर ऐसी खिल्ली और हिकारत के लफ्ज आज शायद ही कहीं सुनाई पड़ते हों. अब उनकी जगह 'दुनिया की सबसे तेज बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था', 'इंडिया इंक.', गवर्नेंस डैशबोर्ड और 'जिंदगी की सहूलत' जैसे आकर्षक मुहावरों ने ले ली है. इस बदलाव की शुरुआत शायद 1990 के दशक के आर्थिक उदारीकरण के साथ हुई, जिसने अर्थव्यवस्था को तमाम तरह की बेड़ियों से मुक्त किया (या कहें कि करना शुरू किया) और हमारी उत्पादक क्षमता को दुनिया के सामने रखा.

हालांकि, देश के लोगों के लिए इन क्रांतिकारी परिवर्तनों का स्वाद चखना और सही मायने में अपनी जिंदगी में उनका लाभ उठाना अभी पिछले कुछ वर्षों में ही संभव हो पाया.

लेनदेन, मनोरंजन से लेकर कल्याणकारी योजनाओं के लाभ तक सहज और सुलभ बनाने वाली डिजिटल क्रांति ने लोगों के जीवन में आमूलचूल बदलाव ला दिया. फिर राजमार्ग, आवास तथा स्वास्थ्य सेवा और बुनियादी सुविधाओं का तेजी से बढ़ना भी साफ नजर आता है. यहां तक कि नल सिर्फ देखने के लिए नहीं लगे हैं, उनमें पानी भी आने लगा है.

2025 तक हर घर जल पहुंचाना ही जल जीवन मिशन का लक्ष्य है. इसी तरह, भारतनेट कार्यक्रम फाइबरऑप्टिक केबल की अपनी विशाल लाइन के माध्यम से अधिकांश ग्रामीण भारत में हाइ स्पीड इंटरनेट सुविधाएं पहुंचाने में जुटा है.

कुल मिलाकर डिजिटल टेक्नोलॉजी में बढ़ते कदम, पक्के इन्फ्रास्ट्रक्चर और कड़ी मेहनत करने की पुरानी आदत से देश के लोगों को अब सहज और सुगम जीवन का सुखद अनुभव मिलना शुरू हो गया है. आगे के पन्नों में हम इसी की 25 मिसालों से रू-ब-रू होंगे.

यह आशावादिता बिना किसी झंझट के सेवा आपूर्ति, यात्रा और लेन-देन की प्रक्रिया में निरंतर तेजी लाकर एक गणराज्य के तौर पर एकजुट रखने का वादा करती है. यह एक ऐसे भारत की तस्वीर सामने रखती है, जिसमें सबका जीवन बीते कल की तुलना में बहुत बेहतर होगा.

1. भारत सरकार के 'हर घर नल' कार्यक्रम ने कैसे किया पनिहारिनों का जीवन आसान, जानिए आंकड़ों में

2. फंकी टीनएजर्स से लेकर कुंभ में नहाते नागा साधुओं के हाथ में कैसे पहुंचा स्मार्टफोन?

3. गांववालों के शहर पहुंचने के बीच सड़कें पहुंचीं गांव!

4. कर्नाटक: जमीन के कागज चाहिए तो ब्लॉक दौड़ने की जरूरत नहीं, खोल लीजिए ये ऐप!

5. भारतीय रेल के रफ़्तार में कैसे हुआ ऐशो-आराम वाली लग्जरी का संगम?

6. कैसे ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने से देश में खत्म हो रही है गैर-बराबरी?

7. देश में कैसे हुई थी ऑनलाइन फूड डिलीवरी की शुरुआत, लोगों के जीवन में कैसे आया बदलाव?

8. लोगों के लिए कैसे 'संजीवनी' का काम कर रही है आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना?

9. एलपीजी से कितनी अलग है पाइप वाली गैस; यह कैसे लोगों का जीवन आसान कर रही?

10. डीबीटी ने कैसे बिचौलियों की छुट्टी कर लाभार्थियों का जीवन किया आसान?

11. कैसे धीरे-धीरे आखिरी छोर तक जाने के लिए पसंदीदा सवारी बन गया ई-रिक्शा?

12. केंद्र की एक योजना ने कैसे गरीबों के पक्का घर के सपने को किया साकार?

13. ई-गवर्नेंस ने कैसे सरकारी सेवाओं के इस्तेमाल को बनाया आसान?

14. लागत से चौगुना फायदा; ड्रिप सिंचाई अभियान से कैसे बदल रही किसानों की किस्मत?

15. ई-कॉमर्स से सीधे घर आ पहुंची दुकानें; कैसे बदल गया खरीदारी का पूरा ट्रेंड?

16. सरकार ने मत्स्य पालन से कैसे करवाई लोगों को खूब कमाई?

17. बंगाल : सरकारी ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया में इस बदलाव से लद गए लंबी कतारों के दिन

18. क्या है सरकार की वो डिजिटल पहल जो दिला रही किसानों को फसल की बेहतर कीमत?

19. हाई-स्पीड इंटरनेट से कैसे बदलेगा ग्रामीण भारत, इसके लिए क्या कर रही सरकार?

20. सरकार ने कैसे 'डिजियात्रा' के जरिए हवाईअड्डों से ख़त्म की कतारें?

21. सरकार ने विदेश जाना कैसे किया आसान?

22. ट्रेडिंग ऐप्स ने कैसे घर-घर पहुंचाया शेयर मार्केट?

23. ओटीटी ऐप्स ने दी दर्शकों को दी अपना मनोरंजन चुनने की आजादी

24. टोल प्लाजा के जाम से कैसे फास्टैग ने दिलाई मुक्ति?

Advertisement
Advertisement