बजट 2025: 12 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं; क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ?

इनकम टैक्स में छूट के अलावा बजट में चुनाव से पहले सरकार ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना 8वां बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि 12 लाख तक इनकम वाले लोगों को टैक्स नहीं देना होगा. 

अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में ये भी कहा है कि नया इनकम टैक्स बिल मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा. इसके अलावा बजट 2025 का पूरा फोकस चुनावी राज्य बिहार पर रहा है. 

चुनाव से पहले सरकार ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. अब इनकम टैक्स में बदलाव से लेकर सभी बड़े ऐलान के बारे में जानते हैं…

इनकम टैक्स में क्या हुआ बड़ा बदलाव?

  • अब सालाना 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे. सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है.
  • वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाती है. साथ ही ये भी कहा कि TDS-TCS में कमी की जाएगी.
  • इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा. इसमें डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म का जिक्र सही से किया जाएगा. 
  • इसके साथ ही केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया है.

नई टैक्स स्लैब अब कुछ इस तरह से हैं…

  • 0 से 4 लाख रुपया- Nil 
  • 4 से 8 लाख रुपया- 5 प्रतिशत 
  • 8 से 12 लाख रुपया- 10 प्रतिशत 
  • 12 से 16 लाख रुपया- 15 प्रतिशत 
  • 16 से 20 लाख रुपया- 20 प्रतिशत 
  • 20 से 24 लाख रुपया- 25 प्रतिशत 
  • 24 लाख से ज्यादा- 30 प्रतिशत

केंद्र सरकार ने बिहार के लिए कौन से बड़े ऐलान किए…

1. फूड इंस्टीट्यूट: बिहार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना करने का ऐलान किया गया है. इससे इलाके में फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा मिलने की बात कही गई है.

2. IIT का विस्तार: वित्त मंत्री ने राज्य में मौजूदा IIT का विस्तार करने की घोषणा भी की. साथ ही राज्य में मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान भी किया. इससे मखाना उगाने वाले छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा.

3. नए एयरपोर्ट: बिहार में 3 नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट भी बनाने की बात कही गई है. इसके अलावा उड़ान स्कीम के तहत अगले 10 साल में नये 120 एयरपोर्ट बनाए जाएंगे.

4. मिथिला क्षेत्र में सिंचाई के लिए नया प्लान: वित्त मंत्री ने कहा कि है कि सरकार ने सिंचाई को लेकर नया प्लान तैयार किया है. मिथलांचल रीजन के लिए सिंचाई स्कीम का ऐलान किया गया है. इस फैसले से किसानों को फायदा होगा. 

5. कोसी कनाल के लिए मदद: वित्त मंत्री ने बताया कि वेस्टर्न कोसी कनाल प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद की जाएगी. ताकी कोसी कनाल से 50 हजार हेक्टेयर की सिंचाई होगी. 

 बजट 2025 के बाद क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ?

  • LED TV और Smart TV महंगे होंगे.
  • मोबाइल फोन सस्ते होंगे.
  • इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी सस्ती होंगी.
  • कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी.
  • भारत में बने कपड़े होंगे सस्ते.

बजट 2025 में किसानों, महिला, बुजुर्गों को क्या मिला?

कैंसर मरीज को क्या मिला: सरकार ने बजट में कैंसर की दवाएं सस्ती करने का ऐलान किया. अगले 3 साल में देश के सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. अगले फाइनेंशियल ईयर में ही ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे. 

महिलाएं के लिए 2 ऐलान: पहली बार उद्यमी को 2 करोड़ का टर्म लोन और साथ ही SC -ST की MSME महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना लागू किया जाएगा. 

बुजुर्गों के लिए: बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट डबल की गई है. सीनियर सिटिजंस के लिए टैक्स छूट दोगुनी, 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया गया है. 

सामान्य मरीजों के लिए: 36 जीवन रक्षक दवाएं पूरी तरह से टैक्स फ्री की गई है. साथ ही देश में 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% घटाई जाएगी और 13 मरीज सहायता कार्यक्रम बेसिक कस्टम ड्यूटी से बाहर रखा जाएगा. 

किसानों के लिए: किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया जाएगा. इसके अलावा किसानों के लिए ये बड़े ऐलान हुए...

  • देश में पीएम धन-धान्य कृषि योजना शुरू होगी.
  • 100 जिलों को फायदा होगा.
  • डेयरी और मछली पालन के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन.
  • समुद्री उत्पाद सस्ते होंगे, कस्टम ड्यूटी 30% से घटाकर 5% की गई.
  • अंडमान, निकोबार और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को बढ़ावा मिलेगा.
  • कपास उत्पादन के लिए 5 साल की कार्ययोजना। प्रोडक्शन- मार्केटिंग पर फोकस.
  • असम के नामरूप में नया यूरिया प्लांट लगेगा.

युवाओं के लिए 11 ऐलान: मेडिकल सीटें अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी. स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड बनेगा.
इसके अलावा 500 करोड़ रुपए से 3 Ai (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे. साथ ही युवाओं के लिए बजट में ये बड़े ऐलान भी हुए हैं..

  • मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी.
  • देश में 23 IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी.
  • मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी.
  • पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10 हजार नई फेलोशिप दी जाएगी.
  • देश में ज्ञान भारत मिशन शुरू होगा, 1 करोड़ मैनुस्क्रिप्ट का डिजिटलाइजेश होगा.
     

दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी ये इंडेप्थ डेटा स्टोरी जरूर पढ़ें

1. दिल्ली विधानसभा चुनाव : सिर्फ 6% वोट घटे तो कैसे खतरे में आ जाएगी AAP सरकार?

​ दिल्ली चुनाव डेटा स्टोरी ​

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में दूसरी बार सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इसमें AAP को 53.57% वोट शेयर के साथ 62 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के मुकाबले 2020 में AAP का वोट शेयर करीब 0.73% घटा और 5 सीटों का नुकसान भी हुआ. इस बार 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ रहे हैं. पूरी स्टोरी यहां क्लिक कर पढें

2. दिल्ली चुनाव : आंकड़ों में AAP को बीजेपी पर बढ़त, लेकिन नैरेटिव में कांटे की टक्कर!

​​​​​​दिल्ली डेटा स्टोरी

 दिल्ली में जिस 'शीशमहल' (आजकल सीएम हाउस को यही कहा जा रहा है) पर कब्जा जमाने के लिए जिन दो मुख्य पार्टियों में रस्साकशी चल रही है, वे हैं - आम आदमी पार्टी यानी आप और बीजेपी. तीसरी प्रमुख पार्टी कांग्रेस भी विधानसभा के इस चुनावी अखाड़े में अपना पूरा दमखम ठोक रही है, हालांकि इस रस्साकशी के खेल में उसे फिलहाल सत्ता का दावेदार तो नहीं ही माना जा रहा. हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि नतीजों में उसका कोई योगदान नहीं होगा. पूरी स्टोरी यहां क्लिक कर पढ़े.

Read more!