उत्तराखंडियों के लिए होली में नरेंद्र सिंह नेगी ने गाया, पिचकारी छरारारा, कैन मारी तरारारा...
होली ऐगे शीर्षक से रिलीज किए गए इस गाने के बोल सुनकर होली का खुमार खुद-ब-खुद चढ़ जाएगा.

उत्तराखंड के चर्चित लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने चाहने वालों के लिए होली गीत का वीडियो यूट्यूब में लांच किया. होली ऐगे शीर्षक से रिलीज किए गए इस गाने के बोल सुनकर होली का खुमार खुद-ब-खुद चढ़ जाएगा. एक और बात जो इस वीडियो में खास है. वह यह कि इस बार नरेंद्र सिंह नेगी की आवाज के साथ होली का रंग भी वीडियो में दिखेगा यानी वीडियो का पिक्चराइजेशन भी कमाल का किया गया.
इस गीत की चर्चा इसलिए भी खूब हो रही है क्योंकि पिछले साल दिल के दौरे की बीमारी के उनका ये पहला वीडियो है जो रिलीज किया गया है. बीमारी से उबरने के बाद दूर-दराज बैठे उनके फैंस उन्हें वीडियो में पहली बार सुन सकेंगे. अभी तक नेगी दा कवि सम्मेलनों और मंचों पर शिरकत कर रहे थे.
लेकिन बीमारी के बाद यूट्यूब पर उनका पहला वीडियो लॉन्च हुआ है. जन जन की आवाज बन चुके और कांग्रेस-बीजेपी के घोटालों को गीत के माध्यम से उजागर करने वाले नेगी की आवाज सुनने के लिए लोग आतुर रहते हैं.
सब जानते हैं कि 2007 में नरेंद्र सिंह नेगी के गीत 'नौछमी नारैणा' ने नारायण दत्त तिवारी को मुख्यमंत्री की सीट से नीचे गिरा दिया था. फिर 'अब कतगा खैल्यू' सीडी निकालकर 2012 के चुनाव में बीजेपी की हार सुनिश्चित कर दी थी.
उत्तराखंड में नरेंद्र सिंह नेगी सर्वश्रेष्ठ गीतकार माने जाते हैं. उनकी हर एक रचना उत्तराखंड के लोक संगीत और लोक कला के इतिहास में अमर हो गई है. वे हर विषय पर दर्जनों गीत रच चुके हैं.
इस होली गीत को नरेंद्र सिंह नेगी के पुत्र कविलास नेगी ने निर्देशित किया है. कविलास 'देरादूण वाला हूं' गीत से चर्चा में आये थे. नरेंद्र सिंह नेगी बताते हैं, "कविलास और 'पहाड़ी दगड़्या प्रोडक्शन' ने इस होली गीत की परिकल्पना की." इस गीत को गोपेश्वर के शानदार पुराने नक्काशी वाले पहाड़ी घरों और गोपीनाथ मंदिर में फिल्माया गया है.