इंडिया टुडे - Woman Summit & Awards : शक्ति, साहस और सफलता का उत्सव

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 26 अक्टूबर को "इंडिया टुडे : Woman Summit & Awards” का आयोजन किया जा रहा है

इंडिया टुडे - Woman Summit & Awards में शामिल होने वाले मेहमान
इंडिया टुडे - Woman Summit & Awards में शामिल होने वाले मेहमान

राजस्थान में होने जा रहा है "इंडिया टुडे Woman Summit & Awards". शिक्षा, खेल, प्रशासन और कारोबार समेत सभी क्षेत्रों में आधी आबादी की कितनी है हिस्सेदारी ? राजस्थान की सबसे प्रभावशाली महिलाओं से बातचीत में विमर्श के कई सिरे खुलेंगे. समझेंगे उनसे कि अभी सशक्तिकरण की राह में क्या और कितनी चुनौतियां हैं? समस्या से ज़्यादा ध्यान देंगे समाधान पर. साथ ही इंडिया टुडे हिंदी के मंच से उन महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित जिन्होंने अपने क्षेत्र में ना सिर्फ़ असरदार काम करके दिखाया, बल्कि आने वाली अनगिनत महिलाओं के लिए अवसर और उम्मीद के दरवाज़े खोले. ये है शक्ति, साहस और सफलता का उत्सव. कार्यक्रम होगा 26 अक्तूबर, 2023, दिन गुरूवार. जगह होगी राजस्थान के जयपुर का 'क्लार्क्स आमेर होटल'. 

इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से होगी. इंडिया टुडे हिंदी और दी लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी मंच पर दीप जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे. इसके बातचीत के सत्र शुरू होंगे.  राजस्थान की मिट्टी मुश्किल हालातों की मिट्टी मानी जाती है. लेकिन यहीं की मिट्टी से एक लोक कहावत उपजी है कि पानी जितना गहरा होगा, इंसान से इंसान का रिश्ता उतना पक्का होगा. इस गहरे पानी की ज़मीन पर सरकारी योजनाओं समेत सभी लाभ अंतिम जन तक पहुंचाना कितना मुश्किल है, जानेंगे राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा से. राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा को इनकी कार्यशैली और इनकी जीवटता के लिए जाना जाता है.

मुख्य सचिव के उद्घाटन भाषण के बाद कार्यक्रम के अगले सेशन में बात होगी शिक्षा की. शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और करियर में शिक्षा के योगदान पर बात होगी राजस्थान की दो बेहद महत्वपूर्ण शख्सियतों से. मंच पर होंगी वनस्थली विद्यापीठ की वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर इना शास्त्री और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट भूमिका शर्मा. इन दोनों से इनके शैक्षिक सफ़र और करियर के उतार चढ़ाव पर बात करेंगे सौरभ द्विवेदी. इसके बाद अगले सेशन में उद्यमशीलता की राजस्थान में परख करने के लिए बातचीत होगी न्यूवर्ल्ड स्पिरिट्स की एमडी पूनम चंदेल और एपेक्स हॉस्पिटल की निदेशक डॉक्टर शीनू झावर से.  

ज़्यादा समय नहीं गुजरा जब खेलों में पसीना बहाती और मेडल लेकर देश का नाम रौशन करती महिलाओं को खेल के क्षेत्र में देखना बहुत आम नहीं था. खेल को शारीरिक शक्ति के नज़रिए से देखने का अभ्यास समाज में बहुत पुराना है. शायद यही वजह रही कि खेल के क्षेत्र में महिलाओं की उपस्थिति को लम्बे समय तक बहुत तवज्जो नहीं मिली. लेकिन पसीना बहकर मिट्टी में मिलता है तो कामयाबी की उपज में कोई फ़र्क नहीं पड़ता, वो पसीना चाहे पुरुष का हो या किसी महिला का, समाज को ये समझने में काफ़ी समय लगा. पुरानी लीक से हटकर खेल के क्षेत्र में कामयाबी का परचम बुलंद कर रही महिलाओं पर बात करने के लिए मंच पर होंगी जानी मानी स्क्वॉश प्लेयर सुरभि मिश्रा और अपने खेल से राजस्थान को नई पहचान दिलाने वालीं ड्रेसाज राइडर दिव्यकृति सिंह. इनसे बात करेंगी इंडिया टुडे हिंदी की सीनियर एसोसिएट एडिटर प्रतीक्षा. 

कार्यक्रम का अगला सेशन होगा महिलाओं के सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने पर. ऐसे क्षेत्र में मुक़ाम हासिल करना जिसमें पुरुष समाज का बोलबाला रहा हो, बहुत आसान नहीं है. एक सदी पहले अगर कहा जाता कि सुरक्षा की ज़िम्मेदारी महिला को दी जा सकती है तो शायद ही किसी को भरोसा होता. लेकिन आज वर्दी पहने महिलाएं सुरक्षा के क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं. राजस्थान वीरांगना हाड़ी रानी के अद्भुत और अनूठे बलिदान की धरती है. वह वीरांगना हाड़ी रानी जिनके नाम पर राजस्थान पुलिस में अलग से महिला बटालियन बनाई गई. उन वीरांगनाओं की नई पीढ़ी वर्दी में सीमा पर भी तैनात है और राज्य के भीतर भी जनता को सुरक्षित रखने का काम कर रही है. राजस्थान में वर्दी पहनी इन महिला अधिकारियों की मिसाल बड़ी शान और बड़े अदब से दी जाती है. सुरक्षा में महिलाओं की भागीदारी पर बात करने के लिए इस सेशन में मंच पर होंगी इंडियन आर्मी की पूर्व मेजर सविता सिंह, जयपुर की आइजी विजिलेंस आइपीएस परमज्योति और एडीजी, पुलिस हाउसिंग, आइपीएस बिनीता ठाकुर. इस सेशन के मेहमानों से बात करेंगे सौरभ द्विवेदी. 

कार्यक्रम के अगले सेशन में बात होगी व्यक्तित्व निर्माण की. जहां भी निर्माण की बात होती है, महिला शक्ति की बात सबसे पहले होती है. एक परिवार हो, समाज हो, देश हो या दुनिया…निर्माण महिलाओं की मूलभूत शक्तियों में से एक है. कैसे एक महिला तमाम किरदारों में रहते हुए भी एक ऐसे रचनाकार की रचना करने में अहम भूमिका निभाती है, जिसने राजस्थान को देश ही नहीं दुनिया भर में एक अलग पहचान दिलवाई. इस सेशन में दुनिया भर में मशहूर कवि, लेखक और एक्टर शैलेश लोढ़ा बताएंगे कि उनके इस रचनात्मक सफ़र में महिलाओं की क्या, कैसी और कितनी भूमिका रही. 

राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र कार्यक्रम के समापन समारोह में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराएंगे. साथ ही इंडिया टुडे की तरफ से राजस्थान की उन प्रभावशाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में राजस्थान की महिलाओं की अलग पहचान दिलाई. 

सम्मानित होने वाली महिलाओं के नाम और किस क्षेत्र में उन्हें सम्मानित किया जा रहा है – 

1. दिव्यकृति सिंह (खेल) 
2. नीरू यादव (ग्रामीण विकास) 
3. बसुंधरा चौहान (बहादुरी) 
4. तारा अहलूवालिया (समाज सेवा) 
5. मोनिका जांगिड़ (दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य) 
6. संतोष देवी (खेती) 
7. प्रीति चंद्रा (प्रशासनिक सेवा) 
8. अनीता पालीवाल (पर्यावरण) 
9. डॉ. कृति भारती (बाल विवाह रोकथाम) 
10. डॉ. मेवा भारती (श्रमिक महिला अधिकार) 
 
कार्यक्रम का समापन भाषण राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के भाषण के साथ होगा. धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम की समाप्ति होगी.  

Read more!