scorecardresearch

आईपीएल-2025 : पांच टीमों ने रिलीज किए अपने कैप्टन, रिटेंशन में और क्या रहा खास?

आईपीएल-2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी से पहले सभी दस टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. पांच टीमों ने तो अपने कप्तान को ही रिलीज कर दिया है

एमएस धोनी और रोहित शर्मा को क्रमश: सीएसके और एमआई ने टीम में बरकरार रखा है
एमएस धोनी और रोहित शर्मा को क्रमश: सीएसके और एमआई ने टीम में बरकरार रखा है
अपडेटेड 1 नवंबर , 2024

आईपीएल-2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी से पहले सभी दस टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. रिटेन किए गए खिलाड़ियों में करीब 78 फीसद भारतीय हैं. वहीं टीमों ने जिन प्रमुख नामों को ऑक्शन के लिए रिलीज किया है उनमें श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. पांच टीमों ने तो अपने कप्तान को ही रिलीज कर दिया है.

हालांकि इस बात पर अटकलें थीं कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (एमआई) रिटेन करेगी या नहीं. लेकिन अब जबकि सूची सामने आ गई है तो एमआई पलटन ने रोहित को कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ टीम में बरकरार रखा है. एमएस धोनी इस साल भी आईपीएल खेलते दिखेंगे, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने उन्हें चार करोड़ रुपये में अपने साथ बनाए रखा है.

कुल 46 खिलाड़ी रिटेन, 36 भारतीय; 10 विदेशी

आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी से पहले सभी टीमों को ये निर्देश था कि वे 31 अक्तूबर (तय समय) तक अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की सूची जाहिर कर दें. नियमों के मुताबिक, ये टीमें अधिकतम छह खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रख सकती थीं, और रिटेंशन और नीलामी के लिए उनके पास कुल 120 करोड़ रुपये का बजट मौजूद होगा. इसके अलावा, हरेक टीम अधिकतम पांच 'कैप्ड' खिलाड़ियों (जिनके पास अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है) और दो 'अनकैप्ड' भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं.

इन सभी टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिनमें से दस विदेशी हैं बाकी सभी भारतीय. टीमों के हिसाब से बात करें तो राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने रिटेंशन के सभी छह स्लॉट इस्तेमाल कर लिए, जबकि एमआई, सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स ने पांच रिटेंशन किए. दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन और पंजाब किंग्स ने सबसे कम दो खिलाड़ियों को रिटेन किया. जाहिर है कि इन तीन टीमों के पास नीलामी के लिए सबसे ज्यादा पैसे बचे हुए हैं.

बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार

कहा जाता है कि आईपीएल बल्लेबाजों का खेल है. हालिया रिटेंशन को देखें तो यह बात एक बार फिर साबित होती नजर आई. टीमों ने जिन 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें से 28 तो विशुद्ध बल्लेबाज हैं. रिटेन किए गए गेंदबाजों की संख्या 11 है जबकि विभिन्न टीमों ने कुल सात ऑलराउंडरों को टीम में अपने साथ बनाए रखा है. यहां भी टीम के हिसाब से देखें तो आरआर ने जिन छह खिलाड़ियों को रिटेन किया, उनमें से एक सिर्फ एक गेंदबाज संदीप शर्मा हैं.

इसी तरह, एसआरएच के पास सिर्फ पैट कमिंस ही फ्रंटलाइन गेंदबाज हैं. एमआई और सीएसके का संतुलन थोड़ा बेहतर है क्योंकि उनके पास डेथ बॉलर (जसप्रीत बुमराह और मथीशा पथिराना) और ऑलराउंडर (हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा) हैं. गेंदबाजों पर भारी निवेश करने वाली दो टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और केकेआर हैं. एलएसजी ने मयंक यादव, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को रिटेन किया है, जबकि केकेआर ने ऑलराउंडर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के अलावा हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को भी रिटेन किया है.

पांच टीमों ने अपने कप्तानों को रिलीज किया

इस रिटेंशन की एक बात जो काफी हैरान करने वाली रही, वो ये कि पिछले साल अपनी कप्तानी में केकेआर को कप दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को टीम ने रिलीज कर दिया है. अलावा इसके, और चार टीमों ने अपने कप्तान को नीलामी पूल का रास्ता दिखा दिया है. केकेआर के अलावा बाकी अन्य टीमें हैं -  एलएसजी (केएल राहुल), डीसी (ऋषभ पंत), आरसीबी (फाफ डु प्लेसिस) और पीबीकेएस (एडन मार्करम). इन सभी के अलावा ऑक्शन सूची में शामिल होने खिलाड़ियों में स्टीवन स्मिथ और नितीश राणा जैसे नाम भी शामिल हैं.

ये सभी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास पर्याप्त कप्तानी का अनुभव है. कहा जा रहा है कि एलएसजी निकोलस पूरन को अपना कप्तान घोषित कर सकता है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फिर से विराट कोहली को अगुआई सौंप सकता है. बहरहाल, ये तो करीब-करीब तय है कि केकेआर, डीसी और पीबीकेएस नीलामी के दौरान कप्तानों की तलाश करेंगे. इससे कप्तानी के अनुभव वाले खिलाड़ियों की कीमत बढ़ सकती है. इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके जोस बटलर और बेन स्टोक्स की भी मांग हो सकती है.
 
आईपीएल 2025 : पूरी रिटेंशन लिस्ट
 
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)
 
सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह.
 
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
 
हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी.
 
राजस्थान रॉयल्स (आरआर)
 
संजू सैमसन, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, संदीप शर्मा, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर.
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)
 
विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल.
 
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)
 
रुतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना.
 
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी)
 
निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आयुष बदोनी.
 
गुजरात टाइटन्स (जी टी)
 
राशिद खान, शुबमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान.
 
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी)
 
अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव.
 
पंजाब किंग्स (PBKS)
 
शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह.
 
मुंबई इंडियंस (एमआई)
 
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या.

Advertisement
Advertisement