स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स अब किस हाल में हैं; तस्वीरों से जानिए
8 महीने से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में फंसी सुनीता विलियम्स पहले के मुकाबले अब काफी कमजोर दिखने लगी हैं

5 जून 2024 को भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स अपने एक और साथी साइंटिस्ट बुच विल्मोर के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंची. सुनीता विलियम्स को 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया था, लेकिन वह वहां 8 महीने से ज्यादा समय से फंसी हुई हैं.
11 सितंबर को सुनीता और बुच ने दुनिया की पहली स्पेस प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान सुनीता ने स्पेस में रहने के दौरान होने वाली समस्याओं का भी जिक्र किया था. सुनीता और बुच को ISS ले जाने वाला बोइंग स्पेसक्राफ्ट 7 सितंबर को धरती पर वापस लौट आया था, लेकिन इसमें वे दोनों नहीं आ सके.
अब सुनीता विलियम्स और बुच की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें उनका गाल धंसा नजर आ रहा है. दोनों साइंटिस्ट तस्वीरों में बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं. दरअसल, जब कोई एस्ट्रोनॉट धरती पर लौटता है तो उसकी बॉडी में कई तरह के बदलाव होते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण (माइक्रोग्रैविटी) का नहीं होना है.
अंतरिक्ष से धरती पर वापस आने के बाद भी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. उदाहरण के लिए वे दोनों धरती पर चलना भूल सकते हैं. बता दें कि 1 मार्च 2016 को अमरीकी एस्ट्रोनॉट स्कॉट केली और रूसी एस्ट्रोनॉट मिखाइल कॉर्निएंको अंतरिक्ष में 340 दिन बिताकर धरती पर वापस लौटे थे. बाद में स्कॉट केली ने कहा था कि वह स्पेस से लौटे तो धरती पर उन्हें चलने में दिक्कत होती थी.