ग्राउंड रिपोर्ट: अग्निपथ योजना ने शेखावटी में सैनिक भर्ती का क्रेज कम किया?
UPDATED: Jun 12, 2024 12:20 IST
राजस्थान के शेखावाटी को शहीदों की धरती कहा जाता है. सीकर, झुंझुनू और चूरू जिले के लोगों का कहना है कि यहां से 80 हजार जवान सरहद की सुरक्षा में लगे हुए हैं. इस इलाके में करीब 1 लाख 20 हजार पूर्व सैनिक हैं. लेकिन अग्निपथ योजना लागू होने के बाद इस इलाके में सैनिक भर्ती को लेकर युवाओं के रुझान में अंतर देखा गया है. कोचिंग संचालकों से लेकर पूर्व सैनिक इस योजना में सुधार की मांग कर रहे हैं.
Read more!
More videos from स्टेट