बिहार के लोक कलाकारों की नजर में कैसी दिखती हैं जनकनंदिनी सीता, देखें तस्वीरें
अगस्त की 7 तारीख को बिहार म्यूजियम के स्थापना दिवस के मौके पर इन कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. ये कलाकार 31 जुलाई से ही बिहार म्यूजियम में रहकर इन कृतियों को तैयार कर रहे थे

मिथिला में पैदा हुई सीता को बिहार वासी अपनी बेटी और बहन माना करते हैं. इसलिए जब बिहार के लोक कलाकार अपनी अपनी निगाह से सीता की अलग-अलग छवियां गढ़ते हैं तो उसे देखने का आकर्षण सहज ही होता है. ये छवियां बुधवार सात अगस्त को बिहार म्यूजियम में एक साथ दिखीं, जब बिहार की लोक कलाएं मिथिला पेंटिंग, टिकुली पेंटिंग, सुजनी पेंटिंग, एप्लिक/कशीदाकारी और मंजूषा के कलाकारों ने अपनी अपनी निगाह से सीता को अपने अपने कैनवास पर उतारा.
इन कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार को बिहार म्यूजियम के स्थापना दिवस के मौके पर हुआ. ये कलाकार 31 जुलाई से ही बिहार म्यूजियम में रहकर इन कृतियों को तैयार कर रहे थे. इन कृतियों को तैयार करने में पांच कलाकार पद्मश्री से सम्मानित थे, इनके अलावा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय अवार्ड पाने वाले कलाकारों ने भी इसमें भागीदारी की. कुल तीस कलाकारों की कृतियों में से चुनिंदा कृतियों को आप इस फोटो गैलरी में देख सकते हैं. (जनकनंदिनी सीता की तस्वीर का एक स्क्रीनशॉट)
