संपर्क-सूत्रः मुंबई की बेस्ट है श्रेष्ठ
बेस्ट (तब बॉम्बे इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ऐंड ट्रामवेज, आज बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ऐंड ट्रांसपोर्ट) की स्थापना 1905 में हुई और इसने पहली बस सेवा 1926 में शुरू की.

बेस्टः स्थापनाः 1905
अब भी बेस्ट बेस्ट के पास सिंगल और डबल डेकर बसों का बड़ा बेड़ा है
शुरुआत
बेस्ट (तब बॉक्वबे इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ऐंड ट्रामवेज, आज बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ऐंड ट्रांसपोर्ट) की स्थापना 1905 में हुई और इसने पहली बस सेवा 1926 में शुरू की. पहले इसकी सेवाएं दक्षिणी मुंबई तक सीमित थीं लेकिन 1934 में इसका विस्तार कर दिया गया.
इसकी मांग इतनी ज्यादा थी कि बेस्ट को डबल डेकर बस सेवा शुरू करनी पड़ी. इसने 1905 में बिजली उत्पादन भी शुरू कर दिया और 1921 में सार्वजनिक आपूर्तिकर्ता बन गया. ऐसा 1926 तक जारी रहा, उसके बाद टाटा इलेक्ट्रिक कंपनी ने बिजली देनी शुरू कर दी. बेस्ट को 1947 में बृहन्मुंबई नगर निगम ने अपने अधीन कर लिया.
हमेशा चालू
बेस्ट चूंकि स्थानीय स्रोत से बिजली लेता है इसलिए राष्ट्रीय ग्रिड फेल हो जाने के बाद भी यहां बिजली नहीं जाती. आपातकालीन स्थितियों में परिवहन मुहैया कराने में बेस्ट ने बड़ी भूमिका निभाई है. मॉनसून में शहर में बाढ़ आई हो तब भी बेस्ट की सेवाएं जारी रहती हैं. इसकी बसों के चलते शहर की स्थानीय रेल पर भार कम हुआ है.
संकटग्रस्त वर्तमान
कुल 1,175 करोड़ रु. के कर्ज के साथ बेस्ट वित्तीय संकट से जूझ रहा है. समय पर वेतन न मिलने से इसके 42,000 कर्मचारी हताश हैं. कमेटी के चेयरमैन अनिल कोकिल कहते हैं कि घाटे से जूझना उनकी पहली प्राथमिकता है. वे कहते हैं, ''मैंने वेतन में देरी वाले मुद्दे को भी गंभीरता से लिया है. इसका समाधान निकालने की हम कोशिश कर रहे हैं."
जरूरत का ध्यान
- बेस्ट की बसों में रोजाना 45 लाख लोग यात्रा करते हैं
- जो बिजली कंपनियां इसके अधीन हैं, उनसे रोजाना 10 लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित होते हैं
- बेस्ट के खाते में कई रिकॉर्ड हैः पहला परिवहन संचालन, डबल डेकर बसें चलाईं और निजी कंपनियों से बिजली खरीदी