राजस्थान: अडानी कंपनी से पुरखों की जमीन के लिए भिड़े जैसलमेर के लोग

थार में सर्दी की आमद हो चुकी है लेकिन जैसलमेर जिले का बसिया क्षेत्र इन दिनों उबाल पर है. यहां प्रस्तावित अदाणी कंपनी के सोलर प्लांट के विरोध में बइया, गाले की बस्ती और मगरा गांव के लोग एक पखवाड़े से धरने पर हैं. कहानी में नया मोड़ उस वक्त आया जब बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र के विधायक रवींद्र सिंह भाटी आंदोलनकारियों के साथ आ डटे. एक तबके का मानना है कि भाटी यहां अपनी राजनैतिक जमीन बनाने को ऐसा कर रहे हैं. अदाणी कंपनी को लगता है कि विरोध बेवजह का है. लेकिन इस क्षेत्र के लोग इस प्रदर्शन को अपने पूर्वजों द्वारा छोड़े गए ओरण को बचाने की लड़ाई बताते हैं. क्या है ये ओरण? और अडाणी कंपनी यहां क्या करने जा रही है, जिसका विरोध हो रहा है?
Read more!

LATEST VIDEOS